WWE रॉ में रैंडी ऑर्टन ने आपा खोया
WWE अक्सर हर साल रेसलमेनिया से अगले रॉ एपिसोड को फैंस के लिए यादगार बनाने का प्रयास करती है। रेसलमेनिया 29 से अगले रॉ एपिसोड में ऑर्टन और शेमस के बीच मैच लड़ा गया जो लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया लेकिन यादगार जरूर साबित हुआ।
फैंस जेबीएल, सीएम पंक और RVD जैसे सुपरस्टार्स का नाम चैंट करने लगे थे। अंत में बिग शो ने दोनों सुपरस्टार्स पर अटैक कर मैच को अंतिम रूप दिया। जब ऑर्टन वापस बैकस्टेज लौटे तो क्राउड पर गुस्सा निकालने के लिए वो खुद को चिल्लाने से रोक नहीं पा रहे थे।
ये भी पढ़ें: 3 बड़ी चीजें जिनके कारण WWE में काफी कुछ बदल गया
डेनियल ब्रायन का गुस्सा नकली
26 मार्च 2019 के स्मैकडाउन एपिसोड में द न्यू डे ने एकसाथ कई टैग टीमों का सामना किया, जिससे कोफी किंग्सटन को रेसलमेनिया 35 के लिए वर्ल्ड टाइटल शॉट मिलने वाला था।
द उसोस मैच को बीच में ही छोड़कर बैकस्टेज चले गए। डेनियल ब्रायन इस सैगमेंट को देख अपनी आँखों पर विश्वास नहीं कर पा रहे थे और इसी कारण बैकस्टेज जो भी उनके सामने आ रहा था वो उसे इधर से उधर फेंकते नजर आ रहे थे।