Stars Roman Reigns Should Cautious Royal Rumble: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) में रोमन रेंस (Roman reigns) का जलवा देखने को मिलेगा। पॉल हेमन ने ऐलान किया है कि असली ट्राइबल चीफ मेंस Royal Rumble मैच का हिस्सा बनने वाले हैं। रोमन बड़े स्टार हैं और अगर वो अंत तक रहे, तो उनका जीतना पक्का हो जाएगा। ऐसे में ज्यादातर स्टार्स मुख्य रूप से उन्हें निशाना बनाना चाहेंगे और इसी वजह से रेंस को सतर्क रहना होगा। इस आर्टिकल में हम 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिनसे रोमन रेंस को 2025 के Royal Rumble मैच में सबसे ज्यादा सतर्क रहना पड़ेगा।
3- WWE दिग्गज रोमन रेंस को Royal Rumble मैच में सीएम पंक से बचकर रहना होगा
रोमन रेंस की तरह ही सीएम पंक ने भी Royal Rumble मैच में अपनी एंट्री का ऐलान कर दिया है। पंक का लक्ष्य इस मैच को जीतकर WWE WrestleMania मेन इवेंट का हिस्सा बनने का सपना पूरा करना है। सीएम पंक पिछले साल इस मैच को जीतने के बेहद करीब आ गए थे लेकिन कोडी ने उन्हें अंत में बाहर कर दिया था। पंक अभी 46 साल के हैं लेकिन उन्होंने पिछले एक साल में साबित कर दिया है कि वो अभी भी टॉप पर रहना डिजर्व करते हैं।
सीएम पंक और रोमन रेंस एक-दूसरे को पसंद नहीं करते हैं लेकिन फिर भी उन्होंने WWE Survivor Series 2024 में साथ काम किया था। बाद में दोनों ने हाथ भी मिलाया था लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि वो अच्छे दोस्त हैं। पंक का लक्ष्य क्लियर है और वो अपनी जीत के सामने आने वाले किसी स्टार को नहीं छोड़ेंगे, भले ही वो उनका दोस्त क्यों नहीं होगा। ऐसे में अगर रोमन उन्हें नज़रअंदाज करते हैं और अन्य दुश्मनों पर फोकस करते हैं, तो यह उनकी गलती होगी। उन्हें थोड़ा सतर्क रहना पड़ेगा।
2- WWE दिग्गज रोमन रेंस के लिए मुश्किल पैदा कर सकते हैं जेकब फाटू
जेकब फाटू ने अपने डेब्यू के बाद काफी कम समय में अपनी छाप छोड़ दी है। वो काफी खतरनाक स्टार हैं और बड़े-बड़े रेसलर्स उनके सामने टिक नहीं पा रहे हैं। फाटू के सामने रोमन की भी कई बार हालत खराब हुई है और असली ट्राइबल चीफ भी उनसे अब तक बदला नहीं ले पाए हैं। WWE SmackDown में जिस तरह से जेकब और टामा ने जिमी उसो को निशाना बनाया था, लग रहा है कि अभी भी ब्लडलाइन की स्टोरी पर विराम नहीं लगा है।
जेकब फाटू अपने लीडर सोलो सिकोआ की हार का बदला लेना चाहेंगे। इसी वजह से वो रोमन रेंस के Royal Rumble मैच में एंट्री करने के बाद खुद भी आ सकते हैं। वो बवाल मचाते हुए रोमन को एलिमिनेट करने की कोशिश कर सकते हैं। रोमन की रिंग में मौजूदगी के दौरान अगर जेकब आए, तो रोमन को उनसे हर तरह से सतर्क रहना होगा। फाटू उन कुछ ही स्टार्स में से हैं, जो रोमन को एलिमिनेट करने का दम रखते हैं।
1- WWE स्टार ड्रू मैकइंटायर, रोमन रेंस के लिए मुश्किल पैदा कर सकते हैं
ड्रू मैकइंटायर ने WWE Survivor Series WarGames 2024 के बाद Raw में वापसी की थी। इसके बाद से उनके निशाने पर असली ब्लडलाइन के सदस्य हैं। मैकइंटायर का लक्ष्य सभी को धराशाई करना है और उन्हें मुख्य रूप से रोमन रेंस से दिक्कत है। अभी तक स्कॉटिश स्टार को रोमन से निपटने का मौका नहीं मिला है लेकिन Royal Rumble मैच वो जगह हो सकती है।
ड्रू मैकइंटायर मैच में एंट्री कर सकते हैं और रोमन रेंस को एलिमिनेट करने का लक्ष्य बना सकते हैं। वो मैच में सिर्फ रोमन पर ही ध्यान लगा सकते हैं। इसी वजह से मैकइंटायर के एंट्री करने पर रोमन को उन्हें लेकर सतर्क रहना होगा। अगर उनका ध्यान भटका, तो जिस तरह से ड्रू ने 2020 के Royal Rumble मैच में ब्रॉक लैसनर को क्लेमोर देकर बाहर किया था, वैसे ही वो रोमन के साथ भी कर सकते हैं।