3 WWE Superstars जो Bloodline के 'आतंक' से बचने के लिए Cody Rhodes और Randy Orton का साथ दे सकते हैं

WWE
जानिए कौन-कौन WWE स्टार्स साथ निभा सकते हैं? (Photo: WWE.com)

Superstars Can Join Cody Rhodes and Randy Orton: WWE Smackdown में इस हफ्ते द ब्लडलाइन ने कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और रैंडी ऑर्टन के ऊपर खूब कहर ढाया। कोडी और ऑर्टन ने वापसी करनी चाही लेकिन नंबर्स गेम भारी पड़ गया। जेकब फाटू की ताकत के सामने भी ये दोनों फेल नज़र आए।

Ad

SummerSlam 2024 अब काफी नजदीक है और धीरे-धीरे ब्लडलाइन काफी मजूबत फैक्शन होता जा रहा है। ऐसे में एक या दो स्टार्स का मिलकर इस ग्रुप का सामना करना बहुत मुश्किल होगा। इस आर्टिकल में हम उन तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जो Bloodline से बचने के लिए कोडी और रैंडी का साथ दे सकते हैं।

#3 क्या WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस दोबारा राइवलरी में शामिल होंगे?

Ad

Money in the Bank में कोडी रोड्स, केविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन को द ब्लडलाइन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस हफ्ते केविन शो में नज़र नहीं आए। ओवेंस की लंबे समय से ब्लडलाइन के साथ राइवलरी चल रही है। अब फैंस भी बोर हो चुके हैं। वैसे इस हफ्ते लगा था कि ऑर्टन और कोडी का साथ देने वो आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

अभी के हिसाब से लग रहा है कि ब्लडलाइन और बेबीफेस स्टार्स की स्टोरीलाइन कायम रहेगी। ऐसे में अगले हफ्ते ओवेंस एंट्री कर दोबारा कोडी और रैंडी का साथ दे सकते हैं। कोडी और रैंडी के ऊपर इस हफ्ते खतरनाक हमला ब्लडलाइन द्वारा किया गया है। दोनों अगले हफ्ते बदले के मूड से शो में उतरेंगे। हो सकता है कि केविन एक फिर से इनका साथ देने के लिए नज़र आएं।

#2 क्या WWE रिंग में जिमी उसो की होगी वापसी?

Ad

WrestleMania XL के बाद ब्लू ब्रांड के पहले एपिसोड में अंतिम बार जिमी उसो नज़र आए थे। सोलो सिकोआ ने टामा टोंगा के साथ मिलकर उनके ऊपर अटैक कर ब्लडलाइन से बाहर कर दिया था। पिछले कुछ हफ्तों से उनकी वापसी की अटकलें भी चल रही हैं। कहा जा रहा है कि वो वापस आकर सिकोआ से अपना बदला लेंगे।

अगले हफ्ते Smackdown में वापसी कर कोडी रोड्स और रैंडी ऑर्टन का साथ जिमी उसो दे सकते हैं। SummerSlam 2024 में इसके बाद उनका नई ब्लडलाइन के किसी सदस्य के साथ मुकाबला भी हो सकता है। वैसे देखा जाए तो उनकी वापसी के लिए ये परफेक्ट मौका है। इस समय फैंस का जबदस्त समर्थन भी उन्हें मिलेगा। वैसे सभी को लग रहा था कि जिमी Money in the Bank में वापसी कर फैंस को बड़ा सरप्राइज देंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

#1 क्या जे उसो करेंगे WWE Smackdown में एंट्री?

Ad

जे उसो का इस लिस्ट में नाम देखकर आप चौंक गए होंगे लेकिन कोडी और रैंडी का साथ वो भी दे सकते हैं। ऐसा पहले फैंस कई बार देख चुके हैं। कहा जा रहा है कि आगे जाकर रोमन की ब्लडलाइन और सोलो की नई ब्लडलाइन की टक्कर देखने को मिल सकती है। ऐसा हुआ तो फिर द उसोज़ और रेंस का रीयूनियन होगा।

WWE के पास अब शायद रेड ब्रांड में जे उसो के लिए तगड़ी बुकिंग नहींं है। मेंस Money in the Bank लैडर मैच जीतने के वो प्रबल दावेदार माने जा रहे थे लेकिन ये नहीं हो पाया। अगर वो रैंडी और केविन का साथ देने के लिए ब्लू ब्रांड में जाते हैं तो इससे आगे कुछ नई स्टोरीलाइन्स भी सामने आ सकती हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications