WWE का समरस्लैम (SummerSlam) पीपीवी काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। कुछ हफ्तों में इस इवेंट का आयोजन देखने को मिलेगा। रोमन रेंस (Roman Reigns) अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को SummerSlam 2021 में जॉन सीना (John Cena) के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। दोनों ही सुपरस्टार्स को पहले ही इस इवेंट में मैच लड़ने का अनुभव है।
रोमन रेंस ने इस इवेंट में कई सारे मैच लड़े हैं और काफी मौकों पर उन्होंने जीत भी दर्ज की हुई है। इसके अलावा उन्हें हार भी मिल चुकी हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम तीन सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनके खिलाफ रोमन रेंस को SummerSlam पीपीवी में जीत मिली और एक जिनके खिलाफ रोमन की हार हुई।
4- ब्रॉक लैसनर ने WWE SummerSlam 2017 में रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और समोआ जो को हराया था
SummerSlam 2017 का मेन इवेंट काफी जबरदस्त साबित हुआ था। ब्रॉक लैसनर अपने यूनिवर्सल टाइटल को ब्रॉन स्ट्रोमैन, समोआ जो और रोमन रेंस के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे। यह मैच जबरदस्त साबित हुआ। सभी सुपरस्टार्स ने मिलकर अपने प्रदर्शन से प्रशंसकों को प्रभावित किया। उनके बीच यह मैच लगभग 21 मिनट तक चला। मैच में शर्त थी कि अगर लैसनर की हार होगी तो वो और पॉल हेमन WWE छोड़ देंगे। कई मौकों पर लगा कि ब्रॉक लैसनर की हार हो जाएगी।
रोमन रेंस ने जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश की और वो जीत दर्ज करने के काफी करीब थे। हालांकि, मैच के अंत ने सभी का ध्यान खींचा। मैच के अंत में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर ही रिंग में मौजूद थे। रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियन पर 3 सुपरमैन पंच लगाए और फिर स्पीयर लगाने की कोशिश की। लैसनर ने उनके इस मूव को F5 में बदला और उन्हें धराशाई किया। उन्होंने इस सुपरस्टार को पिन करते हुए अपने यूनिवर्सल टाइटल को रिटेन किया। रोमन रेंस के लिए यह हार काफी बड़ी थी क्योंकि वो जीत दर्ज करने और नए चैंपियन बनने के काफी करीब थे।
3- रोमन रेंस ने रैंडी ऑर्टन को SummerSlam 2014 में हराया था
रोमन रेंस और रैंडी ऑर्टन के बीच SummerSlam 2014 में एक जबरदस्त मैच देखने को मिला था। उनके बीच स्टोरीलाइन काफी अच्छी थी। रोमन रेंस के सिंगल्स करियर की उस समय शुरुआत हुई थी वहीं रैंडी ऑर्टन ने WWE में जबरदस्त सफलता हासिल कर ली थी। ऐसे में रोमन के पास जीत दर्ज करते हुए नाम बनाने का मौका था।
उनके बीच यह मैच 16 मिनट 30 सेकंड्स तक चला। मैच के अंत में ऑर्टन ने पंट किक लगाने की तैयारी लेकिन रोमन ने स्पीयर लगा दिया। ऑर्टन पूरी तरह धराशाई हो गए और इसके बाद रोमन रेंस ने उन्हें पिन करते हुए जीत दर्ज की। बड़े इवेंट में दिग्गज स्टार पर जीत मिलना काफी जबरदस्त बात थी।
2- रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज़ ने SummerSlam 2015 में वायट फैमिली को टैग टीम मैच में हराया था
रोमन रेंस की 2015 में ब्रे वायट के साथ दुश्मनी देखने को मिल रही थी। इस दौरान एक समय आया जब रेंस को अपने पूर्व साथी डीन एम्ब्रोज़ की मदद लेनी पड़ी। दोनों ने टीम बनाकर वायट फैमिली का सामना किया। ब्रे वायट के साथ ल्यूक हार्पर थे और उन्होंने जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश की।
उनका यह मैच लगभग 11 मिनट तक चला। मैच के अंत में डीन एम्ब्रोज़ ने वायट पर अपना फिनिशर लगाया और फिर रोमन रेंस ने उनपर स्पीयर लगाकर एक बड़ी जीत अपने नाम की। उनके लिए यह जीत काफी अहम थी। रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज़ को एक बड़ी जीत मिली थी।
1- रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को SummerSlam 2018 में हराया था
रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच SummerSlam 2018 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। दोनों के बीच पहले भी मैच देखने को मिले थे लेकिन इस मुकाबले का काफी ज्यादा महत्व था क्योंकि रोमन को अंतिम बार मौका मिल रहा था। यह मैच लगभग 6 मिनट तक चला।
अंत में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन करने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हो पाए। ब्रॉक लैसनर ने उनका कॉन्ट्रैक्ट काफी दूर फेंक दिया। इसके बाद जैसे ही वो रिंग में आए तो रेंस ने उनपर स्पीयर लगाकर अहम जीत दर्ज की। इसके साथ ही वो पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन बनने में सफल रहे थे।