WWE performers romance is a dream: WWE में काम करने वाले रेसलर्स रिंग में जबरदस्त परफॉर्म करते हैं। उनके काम से फैंस को एंटरटेनमेंट प्राप्त होता है। ऐसे कई रेसलर्स हैं जो एक कपल हैं और रेसलिंग करते हैं। वहीं कुछ रंबल मैच में चोटिल हुए रोमन रेंस (Roman Reigns) की तरह भी हैं, जहां पर पति और पत्नी में से सिर्फ एक ही मेंबर रेसलिंग करता है। रिंग में एक्शन करते हुए बेहद खतरनाक रूप दिखाने वाले यह रेसलर्स बेहद अच्छे दिल के मालिक होते हैं। अब वेलेंटाइन डे से पहले आइए जानते हैं कि कौन हैं वह तीन सुपरस्टार्स जिनके रोमांस की कहानी किसी सपने से कम नहीं है।
#3 WWE विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रैटन और लुडविग काइजर बेहद शानदार तरीके से मिले थे
टिफनी स्ट्रैटन और लुडविग काइजर को साथ देखकर फैंस खुशी से झूम उठे थे। टिफनी ने Raw Netflix डेब्यू एपिसोड से पहले हुए रेड कार्पेट के दौरान एक पत्रकार को बताया कि वह दोनों कैसे साथ आए थे। विमेंस चैंपियन ने बताया कि दोनों ने परफॉर्मेंस सेंटर में मुलाकात की थी, लेकिन तब दोनों के बीच कुछ भी रोमांटिक नहीं हुआ था। उन्होंने बताया कि एक दिन उनकी छुट्टी थी और उनके जन्मदिन का वीकेंड था। इस दौरान उन्होंने देखा कि लुडविग अपने इम्पीरियम के मेंबर्स के साथ एक जगह पर बैठे हैं। वह वहां पर गईं और काइजर ने रॉक, पेपर, सीजर गेम खेला जिसमें हारने वाले को किसी को डेट के लिए पूछना होगा। लुडविग वह मुकाबला हार गए, और उन्होंने टिफनी को डेट के लिए पूछा। उसके बाद से दोनों साथ हैं। फैंस इन दोनों को काफी पसंद करते हैं।
#2 WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच की लव स्टोरी बेहद खास है
सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच एक कपल हैं, और दोनों ही रेसलिंग करते हैं। लुडविग काइजर और टिफनी स्ट्रैटन से अलग इन दोनों के बीच प्यार मेन रोस्टर के दौरान हुआ था। एक बड़ी बात यह है कि भले ही मीडिया इन दोनों के प्यार को लेकर खुलकर बोलता था फिर भी दोनों ने अपने रिश्ते को छुपाकर रखा था। लिंच और रॉलिंस का प्यार तब सबके बीच आ गया था जब WWE के एक वीडियो में दोनों को बैकस्टेज कुछ सेकेंड्स के लिए किस करते हुए दिखाया गया था। इस रिश्ते के बारे में बैकी ने अपनी किताब "द मैन: नॉट योर एवरेज एवरेज गर्ल" में जिक्र किया है। बैकी पिछले साल 27 मई 2024 को हुए Raw एपिसोड के बाद से लेकर इस समय तक WWE टीवी से दूर हैं। यह देखना होगा कि वह कब वापसी करती हैं।
#1 WWE दिग्गज रोमन रेंस और उनकी पत्नी गलिना जोली बेकर की स्टोरी सुनकर आपका प्यार पर विश्वास बढ़ जाएगा
एक कहावत है कि जोड़ियां ऊपर से बनकर आती हैं। यह बात दिग्गज रोमन रेंस और उनकी पत्नी गलिना जोली बेकर के लिए एकदम सच है। रोमन जहां जॉर्जिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में बिज़नेस मैनेजमेंट पढ़ने गए थे, तो गलिना भी वहीं पर थीं। यह दोनों एक ही कोर्स कर रहे थे, और खेलों में रुचि रखते थे। रोमन ने खुद एक वीडियो में बताया है कि वह और उनकी पत्नी 2005 में वेलेंटाइन डे पर पहली बार डेट के लिए गए थे। अब बीस साल बाद जहां रोमन रेंस रिंग में असली ट्राइबल चीफ हैं तो यह कहना गलत नहीं होगा कि असली ट्राइबल क्वीन गलिना जोली बेकर ही कही जा सकती हैं।