3 WWE सुपरस्टार्स जो Wrestlemania 37 में हील टर्न ले सकते हैं और 2 जो बेबीफेस बन सकते हैं

रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर
रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर

WWE रेसलमेनिया (Wrestlemania) 37 की शुरुआत में अब कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं। शो 2 दिन तक चलेगा और दोनों दिन एक्शन में कोई कमी नहीं रहने वाली, क्योंकि कार्ड्स में कई धमाकेदार मुकाबलों को शामिल किया गया है। कोई अपने टाइटल को डिफेंड करने रिंग में उतरेगा, तो कोई Wrestlemania को अपने लिए यादगार बनाना चाहेगा।

Wrestlemania से पूर्व कुछ सुपरस्टार्स के कैरेक्टर में बड़ा बदलाव देखा गया, इन्हीं में से एक WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज (Edge) रहे, जो करीब एक दशक बाद अपने पुराने हील किरदार में नजर आए हैं। Wrestlemania 37 की स्टोरीलाइंस भी कुछ ऐसी रही हैं, जिनसे सुपरस्टार्स के हील या बेबीफेस टर्न लेने की संभावना बढ़ गई है।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Wrestlemania 37 से पहले हील टर्न लेना चाहिए था

साल के सबसे बड़े शो को दिलचस्प और यादगार बनाने के लिए WWE अक्सर इस तरह कैरेक्टर्स में सरप्राइज़ चेंज करती आई है। इसलिए आइए जानते हैं 3 सुपरस्टार्स के बारे में जो Wrestlemania 37 में बेबीफेस टर्न ले सकते हैं और 2 जो हील टर्न ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 4 बड़े सुपरस्टार्स जो Wrestlemania 37 के WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में दखल दे सकते हैं

WWE Wrestlemania 37 में रोमन रेंस को कन्फ्रंट कर ब्रॉक लैसनर बन सकते हैं बेबीफेस

WWE में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस कई बार आमने-सामने आ चुके हैं, लेकिन इस बार इनकी भिड़ंत हुई तो वो काफी अलग होगी। रेंस हील किरदार निभा रहे हैं, इसलिए लैसनर उन्हें कन्फ्रंट कर बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में वापस आ सकते हैं। हालांकि द बीस्ट की Wrestlemania में वापसी के कोई संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन हमें ये भी नहीं भूलना चाहिए कि इस बार शो में लाइव क्राउड मौजूद रहेगा।

अगर ऐज और डेनियल ब्रायन के खिलाफ रोमन रेंस जीत दर्ज करने में सफल रहे, तो उसके बाद उनका सामना किससे होगा। कायदे से ये स्टोरीलाइन Wrestlemania में ही समाप्त हो जाएगी, जिसके बाद रेंस को नए चैलेंजर की जरूरत होगी, इसी बीच लैसनर वापसी कर सभी को चौंका सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो Wrestlemania 37 में जरूर होनी चाहिए

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Wrestlemania में वापसी कर कीथ ली हील टर्न लेंगे

Wrestlemania से ठीक पहले द हर्ट बिजनेस का टूटना समझ से परे है। इससे यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि MVP अब पहले से भी ताकतवर सुपरस्टार्स को अपने फैक्शन से जोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। आपको याद दिला दें कि बॉबी लैश्ले को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करना है।

Wrestlemania में कीथ ली दखल देकर मैकइंटायर की हार का कारण बन हील टर्न ले सकते हैं। इससे दोनों रियल लाइफ फ्रेंड्स को लैश्ले के खिलाफ चैंपियनशिप मैच प्राप्त करने से पहले एक-दूसरे की चुनौती से पार पाना होगा।

शायना बैज़लर बन सकती हैं बेबीफेस

पिछले साल WWE Elimination Chamber मैच में जीत दर्ज कर शायना बैज़लर ने जीत दर्ज कर दिखाया था कि उनकी इन रिंग स्किल्स कितनी शानदार हैं। उसके बाद नाया जैक्स के साथ टीम बनाकर वो विमेंस टैग टीम चैंपियन भी बनीं, लेकिन एक रेसलर के तौर पर उनका कद नीचे गिरा है।

Wrestlemania 37 में अगर उन्हें WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप हारनी पड़ी, तो उन्हें अलग करने का ये सबसे सही समय होगा। इस बीच बैज़लर बेबीफेस टर्न ले सकती हैं और हो सकता है कि WWE Money in the Bank पीपीवी में ब्रीफ़केस जीतकर भविष्य में वो सिंगल्स विमेंस चैंपियन बनने का भी दावा ठोकें।

बैड बनी पर अटैक कर डेमियन प्रीस्ट ले सकते हैं हील टर्न

डेमियन प्रीस्ट, बैड बनी के साथ टीम बनाकर अपना Wrestlemania डेब्यू करने वाले हैं, जहां उनका सामना द मिज़ और जॉन मॉरिसन की टीम से होगा। बनी WWE में इसीलिए आए हैं, जिससे वो प्रीस्ट को मजबूत दिखा सकें। इसलिए प्रीस्ट का अपने ही साथी पर अटैक कर हील टर्न लेना फैंस के लिए भी यादगार लम्हा बन जाएगा।

ये हील टर्न उनके करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सकता है। संभव है कि Wrestlemania के बाद ड्रू मैकइंटायर को भी एक बड़े हील विरोधी की जरूरत होगी, इस स्टोरीलाइन से प्रीस्ट को कंपनी के सबसे बड़े हील रेसलर्स में शामिल किया जा सकेगा।

एजे स्टाइल्स से अलग होकर ओमोस बन जाएंगे बेबीफेस

एजे स्टाइल्स और ओमोस के संबंध हाल ही में बिगड़ते हुए नजर आए, जिसका फायदा WWE Wrestlemania 37 में उनके विरोधी द न्यू डे ने भी उठाया है। इसलिए साल के सबसे बड़े शो में इन्हीं संबंधों के कारण स्टाइल्स और ओमोस अलग-अलग राह पकड़ सकते हैं, यानी ओमोस बेबीफेस बन सकते हैं।

लेकिन ओमोस को वाकई में एक जायंट सुपरस्टार बनाने के लिए WWE को सुनिश्चित करना होगा कि अभी उन्हें स्टाइल्स के साथ ही जोड़े रखा जाए। टीम टूटने के बाद दोनों की स्टोरीलाइन से ओमोस भविष्य में बड़े सुपरस्टार के रूप में उभरकर सामने आ सकते हैं।