WWE सर्वाइवर सीरीज 2020 पीपीवी का बिल्ड-अप अब समाप्त हो चुका है। इस हफ्ते Raw का एपिसोड धमाकेदार रहने के बाद SmackDown भी कई मायनों में अच्छा साबित हुआ है। टीम Raw और टीम SmackDown के सभी सुपरस्टार्स की लिस्ट सामने आ चुकी है और शो में कई बड़े चैंपियन vs चैंपियन मैच भी देखे जाएंगे।SmackDown में डेनियल ब्रायन की वापसी, ड्रू मैकइंटायर और रोमन रेंस का सर्वाइवर सीरीज मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट और विमेंस टीम SmackDown की आखिरी मेंबर भी सामने आई।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown, 20 नवंबर 2020: शो की अच्छी और बुरी बातेंसुपरस्टार्स ने सर्वाइवर सीरीज 2020 के बिल्ड-अप में कोई कसर नहीं छोड़ी है लेकिन कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स रहे जो इस हफ्ते SmackDown में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 3 सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जो इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स, 20 नवंबर 2020जे उसो को SmackDown में मिली बड़ी हार.@WWEDanielBryan takes down Jey @WWEUsos on #SmackDown! pic.twitter.com/asikaPqyog— WWE (@WWE) November 21, 2020जे उसो अब अपने कज़िन ब्रदर और यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को ट्राइबल चीफ मान चुके हैं और इन दिनों रोमन के साथ जा जुड़े हैं। कुछ हफ्ते पहले उसो ने डेनियल ब्रायन पर अटैक कर उन्हें अधमरा कर दिया था, जिसके कारण पूर्व चैंपियन को स्ट्रेचर पर एरीना से बाहर ले जाना पड़ा।SmackDown में इस हफ्ते ब्रायन की वापसी देखी गई और मेन इवेंट में उनका सामना जे उसो से हुआ, जिसमें उन्हें हार मिली है। पिछले हफ्ते उसो को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ भी हार मिली थी।The Jey Uso has stepped up over the last few months...I’m not sure how long this singles run was or is set to be. But I’ve been enjoying every bit of it. #SmackDown— Scott Fishman (@smFISHMAN) November 21, 2020लगातार 2 मैचों में हार उन्हें रोमन रेंस की कमजोर कड़ी साबित कर रहे हैं। एक तरफ रोमन हेड ऑफ द टेबल और ट्राइबल चीफ बने हुए हैं, दूसरी ओर उनके पार्टनर जे उसो को लगातार मैचों में हर मिलना ना उसो के लिए सही है और ना ही मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन के लिए।ऐसा भी प्रतीत होने लगा है कि ब्रायन, सर्वाइवर सीरीज के बाद रोमन के अगले चैलेंजर बन सकते हैं।ये भी पढ़ें: SmackDown में महामुकाबले के लिए तैयार हुए ड्रू मैकइंटायर और रोमन रेंस