5 तरीके जिनसे बॉबी लैश्ले vs कोफी किंग्सटन के WWE चैंपियनशिप मैच का अंत हो सकता है

WWE
WWE

WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank) पीपीवी अब काफी ज्यादा करीब है। इस इवेंट में कई जबरदस्त मैचों का आयोजन देखने को मिलेगा। बॉबी लैश्ले अपनी WWE चैंपियनशिप को कोफी किंग्सटन के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। यह मुकाबला काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। उनकी स्टोरीलाइन ने अबतक सभी का ध्यान खींचा है।

ये भी पढ़ें:- WWE Money in the Bank 2021: शो से पहले सभी मुकाबलों के नतीजों की भविष्यवाणी

सभी फैंस के मन में सवाल होगा कि आखिर बॉबी लैश्ले और कोफी किंग्सटन के टाइटल मैच का अंत किस तरीके से देखने को मिलेगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं जिनसे Money in the Bank में बॉबी लैश्ले और कोफी किंग्सटन के मैच का अंत देखने को मिल सकता है।

5- Money in the Bank में बॉबी लैश्ले की जीत के बजाय WWE टाइटल मैच DQ से खत्म हो जाए

बॉबी लैश्ले और कोफी किंग्सटन दोनों ने ही पिछले कुछ समय में काफी ज्यादा प्रभावित किया है। ऐसे में WWE अपने फैंस को निराश नहीं करना चाहेगा। दोनों की हार से प्रशंसक जरूर निराश होंगे। कोफी किंग्सटन शुरुआत से ही फैन फेवरेट रहे हैं और उनकी आसानी से हार होना फैंस को पसंद नहीं आएगा। इसके अलावा बॉबी लैश्ले ने सालों के इंतजार के बाद WWE चैंपियनशिप जीती है और अब उनकी अचानक से हार होने पर भी फैंस निराश दिखाई देंगे।

ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें रोमन रेंस ने Money in the Bank में हराया है और एक जिनके खिलाफ उन्हें हार मिली है

ऐसे में WWE इस मैच का अंत अलग तरीके से कर सकता है। यह एक साधारण मैच है और इस वजह से सुपरस्टार्स किसी भी हथियार का उपयोग नहीं कर सकते। इसके बावजूद अगर बॉबी लैश्ले गुस्से में आकर किसी हथियार का उपयोग करते हैं तो मैच का अंत DQ से होगा। इससे बॉबी अपने टाइटल को रिटेन कर लेंगे वहीं कोफी किंग्सटन भी कमजोर दिखाई नहीं देंगे क्योंकि उन्हें सही तरह से हार नहीं मिली।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

4- कोफी किंग्सटन की जीत हो

कोफी किंग्सटन को फैंस द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। किंग्सटन को फैंस के साथ की वजह से WWE चैंपियनशिप के लिए WrestleMania 35 में मैच मिला था। उन्होंने किसी भी फैंस को निराश नहीं किया था और एक अहम जीत अपने नाम की थी। अब फैंस की वापसी होने वाली है।

कोफी का कद प्रशंसकों के सामने बढ़ जाता है। हर कोई उनके लिए चीयर करेगा और ऐसे में अगर वो लैश्ले को पराजित करते हुए जीत दर्ज कर लेते हैं तो यह बड़ी चीज़ रहेगी। लैश्ले का मनोबल पहले ही कम है और किंग्सटन इसका फायदा उठा सकते हैं। साथ ही दूसरी बार WWE टाइटल जीत सकते हैं।

3- MVP मैच में बॉबी लैश्ले को धोखा दें

MVP कुछ महीने पहले कोफी किंग्सटन को अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर रहे थे लेकिन ऐसा संभव हो पाया था। पिछले हफ्ते MVP और बॉबी लैश्ले के बीच अनबन देखने को मिली थी। बॉबी Raw में MVP से खुश नहीं थे। ऐसे में Money in the Bank पीपीवी के दौरान एक बड़ा सरप्राइज देखने को मिल सकता है।

MVP अपने साथी बॉबी लैश्ले को धोखा दे सकते हैं और वो कोफी की मदद कर सकते हैं। अगर पीपीवी के ऐसा कुछ देखने को मिलता है और बॉबी लैश्ले अपने टाइटल को हार जाते हैं तो यह बड़ा सरप्राइज होगा। कोई भी इसकी उम्मीद नहीं कर रहा है और MVP सभी को चौंका सकते हैं।

2- बॉबी लैश्ले की क्लीन जीत हो

बॉबी लैश्ले को WWE ने अबतक बतौर चैंपियन काफी ताकतवर दिखाया है। वो कई सारे स्टार्स को हरा चुके हैं। उन्होंने ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ चैंपियनशिप भी डिफेंड की थी। इससे पता चलता है कि लैश्ले अकेले दम पर भी शानदार काम कर सकते हैं। पिछले हफ्ते बॉबी लैश्ले का एक अलग रूप देखने को मिला था।

वो काफी गुस्से में दिखाई दिए थे और उन्होंने कोफी को चेतावनी दी थी। इससे पता चल रहा है कि शायद वो मैच में किसी भी तरह की चीटिंग नहीं करें। वो इस मैच के दौरान गुस्से में दिखाई दे सकते हैं और अकेले दम पर कोफी की बुरी हालत कर सकते हैं। इसके चलते उन्हें जीत मिल सकती है।

1- ब्रॉक लैसनर वापसी करते हुए बॉबी लैश्ले पर हमला करें

ब्रॉक लैसनर की वापसी की खबरें काफी समय से आ रही है। अब सही मायने में वो अपनी वापसी कर सकते हैं। बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर के बीच हर कोई मैच देखना चाहता है। SummerSlam में यह मैच संभव हो सकता है। इस वजह से वो Money in the Bank में वापसी कर सकते हैं।

मैच में बॉबी लैश्ले की जीत के बाद या मैच के दौरान वो वापसी कर सकते हैं। वो यहां आकर WWE चैंपियन पर हमला कर सकते हैं और उन्हें चैलेंज कर सकते हैं। WWE अपने फैंस को बड़े पीपीवी में सरप्राइज दे सकता है। पहले भी ब्रॉक लैसनर ने इस इवेंट में वापसी करते हुए सभी का ध्यान खींचा है।

ये भी पढ़ें:- 5 तरीके जिनसे मेंस Money in the Bank लैडर मैच का अंत देखने को मिल सकता है