CM Punk: WWE Survivor Series 2023 से पूर्व खबरें सामने आ रही थीं कि सीएम पंक (CM Punk) इस इवेंट में रिटर्न कर सकते हैं, जो पूरी तरह सच साबित हुई हैं। मेन इवेंट में हुए मेंस WarGames मैच के बाद पंक का आइकॉनिक थीम सॉन्ग बजा, जिसे सुनकर एरीना में मौजूद 17 हजार से अधिक लोग खुशी से झूम उठे थे।सीएम पंक ने करीब 10 सालों के बाद WWE में कोई अपीयरेंस दिया है। ऐसे में सवाल उठते हैं कि रिटर्न के बाद उनकी स्टोरीलाइन किस सुपरस्टार के साथ शुरू हो सकती है। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो CM Punk की वापसी के बाद उनके पहले दुश्मन बन सकते हैं।#)WWE में वापसी के बाद वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन Seth Rollins को चैलेंज कर सकते हैं CM Punkसैथ रॉलिंस पिछले करीब 6 महीनों से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने हुए हैं। कई टॉप सुपरस्टार्स उन्हें हराने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन अभी तक सबकी कोशिश नाकाम रही है। उनकी CM Punk के साथ रियल लाइफ दुश्मनी किसी से छुपी नहीं है। रॉलिंस खुलेआम स्वीकार कर चुके हैं कि पंक ने उन्हें करियर के शुरुआती दौर में मदद की थी, लेकिन अब उनके संबंध अच्छे नहीं हैं।WWE Survivor Series के ऑफ-एयर होने के बाद एक वीडियो सामने आई जिसमें रॉलिंस को बहुत गुस्से में देखा जा रहा है, जो पंक को गलत इशारे कर रहे थे। ऐसा माना जा रहा है कि इस सैगमेंट के जरिए सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप स्टोरीलाइन की नींव रखी जा चुकी है। खैर ये तो समय ही बताएगा कि WWE इस स्टोरीलाइन को बुक करती है या नहीं।#)WWE में डॉमिनिक मिस्टीरियो बन सकते हैं सीएम पंक के दुश्मन View this post on Instagram Instagram Postडॉमिनिक मिस्टीरियो, द जजमेंट डे के साथ आने के बाद WWE में एक बड़े हील सुपरस्टार के रूप में उभर कर सामने आए हैं। डॉमिनिक को इस समय कंपनी में सबसे ज्यादा नापसंद किए जाने वाले रेसलर की संज्ञा देना भी गलत नहीं होगा क्योंकि उनके हर एक अपीयरेंस को क्राउड जबरदस्त तरीके से बू करता हुआ दिखाई देता है।डॉमिनिक जैसे हील के खिलाफ जाकर CM Punk अच्छा रिएक्शन हासिल करते हुए तुरंत रोस्टर पर अपनी छाप छोड़ सकते हैं। डॉमिनिक चाहे इस समय NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन हैं, इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि NXT की तुलना में उन्हें मेन रोस्टर पर हार से कम नुकसान झेलना पड़ेगा। चूंकि द जजमेंट डे अभी उनके साथ है, इसलिए पंक के खिलाफ हार से उबरना उनके लिए ज्यादा मुश्किल नहीं होगा।#)WWE में शिंस्के नाकामुरा को है एक टॉप अपोनेंट की तलाश View this post on Instagram Instagram PostWWE में कुछ समय पहले शिंस्के नाकामुरा को सैथ रॉलिंस के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल किया गया था। नाकामुरा को चाहे हार मिली, लेकिन रॉलिंस के खिलाफ स्टोरीलाइन ने उनके कैरेक्टर को हाइप करने में अहम भूमिका निभाई थी। वो उसके बाद एक-एक कर अल्फा अकादमी के मेंबर्स को मात दे चुके हैं।इस दौरान वो अपने प्रोमोज़ के दौरान एक रहस्यमयी रेसलर को ललकारते आए हैं। काफी लोगों का मानना है कि वो रहस्यमयी अपोनेंट कोई और नहीं बल्कि CM Punk हो सकते हैं। नाकामुरा को भी एक टॉप अपोनेंट की तलाश है और पंक के खिलाफ उनकी फिउड असल में धमाकेदार रह सकती है।