WWE रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) अब इतिहास का हिस्सा हो गया है और इस शो के दौरान सब कुछ अच्छा था लेकिन फिर भी WWE ने कुछ जगहों पर गलती कर दी। फैंस उन घटनाओं के कारण शो को लेकर थोड़ा नाराज दिखे पर उसके अलावा शो में सबकुछ बेहद अच्छा था।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania Backlash: 4 कारण जिनके आधार पर सैथ रॉलिंस ने सिजेरो पर अटैक किया
ऐसी स्थिति में जब आपके पास अव्वल दर्जे के रेसलर्स हों तो आपको अपना प्रदर्शन भी अच्छा करना पड़ता है। ये बात हमें हर चैंपियनशिप मैच के दौरान देखने को मिली क्योंकि Raw और SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच के दौरान महिलाओं ने अच्छा प्रदर्शन किया जबकि मेंस ने अपने मैचों में अद्भुत प्रदर्शन किया। इसके बावजूद कुछ रेसलर्स इम्प्रेस तो वहीं कुछ अन्य निराश करने में सफल रहे। इस आर्टिकल में हम आपको उनके बारे में बताने वाले हैं।
#5 इम्प्रेस किया: WWE सुपरस्टार और यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
रोमन रेंस और सिजेरो के बीच में हुआ मैच मेन इवेंट का हिस्सा था और इसमें प्रदर्शन भी उसी स्तर का हुआ था। यूनिवर्सल चैंपियन ने अपने विरोधी पर काफी अच्छे प्रहार किए और मैच के दौरान उन्होंने अकेले ही इस लड़ाई को लड़ना चाहा जो उनके लिए फायदेमंद रहा। मैच शुरू होने से पहले ही उन्होंने जे उसो को इस मैच में दखल ना देने की हिदायत दी थी।
ये भी पढ़ें: WWE के मौजूदा चैंपियन ने जॉन सीना को किया ट्रोल, फैंस ने जबरदस्त तरीके से दिया जवाब
डेनियल ब्रायन को हराने वाले रोमन रेंस ने सिजेरो के काम को सबके सामने आने दिया जो उनकी अच्छी सोच को दर्शाता है। रोमन रेंस ने सिर्फ अपना काम ही अच्छा नहीं किया बल्कि सिजेरो को भी बेहद अच्छा काम करने का मौका दिया जो एक अच्छी बात थी क्योंकि आप चैंपियन के तौर पर नए स्टार को बना रहे होते हैं और ट्राइबल चीफ ने यही किया।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए इस साल मौका मिल सकता है और 2 जिन्हें मौका मिलना मुश्किल है
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
#4 निराश किया: द मिज़
डेमियन प्रीस्ट और द मिज़ के बीच शो में हुआ मैच सबसे कमजोर मैच था। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि द मिज़ को क्रिएटिव के द्वारा वो मौके नहीं दिए गए जिसमें वो अपना प्रदर्शन कर सकें। डेमियन अपने किरदार और काम में अच्छे थे लेकिन चूँकि द मिज़ को वो मौके नहीं मिले तो वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।
द मिज़ को एक समय पर जॉम्बीज़ का सामना भी करना पड़ा था और उसके बारे में हम आगे बात करेंगे। द मिज़ एक ऐसे रेसलर हैं जो अपने पास आए हर काम को अच्छी तरह से करते हैं। ये बात हमनें इतने वक्त में देखी है लेकिन इस मैच में स्थिति एकदम अलग थी। ऐसा नहीं होना चाहिए था क्योंकि इससे एक रेसलर का मनोबल गिरता है।
#3 इम्प्रेस किया: सिजेरो
सिजेरो ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया। सिजेरो वो रेसलर हैं जिनको फैंस एक लंबे समय से मेन इवेंट में देखना चाहते थे और मौका मिलते ही सिजेरो इस उम्मीद पर खरे उतरे। उन्होंने रिंग में ऐसे मूव किए जिनकी उम्मीद खुद चैंपियन को नहीं रही होगी। रोमन रेंस इस कहानी के दौरान सिजेरो को एक चुनौती नहीं मान रहे थे।
मैच में सिजेरो के प्रदर्शन के बाद शायद ही किसी के मन में कोई शक रहा होगा। इन्होंने जिस तरह का एक्शन किया वो काबिलेतारीफ है। अब इस बात की उम्मीद बढ़ जाती है कि WWE उन्हें दोबारा से मिडकार्ड का हिस्सा नहीं बनाएगी। सिजेरो का प्रदर्शन इतना अच्छा था कि कंपनी ने उन्हें मैच में हारने नहीं दिया। वो रिंग में ही अचेत हो गए लेकिन उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी। ये उनके किरदार को बेहद फायदा पहुंचाएगा जिसकी वजह से आगे आनेवाले मैच और अच्छे हो जाएंगे।
#2 निराश किया: जॉन मॉरिसन (बनाम जॉम्बीज)
जॉम्बीज इस पूरे मैच और कहानी का हिस्सा इस प्रकार बने कि वो आखिरी पल तक रिंग में नजर आए। बतिस्ता की एक फिल्म आनेवाली है जिसका नाम 'आर्मी ऑफ द डेड' है। इस फिल्म को प्रोमोट करने के लिए ही इस जॉम्बीज सेगमेंट को बुक किया गया था। बतिस्ता ने एक फैन को इसका जवाब भी दिया पर उन्हें ये नहीं मालूम था कि विंस इसे किस तरह से दिखाने वाले हैं।
मैच के दौरान मॉरिसन एकदम से बाहर हो गए और मैच के बाद जॉम्बीज ने मिज़ पर अटैक किया। इस पल को और आगे बढ़ाने के लिए मिज़ ने एक ट्वीट भी किया। ये देखना होगा कि क्या कंपनी इस तरह से इन दोनों को रिंग से दूर रखना चाहती है। इसके बाद कहीं मिज़ और मॉरिसन जॉम्बीज पर गाना बनाते हुए तो नहीं नजर आनेवाले हैं? ये एक बड़ा सवाल है जो फैंस के मन में चल रहा है।
#1 इम्प्रेस किया: ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर ने इस मैच में जो प्रदर्शन किया उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। वो हर मूव बहुत संभलकर हिट कर रहे थे। उनके मूव के कारण ही हमें मैच में अच्छा एक्शन देखने को मिला। ऐसा नहीं है कि इन तीन रेसलर्स वाले मैच में सिर्फ ड्रू मैकइंटायर ने ही अच्छा प्रदर्शन किया क्योंकि ब्रॉन स्ट्रोमैन और बॉबी लैश्ले भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे।
ड्रू का काम इसलिए ज्यादा अच्छा था क्योंकि उन्होंने अपनी समझ बूझ से स्ट्रोमैन को रिंगसाइड एक चोट से बचा लिया। इसमें बॉबी का भी योगदान था पर जिस तरह से ड्रू ने उस स्थिति को संभाला वो उनकी समझ को दर्शाता है। अगर एक छोटी सी गलती होती तो ब्रॉन स्ट्रोमैन चोटिल हो सकते थे।