WWE में रेसलर्स का आना, काम करना और फिर एकदम से टीवी से दूर हो जाना कोई नयी बात नहीं है। ये एक लंबे समय से होता रहा है और कई रेसलर्स तो एक बड़ी कहानी के बीच में ही रिंग से दूर कर दिए जाते हैं जिनको फिर कभी वापसी नहीं मिलती या अगर मिलती भी है तो वो बेहद खराब होती है।
ये भी पढ़ें: 5 दिग्गज सुपरस्टार्स जो लंबे समय तक WWE चैंपियन रहे हैं
ऐसे कई रेसलर्स हैं जिन्होंने इस वजह से ही WWE से दूरी बना ली है और वो अब दुनिया की किसी भी अन्य कंपनी में काम करते हैं या फिर उन्होंने रेसलिंग से दूरी बना ली है। गेल किम इसका सबसे अच्छा उदहारण हैं जिन्होंने खुद को ही टीवी से दूर कर लिया था क्योंकि उन्हें वो काम, एवं सम्मान नहीं मिल रहा था जिसकी वो हकदार थीं। वैसे हर रेसलर ऐसा कर पाए ये संभव नहीं है और इस आर्टिकल में हम उन रेसलर्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें हैरान करने वाले कारणों से रिंग से दूर कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो यूनिवर्सल चैंपियन और 2 जो WWE चैंपियन नहीं बन सके हैं
#3 एजे ली ने WWE की एक कहानी को ना करना चाहा और उन्हें टीवी से दूर कर दिया गया
एजे ली ने कंपनी से बाहर आने के बाद अपनी किताब 'क्रेजी इज माई सुपरपावर' में इस बात की जानकारी दी है कि कैसे वो और उनकी माँ दोनों बाइपोलर बीमारी से ग्रसित हैं और वो इससे बाहर आने का प्रयास करती रहती हैं। जब WWE को इसके बारे में पता चला तो वो इसे एक कहानी में इस्तेमाल करना चाहते थे।
एजे ली को ये बात पसंद नहीं आई और उन्होंने इस तरह के सेगमेंट को करने से साफ मना कर दिया। इतना कहना था और WWE ने उन्हें टीवी से दूर कर दिया। एजे ली वो महिला रेसलर हैं जिन्होंने विमेंस रेवोल्यूशन के लिए सबसे पहले आवाज उठाई थी और वो हमेशा सही चीजों पर बोलती रहती हैं।
ये भी पढ़ें: WWE दिग्गज जॉन सीना के 5 मजाकिया पल जो आपको देखने चाहिए
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
#2 यूरोपियन टूर में केविन ओवेंस और सैमी जेन ने अपने लिए उठाए कदम
केविन ओवेंस और सैमी जेन यूरोपियन टूर में न्यू डे के साथ लड़ाई कर रहे थे और कहानी के मुताबिक इन दोनों को बाद में न्यू डे के हाथों पिटना था पर केविन और सैमी ने ऐसा होने नहीं दिया। मैच के बाद जब ऐसा होने वाला था तो दोनों ने विरोधियों पर ही अटैक कर दिया जिसकी वजह से कहानी बदल गई।
बैकस्टेज इन्हें काफी नाराजगी का सामना करना पड़ा और इन्हें तुरंत ही घर वापस भेज दिया गया। रिंग में इस अटैक के बाद इन्हें टीवी से काफी समय के लिए दूर कर दिया गया। ये बात और है कि अपने काम से दोनों ने खुद के लिए एक अलग जगह और बेहतर पहचान बना ली है जो बेहद अच्छी बात है।
#1 ब्राजील के झंडे का अपमान करने के कारण क्रिस जैरिको टीवी से दूर कर दिए गए
2012 में क्रिस जैरिको और सीएम पंक के बीच में एक मैच हो रहा था और मैच के दौरान क्रिस ने ब्राजील के झंडे का अपमान कर दिया था। अपनी गलती को समझते हुए क्रिस ने तुरंत ही माफी मांग ली वरना उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता क्योंकि ये ब्राजील में एक कानूनी अपराध है।
इसके बाद उन्हें आनन फानन में ब्राजील से बाहर भेज दिया गया और WWE को एक माफी संदेश भी दुनियाभर में भेजना पड़ा ताकि उसके प्रमोटर और खुद उन्हें कोई नुकसान ना हो। ऐसी ही गलती उस समय हुई थी जब बिग शो ने रूस के झंडे को नीचे गिरा दिया था और उन्हें फिर से माफीनामा देना पड़ा था।