साल 2020 पूरी दुनिया के लोगों के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा है, जिसमें अधिकांश मौकों पर बुरी खबरें ही सामने आती रही हैं। लेकिन इस बीच कुछ ऐसे WWE सुपरस्टार्स भी रहे जिन्हें इस साल अपनी सबसे बड़ी खुशी का स्त्रोत मिला है।सबसे बड़ी खुशी के स्त्रोत से हमारा मतलब घर में नए मेहमान के आने से है। बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी के साथ तस्वीर शेयर की थी। अपनी पार्टनर का साथ देने के लिए रॉलिंस ने इस समय WWE से भी ब्रेक लिया हुआ है।ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्हें गोल्डबर्ग के खिलाफ कभी जीत नहीं मिलीये अकेला कपल नहीं है जिसने WWE यूनिवर्स को इस तरह की अच्छी खबर सुनाई हो। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 3 सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जो अभी प्रेग्नेंट हैं और 3 जो हाल ही में मां बनी हैं।ये भी पढ़ें: साल 2020 में WWE के 5 सबसे बेकार मैचपूर्व WWE सुपरस्टार साराह लोगन- अभी प्रेग्नेंट हैं View this post on Instagram A post shared by Sarah Rowe (@sarahrowe)साराह लोगन को द रायट स्क्वाड की मेंबर के रूप में पहचान मिली, जहां वो रूबी रायट और लिव मॉर्गन की पार्टनर हुआ करती थीं। दुर्भाग्यवश उन्हें एक टैग टीम के रूप मेन कुछ खास सफलता नहीं मिल पाई।फैंस अप्रैल के महीने में तब चौंक उठे जब साराह लोगन टीम की अकेली मेंबर थीं जिन्हें ऑन-स्क्रीन टाइम मिल रहा था। लेकिन उन्हें भी कंपनी ने रिलीज़ करने का फैसला लिया। हालांकि उनके पार्टनर एरिक अभी भी WWE के साथ जुड़े हुए हैं और रिलीज़ के कुछ समय बाद ही अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की पुष्टि की। View this post on Instagram A post shared by Sarah Rowe (@sarahrowe)उसके बाद लोगन नियमित रूप से सोशल मीडिया पर अपनी प्रेगेंसी से जुड़े अपडेट देती रही हैं। उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें बेटे के होने की उम्मीद है जिसका नाम रेमंड रोव कैश होगा और वो साल 2021 के शुरुआती महीनों में मां बन सकती हैं।ये भी पढ़ें: 6 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्हें WWE छोड़ने के बाद ज्यादा सफलता मिली