3 WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में रोमन रेंस के दोस्त हैं और 3 जिन्हें वह पसंद नहीं करते हैं
रोमन रेंस WWE के टॉप सुपरस्टार्स में से एक हैं। उन्होंने काफी सालों तक WWE में राज किया। रोमन रेंस को लाकर रूम के महान लीडर्स में से एक माना जाता है और वह बैकस्टेज भी एक मशहूर सुपरस्टार हैं।
अब तक रोमन रेंस के WWE में काफी सारे दोस्त और दुश्मन भी बने हैं।
आइये जानें ऐसे ही 3 रैसलर्स के बारे में जो रोमन रेंस के दोस्त हैं और 3 रैसलर्स जिन्हें वो पसंद नहीं करते हैं।
#3 ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस की दुश्मनी हमें काफी बार WWE में देखने को मिल चुकी है। दोनों रैसलर्स ने साल 2017 में दुश्मनी करके फैंस का मनोरंजन किया था। दोनों भले ही रिंग में एक दूसरे के बड़े दुश्मन हों लेकिन बैकस्टेज दोनों की दोस्ती काफी ज्यादा है।
जब रोमन रेंस ने कैंसर होने की बात फैंस को बताई थी तब स्ट्रोमैन काफी दुखी भी हो गए थे और बैकस्टेज उनकी आंखो से आंसू भी निकल गए थे। इससे पता लगता है कि दोनों रैसलर्स असल जिंदगी में एक दूसरे के करीबी दोस्त हैं।