WWE ने पिछले कई वर्षों में रेसलिंग फैंस को एंटरटेनमेंट प्रदान किया है। इस एंटरटेनमेंट के कारण कई रेसलर्स फैंस के प्रिय बन गए और उम्र बढ़ने के बाद भी वो रिंग में एक्शन करने से खुद को रोक नहीं पाए। ये फैंस से मिल रहे प्यार का ही परिणाम है कि कुछ रेसलर्स रिटायरमेंट से बाहर आकर भी लड़ाई करते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 कारणों से Raw में कोफी किंग्सटन ने WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले को पिन करके हराया
वक्त के साथ इन रेसलर्स के काम में कमी जरूर आई लेकिन इनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी देखने को नहीं मिली है। हालांकि ऐसा सबके साथ हो ये जरूरी नहीं है। सऊदी अरेबिया में 2019 में हुए WWE Super ShowDown के दौरान गोल्डबर्ग की एक गलती से द अंडरटेकर को काफी नुकसान हो सकता था। इसको देखते हुए आइए नजर डालते हैं उन पार्ट टाइम रेसलर्स पर जिन्हें रिंग में वापसी नहीं करनी चाहिए।
#3 WWE हॉल ऑफ फेमर गोल्डबर्ग
गोल्डबर्ग समय समय पर रिंग में अपना प्रदर्शन करते रहते हैं। वो इस साल Royal Rumble में ड्रू मैकइंटायर को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर बैठे थे लेकिन वो मैच और टाइटल को जीतने में कामयाब नहीं हो पाए थे। गोल्डबर्ग इस शो के बाद से रिंग में नहीं नजर आए हैं और ये एक अच्छी बात है।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania Backlash: 3 सुपरस्टार्स जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और 2 जिन्होंने निराश किया
गोल्डबर्ग अब उन रेसलर्स में से हो गए हैं जिन्हें फैंस कम देखना चाहते हैं। 2019 में टेकर के साथ हुई घटना के बाद फैंस के मन में ये विचार और घर कर गया है कि उन्हें रिंग से दूरी बना लेनी चाहिए। उम्मीद है कि वो वक्त की नजाकत को समझते हुए रिंग में वापसी नहीं करेंगे क्योंकि उनकी उम्र और प्रदर्शन को देखते हुए ये एक अच्छा कदम नहीं होगा।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए इस साल मौका मिल सकता है और 2 जिन्हें मौका मिलना मुश्किल है
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
#2 शॉन माइकल्स
शॉन माइकल्स का करियर WrestleMania 26 में टेकर के हाथों खत्म हो गया था। उसके बाद इन्होंने रिंग से दूरी बना लेने की घोषणा कर दी थी। ऐसा लगा था कि ये अपनी बात पर कायम रहेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ये 2018 के Crown Jewel इवेंट का हिस्सा बने जिसमें इनके सामने ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन थे।
इस मैच को किसी ने पसंद नहीं किया और मैच में मौजूद सभी रेसलर्स के प्रदर्शन को देखकर ये कहा जा सकता था कि अगर ये मैच नहीं होता तो भी शो को कोई नुकसान नहीं होता। शॉन माइकल्स अब उस उम्र में नहीं हैं जहाँ वो बड़े मूव्स और मैच लड़ सकें। इसलिए अब उन्हें रिंग में वापस नहीं आना चाहिए।
#1 द अंडरटेकर
Survivor Series 1990 में अपना WWE डेब्यू करने करने वाले टेकर ने तीस साल बाद उसी शो में रेसलिंग से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। टेकर ने अपनी डाक्यूमेंट्री 'अंडरटेकर: द लास्ट राइड' में ये कहा था कि वो अब रिंग में वापस नहीं आना चाहते हैं लेकिन साथ ही ये भी कहा था कि अगर विंस मैकमैहन उन्हें बुलाएंगे तो वो आ जाएंगे।
टेकर की उम्र एवं सेहत को देखते हुए उन्हें रिंग में नहीं आना चाहिए। इस एंट्री से किसी को फायदा नहीं होगा क्योंकि फैंस भी अब ये चाहते हैं कि टेकर अपनी सेहत को ठीक रखें। सेहत ही सबसे बड़ी नियामत है और रेसलिंग के इस सबसे बड़े सुपरस्टार को कोई भी, किसी भी परेशानी में नहीं देखना चाहेगा।