साल 2020 में WWE के 5 सबसे बेकार मैच

रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर
रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर

साल 2020 पूरे प्रो रेसलिंग वर्ल्ड के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा है। जनवरी में ड्रू मैकइंटायर के शानदार सफर की शुरुआत हुई WWE के दिग्गज ऐज की करीब 1 दशक के समय के बाद वापसी देखी गई और रेसलमेनिया के लिए कई बड़े मैचों के प्लांस भी तैयार किए गए।

Ad

लेकिन जैसे ही COVID-19 महामारी की शुरुआत हुई सब चीजें उथल-पुथल होते भी देखी गईं। ऐसा भी कहा जाने लगा था कि रेसलमेनिया 36 को रद्द किया जा सकता है। खैर शो को रद्द तो नहीं किया गया लेकिन बदलाव जरूर किए गए।

ये भी पढ़ें: 6 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्हें WWE छोड़ने के बाद ज्यादा सफलता मिली

WWE को सबसे बड़ा नुकसान एरीना में लाइव क्राउड के मौजूद ना रहने से हुआ है। क्लोज्ड डोर इवेंट्स में भी पिछले एक साल में कई बेहतरीन और यादगार मैच हुए हैं लेकिन कुछ ऐसे भी रहे जो फैंस की उम्मीदों पर बिल्कुल भी खरे नहीं उतर पाए।

इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं साल 2020 में WWE में हुए सबसे बेकार मैचों के बारे में जो फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आए।

ये भी पढ़ें: 5 बड़ी बातें जो साल 2020 में हमेंब्रॉक लैसनर के बारे में पता चली

कीथ ली vs कैरियन क्रॉस- WWE NXT: टेकओवर XXX

कैरियन क्रॉस
कैरियन क्रॉस

WWE NXT: टेकओवर XXX में हुए कीथ ली vs कैरियन क्रॉस के NXT चैंपियनशिप मैच का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। सभी उम्मीद लगाए बैठे ठे कि जब ये दोनों रिंग में उतरेंगे तो रिंग में जैसे तहलका मच जाएगा।

Ad

WWE यूनिवर्स के लिए इस मैच की भविष्यवाणी करना भी बेहद कठिन था। 2 हैवीवेट सुपरस्टार्स के बीच मैच शुरू हुआ और दोनों ने तकनीकी तौर पर एक-दूसरे के खिलाफ बढ़त हासिल करने का प्रयास किया।

20 मिनट तक दोनों सुपरस्टार्स के बीच चली भिड़ंत में कैरियन क्रॉस ने सभी को चौंकाते हुए जीत दर्ज की। मैच में काफी शानदार मूव्स देखे गए लेकिन इसकी सबसे खराब बात ये रही कि मुकाबले में अधिकांश समय पर क्रॉस का ही दबदबा कायम रहा।

ये भी पढ़ें: WWE के 4 बड़े दिग्गज जिन्हें आप नहीं जानते द ग्रेट खली ने हराया हुआ है

रैंडी ऑर्टन vs ऐज- WWE रेसलमेनिया 36

Ad

WWE रॉयल रंबल 2020 को आने वाले कई दशकों तक ऐज की वापसी के लिए याद रखा जाएगा। वापसी के तुरंत बाद उनकी दुश्मनी रैंडी ऑर्टन के साथ शुरू हुई। दोनों की स्टोरीलाइन समय बीतने के साथ गहराती जा रही थी।

अंत में रेसलमेनिया 36 के लिए दोनों के बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच को बुक किया गया। मैच शानदार रहा लेकिन WWE ने व्यर्थ ही इस मैच को 36 मिनट तक खींचा। इसे करीब 20 मिनट में समाप्त कर दिया गया होता तो इसे और भी दिलचस्प बनाया जा सकता था।

ब्रे वायट vs ब्रॉन स्ट्रोमैन- WWE Extreme Rules 2020

Ad

WWE एक्सट्रीम रूल्स के समय पर सिनेमैटिक मैचों का क्रेज़ चल रहा था। एक्सट्रीम रूल्स में ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच स्वाम्प फाइट हुई, जिसमें एलेक्सा ब्लिस को सिस्टर एबीगेल के रूप में भी देखा गया।

मैच में कई दिलचस्प चीजें देखी गईं और अच्छा भी रहा लेकिन रेसलमेनिया 36 में हुए जॉन सीना vs ब्रे वायट के मैच की तुलना में ये मैच हल्का पड़ता नजर आया।

जॉनी गार्गानो vs टॉमैसो सिएम्पा- WWE NXT, 8 अप्रैल 2020

Ad

जॉनी गार्गानो और टॉमैसो सिएम्पा के मैच का भी फैंस को बेसब्री से इंतज़ार था। साल 2019 में हुए उनके जबरदस्त मुकाबलों की तुलना में 8 अप्रैल के NXT एपिसोड में हुई इनकी भिड़ंत फैंस को बिल्कुल भी प्रभावित नहीं कर पाई।

केंडिस ली रे की एंट्री ने भी इस मैच के परिणाम में काफी हद तक खलल डाला था और ना ही ली रे की एंट्री से कोई फायदा देखने को मिला।

रोमन रेंस vs ड्रू मैकइंटायर- WWE सर्वाइवर सीरीज 2020

Ad

WWE सर्वाइवर सीरीज 2020 तक आते-आते ड्रू मैकइंटायर एक तरफ कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक बन चुके थे, वहीं रोमन रेंस सबसे बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक।

अंत में जे उसो की मदद से ट्राइबल चीफ ने इस मैच में जीत प्राप्त की। लेकिन इस मैच की सबसे खराब बात ये रही कि इसमें कोई दिलचस्प चीज नहीं देखी गई, अगर ऐसा होता तो जरूर ये मैच ऑफ द ईअर का अवॉर्ड जीत सकता था।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications