लगभग पिछले 20 सालों से रैंडी ऑर्टन WWE के लिए काम कर रहे हैं। अबतक उनके कंपनी में कई अच्छे दोस्त बने हैं जबकि कुछ को उनके काम करने का तरीका पसंद नहीं आता है। हर मशहूर रेसलर कि तरह ऑर्टन को भी अपने साथी सुपरस्टार्स द्वारा की गई आलोचना को सहना पड़ा है।यह भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स- 12 अक्टूबर 2020इस आर्टिकल में ऐसे ही 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जानेंगे जिन्होंने रैंडी ऑर्टन के बारे में भला बुरा कहा।#3 एमी वेबर ने WWE को छोड़ने की वजह रैंडी ऑर्टन को बताई The truth finally revealed about why I left @wwe #Wrestling #wwe #truth #shoot #heel https://t.co/CszJpZVkWG— Amy Weber (@TherealAmyWeber) April 13, 2020वो एक समय पर WWE के लिए काम करती थीं। रैंडी ऑर्टन के कारण एमी वेबर ने WWE को छोड़ा था। ऐसा वेबर ने खुद ऐसा इस साल फैंस को बताया। जब वेबर अपने साथी रेसलर्स के साथ अलास्का के लिए फ्लाइट में जा रही थीं तब ऑर्टन ने उनकी चेयर पर जोर से हमला किया जिसकी वजह से वो नीचे गिर गयीं। वेबर के अनुसार ऑर्टन ने ऐसा उन्हें सबक सिखाने के लिए किया था।यह भी पढ़ें- WWE Draft, Part-2: Raw और SmackDown में जाने वाले सुपरस्टार्स की लिस्टउन्होंने ये भी कहा कि उसी रात को WWE हॉल ऑफ़ फेमर ऐज ने वेबर के ऊपर अपनी ड्रिंक्स फेंक दी थी। जब वो अलास्का पहुंची तब उन्होंने WWE को छोड़ दिया क्योंकि वह ऐसी जगह काम नहीं करना चाहती थीं जहा पर उनकी इज़्ज़त कोई नहीं करता हो।Team Randy Orton any day of the week! Using 2 legends to get more views on youtube and to get people talking about you that's to low— Pereira2001 (@F_Pereira01) April 13, 2020