अक्सर प्रो रेसलिंग को लोग एक नकली(फेक) स्पोर्ट कहने की गलती कर बैठते हैं। ऐसा कहते हुए वो ये भूल जाते हैं कि स्क्रिपटेड और फेक जैसे शब्दों में जमीन-आसमान का अंतर है। हम केवल WWE की नहीं बल्कि पूरे प्रो रेसलिंग वर्ल्ड की बात कर रहे हैं, जहां रिंग में उतरते ही रेसलर्स को चोट लगने की संभावना बनी रहती है।
प्रो रेसलर्स को वैसे तो रिंग में उतरने के लिए कई साल की कड़ी मेहनत से गुजरना होता है लेकिन एक छोटी सी गलती उन्हें गंभीर रूप से चोटिल कर सकती है। एक ऐसी चोट जिनके कारण कई सुपरस्टार्स का करियर भी समाप्त हो चुका है।
ये भी पढ़ें: 3 फेमस WWE सुपरस्टार्स जो अपनी उम्र से ज्यादा दिखते हैं
कुछ उस चोट से उबर कर वापसी करने में सफल रहे तो कुछ ने हमेशा के लिए रिंग को अलविदा कह दिया। इसलिए इस आर्टिकल में आप उन 3 सुपरस्टार्स के बारे में जान सकते हैं जिनका चोट के कारण करियर खत्म हो गया और 3 ऐसे जिन्होंने चोट को मात देकर वापसी की।
WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन ने चोट को मात देकर वापसी की
डेनियल ब्रायन को मौजूदा समय के उन WWE सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है, जो चाहे किसी भी किरदार में हों लेकिन फैंस का उन्हें जबरदस्त समर्थन प्राप्त रहा है। रेसलमेनिया 30 के समय में वो अपने करियर के चरम पर थे और वर्ल्ड चैंपियन भी बने लेकिन गंभीर रूप से चोटिल होने के कारण उन्हें अपने टाइटल को छोड़ना पड़ा था।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें ना चाहते हुए भी हारना पड़ा
WWE रेसलमेनिया 31 में उनकी वापसी हुई और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने। लेकिन इस बार भी उन्हें पहले की ही तरह चोट के कारण चैंपियनशिप बेल्ट को छोड़ना पड़ा।
2016 के एक रॉ एपिसोड में उन्होंने रिटायरमेंट स्पीच दी, जिसे देख फैंस अपने आंसुओं को रोक नहीं पा रहे थे। आखिरकार 2 साल रिंग से दूर रहने के बाद रेसलमेनिया 34 में उन्होंने धमाकेदार वापसी की और तभी से नियमित रूप से WWE रिंग में परफ़ॉर्म कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो क्रिस जैरिको अपने करियर में कभी हासिल नहीं कर पाए