3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने मैच जीतने और 2 जिन्होंने हार मानने से इनकार कर दिया

WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने जीत और हार मानने से इनकार किया
WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने जीत और हार मानने से इनकार किया

WWE में अक्सर ऐसी चीजें घटित होती देखी गई हैं, जिन्होंने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया था। वहीं प्रो रेसलिंग यूनिवर्स में जो चीजें रिंग में होती नजर आती हैं, उसके अलावा भी स्टोरीलाइंस से कई अहम पहलू जुड़े होते हैं। आम लोगों को जानकारी नहीं होती कि WWE में आखिर बैकस्टेज क्या चल रहा है।

बैकस्टेज कई मौकों पर बड़े सुपरस्टार्स किसी विशिष्ट मैच में जीत या हार से साफ इनकार कर चुके हैं। ये सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन रेसलर्स द्वारा इस तरह के फैसले लेने के पीछे कई कारण छुपे होते हैं। कई बार क्रिएटिव टीम के फैसलों से सुपरस्टार्स नाखुश भी होते हैं।

ये भी पढ़ें: 5 मौके जब अंडरटेकर WWE में अपने कैरेक्टर से बाहर आए

हालांकि रिंग में हो रही सभी चीजें स्क्रिप्ट के अनुसार होती हैं, लेकिन ऐसी कई घटनाएं हैं जब किसी सुपरस्टार ने अपने साथी रेसलर को मजबूत दिखाने से मना कर दिया हो। इसलिए आइए जानते हैं उन 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने मैच जीतने से इनकार कर दिया और 2 जिन्होंने हार मानने से इनकार कर दिया।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें ब्रॉक लैसनर कभी नहीं हरा पाए और 3 जिनके खिलाफ हमेशा जीत मिली

कर्ट हॉकिंस - WWE में जीतने से इनकार कर दिया

youtube-cover

कर्ट हॉकिंस ने साल 2016 में WWE में वापसी की थी, शुरुआत में ऐसा प्रतीत होने लगा था जैसे उन्हें बड़ा पुश मिलने वाला है, लेकिन उनका करियर यहां से उल्टी दिशा में आगे बढ़ना शुरू हुआ। उन्हें वापसी के बाद लगातार 269 मैचों में हार झेलनी पड़ी थी। मगर उनकी लूज़िंग स्ट्रीक इतनी लंबी ना चलकर इससे काफी समय पहले ही खत्म होने वाली थी।

एक WWE मेन इवेंट शो में हॉकिंस के सामने हीथ स्लेटर को हराकर अपनी लूज़िंग स्ट्रीक का अंत करने का आयडिया रखा गया था। मगर हॉकिंस ने ये कहकर इस आयडिया को रिजेक्ट कर दिया था कि इस स्ट्रीक का अंत WWE मेन इवेंट शो के बजाय किसी बड़े शो में होना चाहिए।

ये भी पढ़ें: WWE के रियल लाइफ कपल्स जो रेसलिंग करियर में एक-दूसरे के दुश्मन रहे हैं

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

द शील्ड - हारने से इनकार किया

द शील्ड
द शील्ड

WWE मेन रोस्टर के बाद से ही द शील्ड को एक बड़ी टीम के तौर पर दिखाया जाने लगा था। खास बात ये रही कि उनकी विनिंग स्ट्रीक 6 महीने लंबी चली थी, लेकिन एक ऐसा भी समय आया जब उनकी स्ट्रीक टूटने के बेहद करीब आ पहुंची थी। WWE Elimination Chamber पीपीवी में द शील्ड को शेमस, जॉन सीना और रायबैक की टीम पर जीत मिली थी।

मैच से पहले रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ के सामने सीना, रायबैक और शेमस के खिलाफ हार का आयडिया रखा गया, जिसे तीनों ने तुरंत अस्वीकार कर दिया था। एम्ब्रोज़ ने क्रिस जैरिको के पॉडकास्ट "Talk is Jericho" पर भी इस बात का जिक्र किया था।

ब्रेट हार्ट - जीतने से इनकार कर दिया

ब्रेट हार्ट
ब्रेट हार्ट

साल 1997 के समय द रॉक WWE में नए थे और ब्रेट हार्ट को पहले ही एक लैजेंड सुपरस्टार का दर्जा प्राप्त हो चुका था। WrestleMania 13 के बाद एक Raw एपिसोड के मेन इवेंट में द रॉक के खिलाफ WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच लड़ना था।

मैच से पहले हार्ट के सामने द रॉक के खिलाफ क्लीन तरीके से जीत का ऑफर रखा गया। मगर हार्ट ने इसे अस्वीकार करते हुए कहा था कि क्लीन तरीके से हार द रॉक के मेन इवेंट पुश पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। बाद में मैच में हार्ट को डिसक्वालीफिकेशन से हार के लिए बुक किया गया था।

शॉन माइकल्स - हारने से इनकार कर दिया

स्टीव ऑस्टिन vs शॉन माइकल्स
स्टीव ऑस्टिन vs शॉन माइकल्स

WWE WrestleMania 14 में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और शॉन माइकल्स के बीच WWE इतिहास के सबसे आइकॉनिक वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैचों में से एक लड़ा गया। मैच में ऑस्टिन विजयी रहे, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार माइकल्स किसी भी हालत में टाइटल को ड्रॉप नहीं करना चाहते थे।

वहीं शॉन माइकल्स ने खुद पुष्टि करते हुए कहा था कि वो सब केवल एक मजाक था, लेकिन इस सब में द अंडरटेकर के शामिल होने से स्थिति ने गंभीर रूप ले लिया। अंडरटेकर ने माइकल्स से कहा था कि अगर उन्होंने सब प्लान के मुताबिक नहीं किया तो उन दोनों के बीच संबंध खराब हो सकते हैं।

रैंडी ऑर्टन - जीतने से इनकार कर दिया

अंडरटेकर vs रैंडी ऑर्टन
अंडरटेकर vs रैंडी ऑर्टन

द अंडरटेकर की ऐतिहासिक WrestleMania स्ट्रीक 21 मैचों तक जारी रही, लेकिन ये इतनी लंबी नहीं चलने वाली थी। साल 2005 में WWE के लिए रैंडी ऑर्टन को कंपनी का फेस बनाने में संघर्ष करना पड़ रहा था, इसलिए WrestleMania 21 में उनका द फिनोम के खिलाफ मैच बुक किया गया।

मैच से पहले ऑर्टन के सामने अंडरटेकर की विनिंग स्ट्रीक का अंत करने का आयडिया रखा गया था। लेकिन द वाइपर ने ये कहकर इस आयडिया को अस्वीकार कर दिया था कि वो अभी इस तरह के बड़े अवसर के लिए तैयार नहीं हैं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications