5 मौके जब WWE में द अंडरटेकर अपने कैरेक्टर से बाहर आए

अंडरटेकर ने कैरेक्टर को ब्रेक किया
अंडरटेकर ने कैरेक्टर को ब्रेक किया

द अंडरटेकर (The Undertaker) WWE रिंग में कदम रखने वाले सबसे आइकॉनिक रेसलर्स में से एक रहे हैं। 3 दशक लंबे चले करियर में अंडरटेकर जिस भी कैरेक्टर में नजर आए, उसमें उन्हें सफलता हाथ लगी है। WWE में ऐसे बहुत कम सुपरस्टार्स रहे हैं, जिन्हें हर बार एंट्री लेने के साथ क्राउड से जबरदस्त रिस्पांस मिलता रहा।

सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2020 में उनकी फाइनल फेयरवेल ने भी दुनिया भर के फैंस की आंखों को नम कर दिया था। बिना कोई संदेह उनका नाम प्रो रेसलिंग इतितस में अमर हो चला है और उनकी महान उपलब्धियों को शायद कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।

ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन को मजबूरी में WWE चैंपियन बनाना पड़ा

द डेड मैन को प्रो रेसलिंग का बहुत ज्ञान है और ऐसे बहुत कम मौके रहे जब अंडरटेकर WWE के किसी सैगमेंट या मैच में कैरेक्टर से बाहर गए हों। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन्हीं कुछ चुनिंदा घटनाओं के बारे में आपको बताएंगे जब अंडरटेकर अपने कैरेक्टर से बाहर चले गए थे।

ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो बहुत जल्दी इस दुनिया को अलविदा कह गए

WWE दिग्गज द अंडरटेकर की 'The Last Ride' डॉक्यूमेंट्री

अंडरटेकर को WWE में ही नहीं बल्कि इंटरव्यूज़ में भी अक्सर कैरेक्टर में ही देखा जाता रहा है। लेकिन उनकी The Last Ride डॉक्यूमेंट्री के दौरान एक फ़िल्म क्रू उनके पीछे जाकर उन्हें शूट कर रहा था। इसी दौरान फैंस को अंडरटेकर का असली रूप भी देखने को मिला, जहां वो बिना कैरेक्टर में रहते बेझिझक अपनी बातों को सामने रख रहे थे।

इस बीच ये भी देखा गया कि अंडरटेकर ने अपने मन मुताबिक अपने प्रो रेसलिंग करियर को अलविदा कहने का निर्णय लिया। उसके बाद अन्य इंटरव्यूज़ में भी उन्हें अपने असली रूप में अपनी बातों को सामने रखते देखा गया। ये शायद पहली बार रहा जब फैंस को द डेड मैन का असली रूप देखने को मिला।

ये भी पढ़ें: 3 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE में अंडरटेकर को कभी नहीं हरा पाए

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Elimination Chamber 2010 में अंडरटेकर के कपड़ों में आग लगी

अंडरटेकर बहुत धीरे-धीरे रिंग में एंट्री लेते हैं और कई बार उनकी एंट्री की समयसीमा उनके मैचों से भी लंबी रही। मगर WWE Elimination Chamber 2010 पीपीवी में एक ऐसी घटना घटी, जो द डेड मैन के फैंस के लिए यादगार बन गई।

एंट्री के दौरान उनके कपड़ों ने हल्की आग पकड़ ली थी, जिसके कारण उन्हें भागते भी देखा गया। इस दौरान उनके शरीर का कुछ हिस्सा जल भी गया था और दर्द को कम करने के लिए उन्हें अपने शरीर पर पानी भी डालते देखा गया था।

मिशेल मैक्कूल को किस किया

अधिकतर WWE फैंस मान चुके थे कि WrestleMania 33 में अंडरटेकर WWE में अपना आखिरी मैच लड़ने वाले हैं, जहां उनकी भिड़ंत रोमन रेंस से हुई। मैच को भी उसी तरीके से हाइप किया गया था जैसे इसके बाद वाकई में द डेड मैन अपने करियर को अलविदा कहने वाले हैं।

रोमन रेंस को कड़े संघर्ष के बाद मैच में जीत मिली। मैच खत्म होने के बाद अंडरटेकर ने अपना कोट और टोपी उतार कर रिंग में रखी और कैरेक्टर से बाहर जाकर रिंगसाइड पर मौजूद रहीं अपनी पत्नी मिशेल मैक्कूल को किस किया था।

अंडरटेकर का रिक फ्लेयर के फेयरवेल सैगमेंट में आना

अंडरटेकर खुद एक लैजेंड रहे हैं, लेकिन कई मौकों पर उन्हें अन्य दिग्गज रेसलर्स के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए भी कैरेक्टर से बाहर जाते देखा गया है। WWE WrestleMania 24 के बाद रिक फ्लेयर ने अपने इन रिंग करियर को अलविदा कहने का फैसला लिया था।

उनके सम्मान में कई दिग्गज रेसलर्स रिंग में आए, लेकिन इस बीच अंडरटेकर का सम्मान जाहिर करने का तरीका सबसे अलग रहा। उन्होंने कैरेक्टर से बाहर जाकर अपना क्लासिक पोज़ देने के बाद फ्लेयर को गले लगाकर और हाथ मिलाकर रिटायरमेंट के बाद के सफर के लिए शुभकामनाएं दी थीं।

WrestleMania 28 की जीत के बाद

अंडरटेकर के WrestleMania 25 से लेकर 28 तक सभी WrestleMania मुकाबले यादगार साबित हुए। शो के 28वें संस्करण में उनका सामना ट्रिपल एच से हुआ और इस मैच को 'End of an Era' के रूप में हाइप किया गया था, जिसमें द डेड मैन विजयी रहे थे।

इस मैच में शॉन माइकल्स स्पेशल गेस्ट रेफरी रहे और अंडरटेकर की जीत के बाद बैकस्टेज वापस लौटते वक्त तीनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे को गले लगाकर कैरेक्टर को ब्रेक किया था। क्राउड की ओर देखते हुए तीनों ने एक-दूसरे को गले भी लगाया, जो फैंस के लिए भी एक भावुक लम्हा रहा।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now