3 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE Royal Rumble 2021 तक चैंपियन बने रह सकते हैं

WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर
WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर

WWE रॉयल रंबल 2020 को हॉल ऑफ फेमर ऐज ने वापसी कर यादगार बना दिया था। WWE का 2020 का सीजन भी अब धीरे-धीर खत्म होने की कगार पर पहुंचता जा रहा है। संभव ही अगले महीने से रॉयल रंबल 2021 के लिए भी तैयारियां शुरू हो जाएंगी।

रॉयल रंबल WWE के सबसे दिलचस्प इवेंट्स में से एक है, क्योंकि इसमें नए-नए सुपरस्टार्स की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिलती रही है। खैर अगले साल का रॉयल रंबल अभी करीब 2 महीने दूर है और कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो फिलहाल चैंपियन बने हुए हैं।

ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो सर्वाइवर सीरीज 2020 में जरूर होनी चाहिए

अक्सर रॉयल रंबल से रेसलमेनिया स्टोरीलाइंस की शुरुआत देखी जाती है। इसलिए रॉयल रंबल का बिल्ड-अप भी अच्छा होना बहुत जरूरी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे कुछ सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रखने वाले हैं जो रॉयल रंबल 2021 तक चैंपियन बने रह सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 5 कारण जो बताते हैं कि अंडरटेकर सर्वाइवर सीरीज 2020 में रिटायर नहीं होंगे

असुका WWE रॉ विमेंस चैंपियन बनी रह सकती हैं

असुका
असुका

असुका इस साल की मनी इन द बैंक विनर रही थीं, हालांकि उन्हें अपना कॉन्ट्रैक्ट कैशइन नहीं करना पड़ा फिर भी वो रॉ विमेंस चैंपियन बनी हुई हैं। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि बैकी लिंच ने प्रेग्नेंसी के कारण अपने टाइटल को छोड़ने का फैसला लिया था।

असुका पिछले 3 महीनों से चैंपियन बनी हुई हैं लेकिन ये बड़े दुर्भाग्य की बात है कि उनके पास कोई चैलेंजर ही नहीं बचा है। बैकी लिंच की वापसी की उम्मीद फरवरी में की जा रही है, वहीं शार्लेट को भी WWE ड्राफ्ट में रॉ रोस्टर का हिस्सा बनाया गया था, लेकिन उनकी वापसी के बारे में अभी कोई संकेत नहीं मिले हैं।

इसके अलावा नाया जैक्स, शायना बैज़लर और एलेक्सा ब्लिस जैसी बड़ी सुपरस्टार्स अपनी-अपनी स्टोरीलाइंस में व्यस्त हैं। अगर सर्वाइवर सीरीज 2020 से उनकी चैंपियनशिप स्टोरीलाइन की शुरुआत होती भी है तो टाइटल चेंज रॉयल रंबल में ही देखने को मिल सकता है। क्योंकि सर्वाइवर सीरीज के बाद टाइटल चेंज के लिए रॉयल रंबल इवेंट की बेहतर विकल्प नजर आता है।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े धोखे जो सर्वाइवर सीरीज 2020 में देखने को मिल सकते हैं

ड्रू मैकइंटायर

ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर

ड्रू मैकइंटायर ने सर्वाइवर सीरीज 2020 से पूर्व आखिरी रॉ एपिसोड में हुए WWE चैंपियनशिप मैच में रैंडी ऑर्टन को हराकर सभी को चौंका दिया था। मैकइंटायर इस समय कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक बने हुए हैं।

फैंस से भी उन्हें अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। ड्रू मैकइंटायर रॉयल रंबल 2021 तक ही नहीं अगर रेसलमेनिया 37 तक भी चैंपियन बने रहते हैं तो वो कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।

अब रैंडी ऑर्टन को भी रीमैच मिलने की संभावनाएं बहुत कम हैं, इसलिए उन्हें अब एक नए चैलेंजर की जरूरत होगी और नई स्टोरीलाइन के बिल्ड-अप में रॉयल रंबल तक का समय लग ही सकता है।

रोमन रेंस

रोमन रेंस
रोमन रेंस

मौजूदा WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का हील कैरेक्टर इस समय चरम पर है और इस समय शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो उन्हें यूनिवर्सल टाइटल को हारते देखना चाहेगा।

कई रिपोर्ट्स के अनुसार WWE रोमन के लिए बड़े रेसलमेनिया प्लांस तैयार कर रही है और तब तक उन्हें और भी बड़ा हील सुपरस्टार बनाने की कोशिश तेज हो रही है। यानी रेसलमेनिया 37 तक एक चैंपियनशिप मैच में हार ट्राइबल चीफ के पूरे मोमेंटम को बिगाड़ सकती है।