3 WWE Superstars जो 2023 के अंत तक चैंपियनशिप हार सकते हैं और 2 शायद चैंपियन बने रहेंगे

wwe superstars title runs 2023
ये चैंपियंस 2023 के अंत तक चैंपियनशिप हार सकते हैं

WWE: WWE में इस समय ऐसे कई सुपरस्टार्स काम कर रहे हैं जिन्होंने काफी समय से अपने-अपने डिवीजन पर वर्चस्व कायम किया हुआ है। उदाहरण के तौर पर रोमन रेंस (Roman Reigns) ने पिछले 3 सालों से भी ज्यादा समय से मेंस रोस्टर पर अपना दबदबा बनाए रखा है।

वहीं कुछ अन्य रेसलर्स भी हैं, जिनका टाइटल रन बहुत शानदार तरीके से आगे बढ़ रहा है। इस बीच कुछ ऐसे भी नाम हैं जिनकी चैंपियनशिप पर संकट के बाद छाए हुए हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो साल 2023 के अंत तक चैंपियनशिप हार सकते हैं और 2 जो शायद चैंपियन बने रहेंगे।

#)Roman Reigns - अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने रहेंगे

रोमन रेंस का यूनिवर्सल टाइटल रन Payback 2020 से चला आ रहा है, लेकिन WrestleMania 38 में ब्रॉक लैसनर को हराकर उन्होंने WWE चैंपियनशिप भी अपने नाम कर ली थी। इसी के साथ उन्होंने अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बनने की उपलब्धि हासिल की। एक तरफ उनका यूनिवर्सल टाइटल रन 1100 दिनों के आंकड़े को पार कर चुका है, वो इसके अलावा पिछले 500 दिनों से भी ज्यादा समय से अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बने हुए हैं।

ट्राइबल चीफ इस समय ब्रेक पर चल रहे हैं और Crown Jewel 2023 के बिल्ड-अप में उनकी वापसी की उम्मीद की जा रही है। चूंकि WrestleMania 40 में उनके टाइटल डिफेंस की खबरें सामने आती रही हैं, इसलिए कहा जा सकता है कि वो इस साल शायद चैंपियनशिप ड्रॉप नहीं करेंगे।

#)रे मिस्टीरियो - यूएस चैंपियनशिप हार सकते हैं

youtube-cover

कुछ हफ्तों पहले रे मिस्टीरियो ने चोटिल सैंटोस इस्कोबार को रिप्लेस करते हुए ऑस्टिन थ्योरी को WWE यूएस चैंपियनशिप के लिए चुनौती दी और चैंपियन भी बने। उसके बाद कहा गया कि मिस्टीरियो ने इस्कोबार के हाथों से चैंपियन बनने का मौका छीन लिया था।

इस तरह की खबरों से ये लगभग तय हो चला था कि सैंटोस इस्कोबार आगे चलकर निश्चित ही हील टर्न लेने वाले हैं। यहां तक कि उन्होंने बिना हील टर्न लिए हाल ही में मिस्टीरियो को यूएस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने की इच्छा जताई थी और अब उनका मैच SmackDown के अगले एपिसोड में होने वाला है। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि मिस्टीरियो के यूएस टाइटल पर खतरा मंडराने लगा है और वो समय दूर नहीं जब वो इसे हार सकते हैं।

#)गुंथर - आईसी चैंपियन बने रहेंगे

गुंथर ने पिछले साल जून महीने में रिकोशे को हराकर WWE आईसी चैंपियनशिप जीती थी। वो तभी से चैंपियन बने हुए हैं और अब सबसे लंबे समय तक आईसी चैंपियन बने रहने के मामले में द हॉन्की टॉन्क मैन को पीछे छोड़ चुके हैं। इस बात में कोई संदेह नहीं कि द रिंग जनरल को इतिहास के सबसे महान आईसी चैंपियंस में से एक के रूप में याद किया जाएगा।

जहां तक उनके टाइटल रन के समाप्त होने की बात है, फिलहाल के लिए ऐसा होने की उम्मीद कम है। उनकी फिउड हाल ही में टॉमैसो चैम्पा से शुरू हुई है, जिसे बिल्ड करने के लिए काफी समय चाहिए होगा। स्पष्ट रूप से कहें तो अभी रोस्टर में किसी मिड-कार्ड सुपरस्टार के पास ऐसा मोमेंटम नहीं है, जिससे उन्हें गुंथर पर जीत के लिए बुक किया जा सके।

#)चेल्सी ग्रीन और पाइपर निवेन - WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप हार सकती हैं

youtube-cover

चेल्सी ग्रीन और सोन्या डेविल की टीम इसी साल जुलाई में नई WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनी थीं। दुर्भाग्यवश कुछ ही दिनों बाद डेविल चोटिल हो गईं, ऐसी स्थिति में पाइपर निवेन ने आकर उन्हें ग्रीन की टैग टीम पार्टनर के रूप में रिप्लेस किया।

ये बेहद चौंकाने वाली बात है कि उन्होंने अभी तक एक बार भी अपनी बेल्ट्स को डिफेंड नहीं किया है। इस बीच शेना बैज़लर और ज़ोई स्टार्क के रूप में तगड़ी रेसलर्स की टीम का उभर कर सामने आना ग्रीन और निवेन की मुश्किलें बढ़ा सकता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now