SmackDown का एपिसोड ठीक साबित हुआ। WWE ने काफी सारी बड़ी चीज़ें तय की थी लेकिन फिर भी शो उतना खास नहीं बन पाया। WWE ने SmackDown में कुछ अच्छी चीज़ें तय की थी और इसने फैंस को खुश किया लेकिन कुछ निराशाजनक चीज़ें भी देखने को मिली। शो की शुरुआत न्यू डे और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स की बड़ी जीत से हुई।
इसके बाद सर्वाइवर सीरीज के लिए SmackDown के बचे हुए सदस्यों की घोषणा हुई। साथ ही एक क्वालीफायर मैच देखने को मिला। रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर का जबरदस्त सैगमेंट देखने को मिला जहां दोनों सुपरस्टार्स ने मैच को आधिकारिक बनाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। मर्फी और सैथ की दुश्मनी का भी सही अंत देखने को मिला।
ये भी पढ़ें:- SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस ने की अपने दुश्मन की बेइज्जती, WWE दिग्गज की चौंकाने वाली हार
डेनियल ब्रायन ने कुछ समय बाद वापसी की और आते ही जे उसो को पराजित किया। इन सब चीज़ों से साफ पता चलता है कि SmackDown का एपिसोड कुछ अच्छी चीज़ों से भरा हुआ था। इसके बावजूद कुछ चीज़ों ने जरूर ही निराश किया है। हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। इसलिए हम SmackDown के एपिसोड की भी अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करेंगे।
1- अच्छी बात: SmackDown में मर्फी को अपने करियर की सबसे बड़ी जीत मिलना
WWE द्वारा SmackDown के एपिसोड में पूर्व साथियों के बीच मैच तय किया गया था। इस मैच से काफी ज्यादा उम्मीदें थी और दोनों सुपरस्टार्स ने किसी भी तरह से निराश नहीं किया। सैथ रॉलिंस ने हमेशा की तरह अच्छा मैच दिया वहीं मर्फी से सही मायने में सबको प्रभावित किया।
मैच के दौरान रे मिस्टीरियो, डॉमिनिक और अलाया भी नजर आए। खैर, मर्फी ने अंत में अचानक से जीत दर्ज करके सबको सरप्राइज किया। उनकी जीत ने मुख्य रूप से हर एक फैन का दिल जीत लिया। मर्फी को इस जीत से भविष्य में टॉप स्टार बनने में मदद मिलेगी।
ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown, Twitter Reactions: रोमन रेंस ने उड़ाया चैंपियन का मजाक, शो को लेकर आयी ढेरों प्रतिक्रियाएं
1- बुरी बात: शुरुआती आधे घंटे ने बोर किया
WWE ने सर्वाइवर सीरीज में होने वाले Raw टैग टीम चैंपियंस vs SmackDown टैग टीम चैंपियंस मैच को हाइप करने के लिए काफी ज्यादा समय लिया। दरअसल, शुरुआत में बिग ई और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का सैगमेंट देखने को मिला।
इसके अलावा कोफी और जेवियर का प्रोमो सैगमेंट देखने को मिला जहां अन्य सुपरस्टार्स भी आए। इसके बाद एक टैग टीम मैच भी देखने को मिला। WWE ने शुरुआती स्टोरीलाइन को ही लंबा खींचकर निराश किया।
2- अच्छी बात: रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर की कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग
WWE ने रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के सर्वाइवर सीरीज में होने वाले बड़े मुकाबले के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग बुक की थी। दोनों ही सुपरस्टार्स इस समय शीर्ष पर है और अच्छे सैगमेंट की उम्मीद थी।
दोनों के बीच हाथापाई नहीं हुई लेकिन उनके शब्दों ने भी सबका ध्यान खींच लिया। रोमन रेंस का ड्रू की बेइज्जती करना सबसे ज्यादा रोचक था। उन्होंने सही मायने में ड्रू का मुँह बंद कर दिया था और इसके चलते सैगमेंट चर्चा का विषय बन गया था।
2- बुरी बात: चैंपियन साशा बैंक्स पर लगातार तीन हफ्ते तक हमला होना
WWE सर्वाइवर सीरीज के बाद साशा बैंक्स और कार्मेला की दुश्मनी दिखाने वाला है। पिछले तीन हफ्ते से बैंक्स पर कार्मेला द्वारा हमला हो रहा है। कुछ ऐसा ही SmackDown के इस एपिसोड में हुआ।
साशा बैंक्स लगातार इससे कमजोर दिखाई दे रही हैं। उनका प्रोमो बढ़िया था लेकिन अंत में उन्हें इस तरह कमजोर दिखाने का निर्णय लेकर WWE ने गलती की। फैंस भी इससे खुश नहीं थे। साथी ही बेबीफेस के रूप में असुका का साशा की मदद न करना भी शॉक था।
ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 20 नवंबर 2020