5 दिग्गज सुपरस्टार्स जो लंबे समय तक WWE चैंपियन रहे हैं

वर्ल्ड टाइटल रेन जो WWE इतिहास में सबसे बड़ी हैं
वर्ल्ड टाइटल रेन जो WWE इतिहास में सबसे बड़ी हैं

WWE में एक चैंपियनशिप जीतना हर रेसलर का सपना होता है। यही वजह है कि हर रेसलर कुछ इस तरह से काम करता है कि उसे एक दिन WWE में टाइटल को अपने नाम करने का मौका मिले। एक दौर था जब WWE में सिर्फ WWE चैंपियनशिप ही हुआ करती थी लेकिन वक्त के साथ इसमें बदलाव हुआ है।

Ad

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो यूनिवर्सल चैंपियन और 2 जो WWE चैंपियन नहीं बन सके हैं

2002 में एरिक बिशफ ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप की घोषणा कर दी और फिर 2016 में स्टैफनी मैकमैहन ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप की घोषणा कर दी। इसके बाद हमें अलग अलग चैंपियन देखने को मिले हैं लेकिन कौन से रेसलर ने सबसे ज्यादा दिन तक इन टाइटल को अपने नाम रखा वो हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर के करियर का ऐतिहासिक मैच, द अंडरटेकर को 3 F5 देकर धराशाई करते हुए लगभग 75 हज़ार WWE फैंस का तोड़ा था दिल

#5 371 दिनों तक WWE चैंपियन रहे एजे स्टाइल्स

youtube-cover
Ad

WWE के 2016 के Royal Rumble में सरप्राइज एंट्री बनकर आए एजे स्टाइल्स ने एंट्री के बाद से रेसलिंग की दिशा बदलकर रख दी। यही वजह है कि जबसे इन्होंने टाइटल को दूसरी बार अपने नाम किया तबसे हर रेसलर को एक अच्छा मौका मिला पर वो इन्हें हराने में सफल नहीं हुआ। इसमें जॉन सीना का नाम भी शामिल है।

इन्होंने अपने टाइटल रेन के दौरान केविन ओवेंस, सैमी जेन, एवं शिंस्के नाकामुरा को भी चित किया पर इससे रेसलर्स को फायदा ही हुआ। Survivor Series 2018 से पहले डेनियल ब्रायन ने एक लो ब्लो की मदद से टाइटल जीत लिया। यहाँ ये बात बतानी भी जरूरी है कि रैंडी सैवेज ने WWF चैंपियनशिप को भी 371 दिनों तक अपने नाम रखा था।

ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37 से पहले WWE सुपरस्टार्स ने भारतीय फैंस के मजेदार सवालों का जवाब दिया

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Ad

#4 380 दिनों तक WWE चैंपियन रहे जॉन सीना

WWE चैंपियन रहे जॉन सीना
WWE चैंपियन रहे जॉन सीना

2006 में हुए Vengeance शो के दौरान जॉन सीना ने इस टाइटल को अपने नाम किया था और उसके बाद ये उस टाइटल को अपने पास ही रिटेन करते रहे। इन्होंने अपने करियर में अबतक 16 वर्ल्ड टाइटल जीते हैं लेकिन इनके करियर की सबसे लंबी टाइटल रेन 2006 में आई जब ये 380 दिनों तक चली।

Ad

अक्टूबर 2007 में एक Raw एपिसोड में इन्हें चोट लग गई जिसके बाद इन्हें टाइटल से दूर कर दिया गया वरना ये टाइटल रेन और लंबे समय के लिए चलती। जॉन सीना अब रिंग में नजर नहीं आते हैं लेकिन एक लंबे समय तक टाइटल को अपने नाम रखने के कारण इनका नाम एक रिकॉर्ड का हिस्सा है।

#3 434 दिनों तक WWE चैंपियन रहे सीएम पंक

WWE चैंपियन सीएम पंक
WWE चैंपियन सीएम पंक

पंक ने 2011 के Survivor Series इवेंट में ये टाइटल अपने नाम किया और फिर उसके बाद ये उस टाइटल को अपने नाम रखने में कामयाब रहे। इस दौरान इनकी लड़ाई क्रिस जैरिको से भी हुई लेकिन इसमें भी पंक को सफलता मिली। पंक उन रेसलर्स में से हैं जिन्हें फैंस आज भी बेहद पसंद करते हैं।

Ad

इनकी पहली टाइटल रेन उतनी अच्छी नहीं थी लेकिन फैंस के द्वारा मिल रहे सपोर्ट के कारण पंक को दूसरी बार मौका मिला और इनका दूसरा टाइटल रेन काफी लंबे समय के लिए चला। इस दौरान इन्होंने द रॉक से भी लड़ाई की और ये अपना टाइटल रॉक के हाथों ही हार बैठे थे पर तब तक ये 434 दिनों तक चैंपियन रह चुके थे।

#2 504 दिनों तक WWE यूनिवर्सल चैंपियन रहे ब्रॉक लैसनर

WWE यूनिवर्सल चैंपियन रहे ब्रॉक लैसनर
WWE यूनिवर्सल चैंपियन रहे ब्रॉक लैसनर

ब्रॉक लैसनर ने अपनी चैंपियनशिप रेन को WrestleMania 33 में गोल्डबर्ग पर जीत प्राप्त करके शुरू की थी। ब्रॉक लैसनर उन लोगों में से हैं जिनको रेसलिंग जगत में एक बड़ा नाम माना जाता है और वो अपने काम से इस बात को सच साबित करते रहे हैं। वो आजकल एक्शन से दूर हैं।

Ad

ब्रॉक लैसनर ने अपने पहले टाइटल डिफेन्स में समोआ जो, और फिर एक फेटल फोर वे मैच में रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन एवं समोआ जो के खिलाफ टाइटल को डिफेंड और रिटेन भी किया। SummerSlam 2018 में ब्रॉक लैसनर अपना टाइटल रोमन रेंस के हाथों हार बैठे और इसी समय उनके 504 दिन चले टाइटल रेन का अंत हो गया।

#1 1474 दिनों तक WWF चैंपियन रहे हल्क होगन

WWF चैंपियन रहे हल्क होगन
WWF चैंपियन रहे हल्क होगन

23 जनवरी 1984 को हल्क होगन ने टाइटल जीता और उसके बाद विंस मैकमैहन के प्लान के मुताबिक वो इस टाइटल को अपने पास रखने में कामयाब रहे। दरअसल उस समय WWF को इतना नहीं देखा जाता था, और वही विंस के लिए सबसे बड़ी परेशानी थी क्योंकि वो अपनी कंपनी को देशभर में प्रचलित करना चाहते थे।

इस प्रयास में इन्होंने बॉब ऑर्टन के खिलाफ टाइटल डिफेंड किया, और इसके साथ साथ वो आंद्रे द जायंट को भी WrestleMania 3 में हराने में कामयाब रहे। ये एक हैरान करने वाला पल था पर इसने कंपनी को एक बड़ा नाम बना दिया और चूँकि हल्क होगन टाइटल को भी रिटेन कर पाए थे तो वो एक ऐतिहासिक पल बन गया था।

Quick Links

Edited by Amit Shukla
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications