WWE में रेसलर्स की जीत और हार ज्यादा मायने नहीं रखती है। मगर कई सुपरस्टार्स के अनुसार उनके हर मुकाबले का परिणाम उनके लिए जरूरी है। कई रेसलर्स अपने दुश्मन के खिलाफ हारने से तो साफ़ इंकार तक कर देते हैं। एक बार स्टीव ऑस्टिन ने भी ऐसा ही किया था जब WWE उन्हें ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हारते हुए देखना चाहती थी।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो भविष्य में रेट्रीब्यूशन से जुड़ सकते हैं
पूर्व WWE चैंपियन ने ना केवल लैसनर के खिलाफ मैच नहीं लड़ा, वह रॉ में नज़र तक नहीं आए और आगे चलकर 7 महीनों का ब्रेक तक ले लिया। हालाँकि कई रेसलर्स ऐसे भी रहे हैं जो शो पर नज़र तो आए मगर उन्हें ना चाहते हुए भी हार का सामना करना पड़ा। इस आर्टिकल में भी ऐसे ही 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जानेंगे जो ना चाहते हुए भी अपना मुकाबला हार गए।
#5 दो बार WWE रेसलमेनिया को हैडलाइन कर चुके सायको सिड
सायको सिड को एक समय पर WWE के बड़े रेसलर्स में से एक माना था। हालाँकि बैकस्टेज पॉलिटिक्स की वजह से उन्होंने WWE को छोड़ने का फैसला किया। एक लाइव इवेंट के दौरान सिड का मैच बॉब होली के खिलाफ होने वाला था।
ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE सुपरस्टार्स विंस मैकमैहन के सामने नहीं कर सकते
होली ने अपनी किताब में ये बताया था कि सिड को बैकस्टेज में केविन नैश और शॉन माइकल्स पसंद नहीं करते थे और इस वजह से उन्होंने ज़बरदस्ती सिड को इस मैच में हारने के लिए बुक किया। वह इस इंसल्ट को बर्दाश्त नहीं कर पाए और इस मैच के ठीक बाद एक नैक इंजरी का बहाना बनाते हुए कंपनी को छोड़कर चले गए।
ये भी पढ़ें: 3 तरीके जिनसे WWE के दिग्गज रैंडी ऑर्टन से बदला ले सकते हैं
हालाँकि अगले 6 महीनों के अंदर कंपनी ने उन्हें फिर से साइन कर लिया और फिर सिड ने अंडरटेकर के खिलाफ रेसलमेनिया में एक मैच लड़ा जोकि शो के मेन इवेंट में हुआ था। अगर कंपनी में पॉलिटिक्स नहीं होती तो वह आज एक लैजेंड के तौर पर देखे जाते।