जॉन सीना (John Cena) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक है। उन्होंने WWE में रहते हुए काफी अच्छा काम किया। उन्होंने WWE में कई सारी चैंपियनशिप जीती हैं। इसके अलावा उन्होंने कई दिग्गजों का सामना किया है और कई सुपरस्टार्स को पराजित भी किया हुआ है। जॉन सीना ढेरों स्टोरीलाइन में शामिल रहे हैं।Did CM Punk Last time now let's go with the next one...Which Championship looked best on @JohnCena? #WWERaw #SmackDownOnFox #SDLive @WWE pic.twitter.com/ru5a1OcePF— NeoXtreme Gaming (@NeoXtremeGaming) April 19, 2021ये भी पढ़ें:- भारतीय दिग्गज द ग्रेट खली के WWE में अंतिम 5 मैच जिनके बारे में फैंस को पता होना चाहिएइस दौरान कई ऐसे मौके आए जब जॉन सीना को अपने साथियों या अन्य सुपरस्टार्स से धोखा मिला है जबकि उन्होंने उनपर भरोसा किया है। इसलिए हम 3 मौकों के बारे में बात करने वाले हैं जब सुपरस्टार्स ने WWE दिग्ज जॉन सीना को धोखा दिया और फैंस समेत सभी को काफी ज्यादा सरप्राइज कर दिया।3- बिग शो ने WWE दिग्गज जॉन सीना को धोखा दिया है2012: #OverTheLimit - @JohnCena took a break mid-match with opponent John Laurinaitis to do a spot of commentary #WWE pic.twitter.com/kIBebkVwKY— On This Day In WWE (@OnThisDayWWE) May 20, 2014बिग शो ने अपने करियर में दो मौकों पर जॉन सीना को धोखा दिया है। दरअसल, जॉन सीना और जॉन लोरिनाइट्स के बीच Over the Limit 2012 में मैच देखने को मिला था। इस मैच में जॉन सीना की जीत के चांस काफी ज्यादा थे। इस दौरान सबको बड़ा शॉक मिला था। दरअसल, बिग शो ने मैच छोड़कर भाग रहे लोरिनाइट्स को पकड़ा और रिंग में लेकर आए।ये भी पढ़ें:- 5 मौके जब WWE दिग्गज जॉन सीना ने अपनी ताकत का जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सभी को शॉक कर दियाउन्होंने जॉन सीना की मदद की लेकिन फिर अचानक से उन्होंने सीना पर ही हमला कर दिया। इसके चलते लोरिनाइट्स ने मैच जीत लिया। इसके अलावा जब टीम सीना का सामना टीम अथॉरिटी से हुआ था। इस दौरान भी बिग शो ने जॉन सीना पर हमला कर दिया था और वो मैच छोड़कर चले गए थे। दोनों ही मौकों पर दिग्गज ने जॉन सीना को धोखा दिया और सबको सरप्राइज कर दिया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।