3 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो हाल ही में माता-पिता बने और 3 जो स्टेप-पेरेंट्स हैं

रैंडी ऑर्टन अपने बेटों के साथ
रैंडी ऑर्टन अपने बेटों के साथ

इसी साल मई में बैकी लिंच ने अपनी प्रेग्नेंसी की पुष्टि की थी और तभी से वो WWE से ब्रेक पर चल रही हैं। उम्मीद की जा रही है कि WWE की टॉप सुपरस्टार्स में से एक बैकी दिसंबर में मां बनने वाली हैं।

एक तरफ बैकी को WWE ने ऑन-स्क्रीन अपनी प्रेग्नेंसी की बात बताने की अनुमति दी थी। लेकिन हर किसी सुपरस्टार को ऐसा मौका नहीं मिलता। यानी पिछले कुछ समय में कई अन्य WWE सुपरस्टार्स को भी माता-पिता बनने का सुख प्राप्त हो चुका है।

ये भी पढ़ें: 3 एशियाई रेसलर्स जो WWE में फिलहाल सबसे ज्यादा सफलता प्राप्त कर रहे हैं

ऐसे कई WWE सुपरस्टार्स हैं जो शादी के बाद माता-पिता बने हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 WWE सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रखने वाले हैं जो हाल ही में माता-पिता बने हैं और 3 ऐसे जो पहले ही स्टेप-पेरेंट्स बन चुके हैं।

मौजूदा WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन एंजेलो डॉकिंस

साल 2019 में NXT से WWE मेन रोस्टर में आए एंजेलो डॉकिंस को अपने पार्टनर मोंटेज फोर्ड के साथ द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के रूप में काफी सफलता प्राप्त हुई है। वो मौजूदा स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस भी हैं। थोड़े ही समय में डॉकिंस और फोर्ड की टीम फैन फेवरेट बन चुकी है।

WWE ड्राफ्ट 2020 में स्मैकडाउन में आने के बाद भी उनका शानदार सफर जारी है। डॉकिंस का रेसलिंग करियर अभी अच्छे दौर से गुजर रहा है और व्यक्तिगत जिंदगी में भी उन्हें इस साल जुलाई में पिता बनने का सुख प्राप्त हुआ था।

ये भी पढ़ें: WWE के 5 बड़े सीक्रेट जो अंजाने में लीक हो गए

उनकी पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया है और इंस्टाग्राम पर उन्होंने अनोखे अंदाज में अपनी खुशी जाहिर की थी। पिता बनने के बाद मौजूदा टैग टीम चैंपियन कई बार इंस्टाग्राम पर अपने बेटे की तस्वीर साझा कर चुके हैं, जो दर्शाता है कि वो अपने बेटे से कितना प्यार करते हैं। इन बातों से जाहिर होता है कि डॉकिंस एक पिता होने की जिम्मेदारी को बहुत अच्छे से निभा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपने दुश्मन को तोहफा दिया

नेओमी स्टेप-पेरेंट हैं

WWE ड्राफ्ट 2020 में रॉ रोस्टर का हिस्सा बनने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि नेओमी जल्द ही द हर्ट बिजनेस को ज्वाइन कर सकती हैं। उन्होंने साथी WWE सुपरस्टार जिमी उसो से साल 2014 में शादी की थी।

लेकिन जिमी की पहली शादी से 2 बच्चे हैं, इसलिए नेओमी जिमी के बच्चों की स्टेप-मॉम(सौतेली) मां बनी हैं। उनकी बेटी का नाम जेला और बेटे का नाम जेडन है।

जेसन जॉर्डन

जेसन जॉर्डन साल 2018 से ही रिंग में नहीं उतरे हैं, जिसका कारण उन्हें गर्दन में आई चोट है। लेकिन पिछले कुछ महीनों में उन्हें कई बैकस्टेज सैगमेंट्स में शामिल होते भी देखा गया है, लेकिन अभी तक उनकी वापसी के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

जॉर्डन ने इसी साल जून में ट्विटर के जरिए पिता बनने की खुशी जाहिर की थी और कहा कि उनकी बेटी का नाम एवा रोज़ होगा।

बियांका ब्लेयर स्टेप-पेरेंट हैं

मोंटेज फोर्ड का परिवार
मोंटेज फोर्ड का परिवार

बियांका ब्लेयर को WWE रॉ की फ्यूचर सुपरस्टार्स में से एक के रूप में देखा जा रहा है और असल जिंदगी में वो साथी WWE सुपरस्टार मोंटेज फोर्ड की पत्नी हैं। उनकी मुलाकात कुछ साल पहले WWE परफॉरमेंस सेंटर में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी।

लेकिन 2018 में ब्लेयर से शादी करने से पहले ही फोर्ड 2 बच्चों के पिता थे। हालांकि फोर्ड अपनी निजी जिंदगी को अपने तक ही सीमित रखते हैं लेकिन इतनी जानकारी जरूर है कि वो एक बेटे और एक बेटी के पिता हैं।

रोमन रेंस

रोमन रेंस अपनी बेटी के साथ
रोमन रेंस अपनी बेटी के साथ

रोमन रेंस ने जबसे अगस्त 2020 में WWE में वापसी की है, उनका कैरेक्टर फैंस के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। हील यूनिवर्सल चैंपियन बन चुके रोमन की पत्नी ने इसी साल जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था।

रोमन की पहले भी एक बेटी है जिसका नाम जोएल है। 2020 की शुरुआत में रोमन दूसरी बार पिता बने, इसी कारण उन्होंने WWE से ब्रेक लेने का फैसला लिया था।

रैंडी ऑर्टन स्टेप-पेरेंट हैं

रैंडी ऑर्टन हाल ही में अपने करियर में चौदहवीं बार WWE वर्ल्ड चैंपियन बने हैं। साल 2013 में वो अपनी पहली पत्नी समांथा स्पेनो से अलग हो गए थे और 2015 में किम कैसलर से दूसरी शादी की थी।

इस शादी के बाद एक तरफ कैसलर, रैंडी की बेटी एलाना की स्टेप-मॉम बनीं। वहीं WWE सुपरस्टार कैसलर के 3 बेटों के स्टेप-डैड बने थे।

Quick Links