WWE अर्मागेडन 2003 में गोल्डबर्ग हुए आगबबूला
WWE अर्मागेडन 2003 में गोल्डबर्ग को ट्रिपल थ्रेट वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में ट्रिपल एच और केन के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना था। लेकिन अंत में एवोल्यूशन के दखल के कारण ट्रिपल एच को उस मैच में जीत मिली।
मैच के बाद गोल्डबर्ग ने बैकस्टेज जाकर ना केवल चीजों को इधर से उधर फेंकना शुरू कर दिया बल्कि गाली-गलौज भी कर रहे थे। इस तरह के रवैये के चलते उन्हें कुछ समय के लिए WWE ने सस्पेंड भी किया था।
ये भी पढ़ें: 7 वर्तमान WWE सुपरस्टार्स जो कभी विलन नहीं बने
ब्रॉक लैसनर का गुस्सा स्टोरीलाइन का हिस्सा
4 नवंबर 2014 के रॉ एपिसोड में ब्रॉक लैसनर हर किसी से रे मिस्टीरियो के बारे में पूछ रहे थे। जब एक स्टाफ मेंबर उन्हें मिस्टीरियो के बारे में बताने में असमर्थ रहा तो उन्होंने उस स्टाफ मेंबर को उठाकर दूर पटक दिया था।
रे मिस्टीरियो के बारे में कोई जानकारी ना मिलने के कारण उसके बाद उन्होंने लिमोज़ीन गाड़ी की खिड़की को भी लगभग गाड़ी से अलग कर दिया था।