WWE में ब्रॉक लैसनर, सीएम पंक जैसे कई सुपरस्टार्स हुए जिनपर पॉल हेमन का काफी प्रभाव रहा है और इस कारण ये सभी सुपरस्टार्स WWE में काफी बड़ा मुकाम हासिल करने में सफल रहे हैं। यही नहीं, WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन और NXT फाउंडर ट्रिपल एच का भी कई सुपरस्टार्स पर काफी प्रभाव रहा है।
ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 5 बड़ी अफवाहें जो इस हफ्ते सच साबित हुई
कई सुपरस्टार्स के विंस मैकमैहन और ट्रिपल एच दोनों से अच्छे संबंध हैं लेकिन कई सुपरस्टार्स ऐसे भी जो इन दोनों में से एक के ही काफी करीब हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो विंस मैकमैहन के चहेते हैं और 3 जिन्हें ट्रिपल एच पसंद करते हैं।
6.ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE में विंस मैकमैहन के चहेते सुपरस्टार हैं
आपको बता दें, विंस मैकमैहन ने ब्रॉन स्ट्रोमैन के NXT में टेलीविजन मैच लड़े बिना ही उनका मेन रोस्टर में डेब्यू करा दिया था। मेन रोस्टर में डेब्यू के एक साल तक वायट फैमिली के सदस्य के रूप में काम करने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE के सबसे प्रमुख सिंगल्स सुपरस्टार्स में से एक बनकर उभरे।
स्ट्रोमैन ने Notsam Wrestling से बात करते हुए विंस मैकमैहन के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए खुलासा किया था कि विंस ने एक बार उनकी समस्या सुलझाने के लिए मीटिंग को बीच में ही रोक दिया था और इस दौरान विंस मैकमैहन ने स्ट्रोमैन को उनके चहेते सुपरस्टार्स में से एक बताया था।
5.मैट रिडल WWE में ट्रिपल एच के पसंदीदा हैं
यह बात किसी से नहीं छुपी है कि ट्रिपल एच के WWE के नए टैलेंट्स के साथ काफी अच्छे रिश्ते हैं। आपको बता दें हाल ही में मेन रोस्टर का हिस्सा बने मैट रिडल ने ESPN MMA को दिये इंटरव्यू में ट्रिपल एच के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में बात की थी और उन्होंने खुलासा किया था कि द गेम के साथ उनके रिश्ते काफी अच्छे हैं और वे दोनों अकसर एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक करते रहते हैं।