WWE रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) अब इतिहास का हिस्सा हो गया है और इस शो के दौरान सब कुछ अच्छा था लेकिन फिर भी WWE ने कुछ जगहों पर गलती कर दी। फैंस उन घटनाओं के कारण शो को लेकर थोड़ा नाराज दिखे पर उसके अलावा शो में सबकुछ बेहद अच्छा था।ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania Backlash: 4 कारण जिनके आधार पर सैथ रॉलिंस ने सिजेरो पर अटैक कियाऐसी स्थिति में जब आपके पास अव्वल दर्जे के रेसलर्स हों तो आपको अपना प्रदर्शन भी अच्छा करना पड़ता है। ये बात हमें हर चैंपियनशिप मैच के दौरान देखने को मिली क्योंकि Raw और SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच के दौरान महिलाओं ने अच्छा प्रदर्शन किया जबकि मेंस ने अपने मैचों में अद्भुत प्रदर्शन किया। इसके बावजूद कुछ रेसलर्स इम्प्रेस तो वहीं कुछ अन्य निराश करने में सफल रहे। इस आर्टिकल में हम आपको उनके बारे में बताने वाले हैं।#5 इम्प्रेस किया: WWE सुपरस्टार और यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस"DB... I got your boy here!" 😮#WMBacklash #UniversalTitle @WWERomanReigns @WWECesaro @HeymanHustle pic.twitter.com/U6ouhCr3hc— WWE (@WWE) May 17, 2021रोमन रेंस और सिजेरो के बीच में हुआ मैच मेन इवेंट का हिस्सा था और इसमें प्रदर्शन भी उसी स्तर का हुआ था। यूनिवर्सल चैंपियन ने अपने विरोधी पर काफी अच्छे प्रहार किए और मैच के दौरान उन्होंने अकेले ही इस लड़ाई को लड़ना चाहा जो उनके लिए फायदेमंद रहा। मैच शुरू होने से पहले ही उन्होंने जे उसो को इस मैच में दखल ना देने की हिदायत दी थी।ये भी पढ़ें: WWE के मौजूदा चैंपियन ने जॉन सीना को किया ट्रोल, फैंस ने जबरदस्त तरीके से दिया जवाबडेनियल ब्रायन को हराने वाले रोमन रेंस ने सिजेरो के काम को सबके सामने आने दिया जो उनकी अच्छी सोच को दर्शाता है। रोमन रेंस ने सिर्फ अपना काम ही अच्छा नहीं किया बल्कि सिजेरो को भी बेहद अच्छा काम करने का मौका दिया जो एक अच्छी बात थी क्योंकि आप चैंपियन के तौर पर नए स्टार को बना रहे होते हैं और ट्राइबल चीफ ने यही किया।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए इस साल मौका मिल सकता है और 2 जिन्हें मौका मिलना मुश्किल हैThe Head of the Table. A league of his own.#WMBacklash #UniversalTitle @WWERomanReigns @WWECesaro @HeymanHustle pic.twitter.com/K6bs56BL2y— WWE (@WWE) May 17, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।