3 WWE Superstars जिनके साथ The Great Khali का आखिरी मैच धमाकेदार रह सकता है

Ujjaval
WWE दिग्गज द ग्रेट खली एक और मैच लड़ सकते हैं
WWE दिग्गज द ग्रेट खली एक और मैच लड़ सकते हैं

The Great Khali: WWE दिग्गज द ग्रेट खली (The Great Khali) हाल ही में काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं। वो WWE के भारत में हुए Superstar Spectacle लाइव इवेंट में नज़र आए थे। उन्होंने यहां आकर प्रोमो कट किया था और बताया था कि उनका सफर अभी खत्म नहीं हुआ है। खली ने यहां एक और बार रिंग में आने को लेकर बात की थी।

द ग्रेट खली ने खुद संकेत दे दिए हैं कि वो एक और मैच लड़ सकते हैं। कुछ ऐसे रेसलर्स हैं, जो जायंट स्टार के आखिरी मैच के लिए एक अच्छा विकल्प रहेंगे। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिनके खिलाफ द ग्रेट खली का आखिरी मैच शानदार रह सकता है।

3- WWE में The Great Khali vs Omos शानदार रहेगा

द ग्रेट खली हमेशा से ही WWE में अपने कद और बड़े साइज के कारण चर्चा का विषय रहे हैं। उन्होंने कई रेसलर्स को अपनी ताकत का इस्तेमाल करके हराया है। खली की हाइट 7 फुट 1 इंच है। दूसरी ओर अभी WWE में ओमोस अपने कद और जबरदस्त ताकत के कारण चर्चा का विषय बने हुए हैं। उनकी हाइट 7 फुट 3 इंच है।

दोनों ही जायंट स्टार्स के बीच जरूर ही एक मैच बुक किया जाना अच्छा विकल्प रहेगा। ओमोस के पास अभी मोमेंटम की कमी है और उन्हें आगे बढ़ने के लिए दिग्गजों के खिलाफ नज़र आना होगा। ऐसे में खली अगर अपना आखिरी मैच लड़ने का फैसला ले लेते हैं, तो फिर ओमोस के खिलाफ उन्हें इन-रिंग एक्शन में देखना बहुत खास रहेगा।

2- वॉन वैग्नर

वॉन वैग्नर इस समय NXT में नज़र आ रहे हैं लेकिन वो फ्री एजेंट हैं। वॉन के पास टॉप स्टार बनने के सारे गुण हैं और वो धीरे-धीरे अपना कद बढ़ा रहे हैं। काफी महीनों पहले रिपोर्ट्स सामने आई थी कि WWE असल में वॉन वैग्नर को अगले टॉप स्टार के रूप में देख रहा है। ऐसे में उन्हें आगे जाकर दिग्गजों के खिलाफ बुक किया जा सकता है।

खली की तरह ही वैग्नर भी रिंग में अपनी ताकत और साइज का फायदा उठाते हैं। ऐसे में अगर वैग्नर को खली के खिलाफ लड़ने का मौका मिलता है, तो यह तगड़ी चीज़ होगी। खली जैसे दिग्गज को रिटायर करने से वॉन को शुरुआत में ही अपना बड़ा नाम बनाने में आसानी होगी। साथ ही उनके बीच इन-रिंग एक्शन भी जरूर तगड़ा साबित होगा।

1- शैंकी

शैंकी और द ग्रेट खली असल जीवन में एक-दूसरे से बहुत अच्छे से परिचित हैं। खली ने ही शैंकी को ट्रेन किया है। खली की तरह शैंकी भी अपने बड़े कद के कारण चर्चा का विषय रहते हैं और उन्हें कई लोग अगला द ग्रेट खली भी मानते हैं। शैंकी ने हाल ही में Superstar Spectacle में गुंथर के खिलाफ मैच द्वारा प्रभावित किया है

शैंकी और द ग्रेट खली ने बीच स्टोरीलाइन तैयार करने में WWE को दिक्कत नहीं होगी। साथ ही अगर खली को अगर शैंकी हराकर रिटायर करते हैं, तो फिर उनका कद बढ़ेगा। फैंस जरूर ही इन दोनों जायंट रेसलर्स को आमने-सामने देखना चाहेंगे। यह भी संभव है कि जब भारत में WWE का अगला इवेंट होगा, द ग्रेट खली यहां शैंकी के खिलाफ लड़ सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now