Stars Subtly Teased Return Royal Rumble Match: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) इवेंट का आयोजन 1 फरवरी 2025 को देखने को मिलेगा। मेंस और विमेंस स्टार्स के रंबल मैच शो के दौरान होंगे। यह मैच बड़े-बड़े रिटर्न के लिए जाने जाते हैं। हर साल कुछ टॉप स्टार्स मैच में जगह बनाते हैं और फैंस को हैरानी में डाल देते हैं। इसी बीच कुछ स्टार्स अपने रिटर्न के संकेत पहले ही फैंस को देने लग जाते हैं। कुछ ऐसा ही इस साल भी हो रहा है। कुछ स्टार्स ने रंबल मैच में अपनी वापसी अभी से टीज़ कर दी है। इस आर्टिकल में हम 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने इशारों-इशारों में Royal Rumble मैच के दौरान वापसी के संकेत दे दिए हैं।
3- WWE स्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन ने वापसी टीज़ की है
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने कुछ हफ्तों पहले ही वापसी की थी लेकिन बुखार आने के कारण वो एक्शन से दूर हो गए। कुछ समय पहले ब्रॉन ने बताया था कि इसके चलते उनका 16 किलो वजन कम हो गया है। इसी वजह से ब्रॉन का जल्द ही रिकवर करना बेहद मुश्किल लग रहा था। हालांकि, स्ट्रोमैन ने थोड़े समय पहले ही वर्कआउट की एक वीडियो पोस्ट और इसकी कैप्शन द्वारा बड़ी बात कही।
उन्होंने कहा कि Royal Rumble मैच में सुपरस्टार्स को टॉप रोप के ऊपर से फेंकने में उन्हें दिक्कत नहीं होगी। स्ट्रोमैन की मैच में अपीयरेंस ऑफिशियल नहीं है और वो एक्शन से दूर भी हैं। ऐसे में उनका रंबल मैच का जिक्र करना इशारों-इशारों में इस बात का हिंट है कि जल्द उनकी रिंग में वापसी देखने को मिल सकती है। वो सीधा Royal Rumble में आकर मैच में बवाल मचाकर ढेरों एलिमिनेशन निकाल सकते हैं।
2- एलेक्सा ब्लिस ने WWE Royal Rumble में वापसी के संकेत दिए हैं
Royal Rumble 2025 जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है, वैसे-वैसे एलेक्सा ब्लिस की वापसी के चांस काफी ज्यादा बढ़ गए हैं। कुछ समय पहले रिपोर्ट आई थी, जिसमें बताया गया था कि ब्लिस की वापसी को लेकर क्रिएटिव टीम प्लानिंग बना रही है। इसके बाद से ब्लिस अपने इंस्टाग्राम पर एक्टिव हो गई हैं और लगातार पोस्ट डाल रही हैं।
एलेक्सा ने अपने डार्क गिमिक की भी एक पोस्ट डालकर वापसी के संकेत तेज कर दिए हैं। ब्लिस इन फोटो को पोस्ट करते हुए इशारों-इशारों में बताना चाह रही हैं कि उनकी वापसी अब बेहद करीब है। वो रिंग में दोबारा आकर बवाल मचा सकती हैं। अभी इवेंट में और कुछ दिन हैं और ऐसे में ब्लिस के रिटर्न के कुछ और हिंट मिल सकते हैं।
1- WWE में मैट कार्डोना की होगी धमाकेदार वापसी
मैट कार्डोना ने WWE में ज़ैक रायडर के रूप में सालों तक काम किया और वो बेहद सफल रहे। हालांकि, वो सिर्फ मिड कार्ड स्टार ही बन पाए और टॉप पर पहुंचने में सफल रहे। 2020 में उन्हें WWE ने रिलीज करने का फैसला किया और इसके बाद रायडर ने अपने असली नाम से काम करना शुरू किया। कार्डोना ने इसके बाद से लगातार अच्छा काम किया है।
मैट का इंडिपेंडेंट सर्किट पर प्रदर्शन अच्छा रहा है और वो सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। कार्डोना ने साबित किया है कि वो क्यों टॉप पर जाना डिजर्व करते हैं। कुछ समय पहले ही मैट का एक इंटरव्यू सामने आया था, इसमें उन्होंने कहा था कि Royal Rumble के लिए उन्होंने अपना गियर तैयार रखा है और अगर वो वापस आते हैं, तो फैंस द्वारा उन्हें तगड़ा रिएक्शन मिलेगा। इसके द्वारा मैट ने इशारों-इशारों में फैंस को उनके संभावित रिटर्न के लिए हाइप कर दिया है।