प्रो रेसलिंग को अक्सर सोशल मीडिया पर ये कहकर ट्रोल करते रहते हैं कि ये एक नकली खेल है और WWE सुपरस्टार्स हमेशा ही आलोचकों के निशाने पर बने रहते हैं।
दुनिया की सबसे बड़ी प्रो रेसलिंग का हिस्सा होना मतलब ज्यादा लोकप्रियता और ज्यादा लोकप्रियता होने का मतलब फैंस और आलोचकों की संख्या भी ज्यादा। लेकिन आपको बता दें कि प्रो रेसलिंग के मैच चाहे स्क्रिपटेड रहते हों लेकिन रिंग में सुपरस्टार्स को केवल फैंस के मनोरंजन के लिए अपनी बॉडी को दांव पर लगाना होता है।
ये भी पढ़ें: 3 मौके जब छोटे कद के सुपरस्टार्स ब्रॉक लैसनर पर भारी पड़े
WWE सुपरस्टार्स या कोई अन्य प्रो रेसलिंग सुपरस्टार, सभी को समय-समय पर छोटी या बड़ी चोटों से जूझते रहना पड़ता है। लेकिन ऐसे भी मौके आते हैं जब उन्हें चोट के कारण कई महीनों तक रिंग से दूर रहना पड़ता है।
वहीं कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स रहे हैं जिनका चोट के कारण करियर खत्म हो गया था, वहीं कुछ कई सालों के बाद चोट से उबरकर वापसी करने में भी सफल रहे।
ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जो 50 की उम्र के बाद भी WWE में चैंपियन बने
इसलिए आइए जानते हैं उन 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिनका करियर चोट के कारण खत्म हो गया और 2 जो वापसी करने में सफल रहे।
पूर्व WWE सुपरस्टार पेज- करियर खत्म हुआ
पेज उन सबसे युवा इन रिंग परफ़ॉरमर्स में से एक हैं जिनका करियर चोट के कारण खत्म हो गया हो। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि वो उस समय WWE की टॉप सुपरस्टार्स में से एक थीं और किसी ने नहीं सोचा होगा कि उनका करियर इस तरीके से समाप्त होगा।
2017 में हुए एक 6-मैन टैग टीम मैच में साशा बैंक्स ने उन्हें पीछे से ऐसी किक लगाई, जिसके कारण रिंग में उनका ठीक से चल पाना भी मुश्किल हो रहा था।
ये भी पढ़ें: WWE में IPL की तर्ज पर हो नीलामी तो सबसे महंगे बिकेंगे ये 14 सुपरस्टार्स
गर्दन में आई उस चोट से पेज आज तक नहीं उबर पाई हैं, लेकिन फैंस को उम्मीद होगी कि भविष्य में जरूर उन्हें पूर्व डीवाज़ चैंपियन दोबारा रिंग में परफ़ॉर्म करती दिखाई दें।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।