3 मौजूदा सुपरस्टार्स जिन्हें WWE में देखते ही विरोधी की हालत खराब हो जाती है

WWE में कुछ लोगों का नजर आना ही खतरनाक होता है (Photos: WWE.com)
WWE में कुछ लोगों का नजर आना ही खतरनाक होता है (Photos: WWE.com)

Dangerous Superstars in WWE: WWE रेसलर्स अपने काम के लिए जाने जाते हैं। वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो इसके साथ ही अपनी लुक के लिए भी चर्चा में हैं। कंपनी में समरस्लैम (SummerSlam 2023) में नजर आए और हारने वाले ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) समेत कई रेसलर्स ऐसे हैं जिनका सिर्फ थीम सॉन्ग बज जाता है तो विरोधी परेशान हो जाते हैं। उनकी फिनिशिंग मूव इतनी ताकतवर है कि कई बार रेसलर्स बचने का रास्ता ढूंढते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही तीन मौजूदा सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जिनको WWE में देखते ही विरोधी की हालत खराब हो जाती है।

#3 जेकब फाटू ने WWE में सबको अपनी मूव और ताकत से हैरान कर रखा है

21 जून 2024 को हुए WWE SmackDown में जबसे जेकब फाटू ने डेब्यू किया है तबसे ही वह विरोधियों के लिए मुश्किल का सबब रहे हैं। यही वजह है कि उनके मूव के आगे खुद असली ट्राइबल चीफ रोमन रेंस भी परेशान नजर आए हैं। ऐसा 16 अगस्त 2024 को हुए SmackDown में हुआ है। हालिया SmackDown एपिसोड में जेकब फाटू और टामा टोंगा मेन इवेंट में टैग टीम मैच के दौरान कोडी रोड्स तथा जिमी उसो पर जीत दर्ज करने में सफल रहे थे। द समोअन वेयरवुल्फ ने अपने मूव से असली द ब्लडलाइन मेंबर जिमी उसो की हालत खराब कर दी थी। पूर्व MLW हैवीवेट चैंपियन की ताकत के सभी मुरीद हैं। ऐसे में जब वह किसी पर अपने समोअन ड्रॉप को हिट करके हमला करते हैं तो उस समय हालत खराब होना तय है।

#2 WWE NXT चैंपियन ओबा फेमी तो द रूलर हैं

ओबा फेमी ने New Year's Evil 2025 में ट्रिपल थ्रेट मैच के दौरान ट्रिक विलियम्स और एडी थॉर्प को हराकर WWE NXT चैंपियनशिप अपने नाम की थी। ओबा ने जबसे NXT ज्वॉइन की है वह तबसे ही किसी को भी सिर्फ अपनी कद काठी से ही डरा देते हैं। वह 273 दिनों के साथ सबसे लंबे समय तक WWE NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन रहे हैं। इस दौरान उन्होंने हर रेसलर को पलक झपकते ही धराशाई कर दिया है। WWE NXT चैंपियन ओबा अपने पॉप-अप फॉलिंग पावरबॉम्ब से किसी भी विरोधी को पल भर में ही कमजोर कर देते हैं।

#1 ब्रॉक लैसनर तो WWE में बड़े से बड़े रेसलर की हालत बिगाड़ देते हैं

youtube-cover

ब्रॉक लैसनर को देखकर किसी भी WWE रेसलर की हालत खराब हो जाती है। यह बात सिर्फ आज के समय में ही नहीं, बल्कि 2002 में भी सच थी जब वह WWE का हिस्सा थे। द बीस्ट इंकार्नेट के F5 को खुद असली ट्राइबल चीफ ने भी महसूस किया है और द मिथ गोल्डबर्ग भी इसके शिकार रहे हैं। ब्रॉक लैसनर ने जब भी मैच लड़ा है तो उन्होंने अपने विरोधी को सुप्लेक्स सिटी का सफर कराया है। इसके बाद किसी भी रेसलर की हिम्मत नहीं होती कि वह पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन के आगे टिक पाए या खड़ा भी हो सके। विवादों के चलते WWE रिंग से दूर चल रहे ब्रॉक की वापसी कब होगी यह देखना होगा।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications