एक साल से भी ज्यादा समय के बाद आखिरकार WWE के शोज़ में लाइव क्राउड की वापसी होने वाली है। आपको याद दिला दें कि पिछले 16 महीनों से रॉ (Raw) या स्मैकडाउन (SmackDown) में एरीना में फैंस की मौजूदगी दर्ज नहीं की गई है।For over a year and a half, we have waited. This weekend, we once again welcome the @WWE Universe back! #SmackDown #MITB #WWERaw pic.twitter.com/Q1GGhLhqRD— Vince McMahon (@VinceMcMahon) July 15, 2021FOX नेटवर्क की SmackDown के साथ डील को WWE के लिए एक नए युग की शुरुआत माना जा रहा था, लेकिन COVID-19 महामारी के कारण कंपनी को कई बड़े प्लांस को ड्रॉप करना पड़ा। इस महामारी के दौर में Thunderdome एरा की शुरुआत की गई, जो अब बस खत्म होने ही वाला है।ये भी पढ़ें: 5 तरीके जिनसे बॉबी लैश्ले vs कोफी किंग्सटन WWE चैंपियनशिप मैच का अंत हो सकता हैकुछ सुपरस्टार्स हैं जो लाइव क्राउड की गैरमौजूदगी में अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिनका प्रदर्शन लाइव ऑडियंस के सामने ज्यादा निखर कर आता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 3 सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे जिनका प्रदर्शन क्राउड के सामने अच्छा रहता है और 2 जो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते।ये भी पढ़ें: 5 बड़े बदलाव जो WWE आखिरी समय में Money in the Bank पीपीवी में कर सकता हैWWE सुपरस्टार इलायस – अच्छा प्रदर्शन करते हैंFans are back next week.Fans are back next week.Fans are back next week.Fans are back next week.Fans are back next week.Fans are back next week.Fans are back next week.Fans are back next week.Fans are back next week.@IAmEliasWWE @FightOwensFight pic.twitter.com/Ydv46pvck6— WWE on BT Sport (@btsportwwe) July 9, 2021इलायस अपने करियर में ना केवल हील बल्कि बेबीफेस रेसलर का किरदार भी निभा चुके हैं। इलायस उन चुनिंदा सुपरस्टार्स में से एक हैं जिन्हें हर तरह के कैरेक्टर में क्राउड से जबरदस्त रिस्पांस मिलता रहा है। जब भी वो पूछते थे कि WWE का मतलब क्या है, उससे अगले ही पल एरीना में ‘Walk With Elias’ के चैंट गूंजने लगते थे।क्राउड की गैरमौजूदगी में स्पष्ट तौर पर इलायस के कैरेक्टर को ठेस पहुंची है। उनके प्रोमो अब उतने अच्छे साबित नहीं हो रहे, जितने फैंस के सामने हुआ करते थे। उन्हें पिछले एक साल से कोई अच्छी स्टोरीलाइन भी नहीं मिल पाई है। अब जब लाइव ऑडियंस की वापसी हो रही है तो सभी को इलायस से पहले जैसे दिलचस्प सैगमेंट्स और मनोरंजक प्रोमोज़ की उम्मीद रहेगी।ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों द अंडरटेकर कभी भी WWE छोड़कर AEW में कदम नहीं रखेंगेकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!