3 WWE सुपरस्टार्स जो बड़े होते हुए रेसलर नहीं बनना चाहते थे और 3 जो रेसलर बनना चाहते थे 

बैकी लिंच और ब्रॉक लैसनर
बैकी लिंच और ब्रॉक लैसनर

WWE दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी है और सोशल मीडिया पर भी WWE के करोड़ो फॉलोअर्स हैं। यही कारण है कि रेसलर्स WWE सुपरस्टार बनने के लिए सालों तक कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन इनमें से कुछ ही रेसलर्स कंपनी में जगह बना पाते हैं।

ये भी पढ़ें: 3 पार्ट टाइम WWE सुपरस्टार्स जिनकी फैंस वापसी होते हुए देखना चाहते हैं और 3 जिनकी वापसी होते हुए नहीं देखना चाहते हैं

हालांकि, कुछ स्टार्स बड़े होते हुए WWE सुपरस्टार बनना चाहते थे लेकिन कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी थे जिनका रेसलर करने का कोई प्लान नहीं था। इस आर्टिकल में हम 3 ऐसे ही सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो बड़े होते हुए रेसलर बनना चाहते थे और 3 जो रेसलर नहीं बनना चाहते थे।

6- WWE सुपरस्टार लेसी इवांस रेसलर नहीं बनना चाहती थी

लेसी इवांस
लेसी इवांस

WWE सुपरस्टार बनने से पहले लेसी इवांस प्रो रेसलिंग की फैन नहीं थी और बड़े होते हुए उनका किसी और फील्ड में अपना करियर बनाने का सपना था। एलेक्स मैकार्थी को दिए इंटरव्यू में लेसी इवांस ने खुलासा किया कि वह हाई स्कूल रेसलिंग किया करती थी।

ये भी पढ़ें: WWE की 5 लोकप्रिय जोड़ियां जिन्होंने एक ही शो के दौरान Royal Rumble मैच में हिस्सा लिया था

हालांकि, आपको बता दें, हाई स्कूल रेसलिंग, स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट से बिलकुल अलग है। इसके बावजूद भी लेसी इवांस WWE सुपरस्टार बनने में कामयाब रही और साल 2019 में उन्होंने अपना मेन रोस्टर डेब्यू करते हुए बैकी लिंच को टारगेट किया था।

5- क्रिश्चियन रेसलर बनना चाहते थे

क्रिश्चियन
क्रिश्चियन

ऐज और क्रिश्चियन बड़े होते हुए प्रो रेसलिंग के फैन थे और आपको बता दें, ये दोनों सुपरस्टार्स WrestleMania 6 में फैंस के रूप में ऑडियंस में मौजूद थे। इसके सालों बाद ऐज और क्रिश्चियन WWE सुपरस्टार बनने में कामयाब रहे और एक टैग टीम के रूप में इन दोनों सुपरस्टार्स ने काफी सुर्खियां बटोरी थी।

हालांकि, क्रिश्चियन को कंपनी में ऐज जैसी सफलता नहीं मिली लेकिन वह दो मौकों पर वर्ल्ड चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। क्रिश्चियन अब रेसलिंग से संन्यास ले चुके हैं लेकिन उनके साथी ऐज एक बार फिर रिंग में वापसी कर चुके हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- WWE सुपरस्टार बिग शो रेसलर नहीं बनना चाहते थे

बिग शो
बिग शो

WWE सुपरस्टार बिग शो ने 90 केे दशक में WCW मेंं काफी सफलता पाई थी और वह दो मौकों पर WCW चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। इसकेे बाद बिग शो ने साल 1999 मेें WWE ज्वाइन की और इस रेेेेेसलिंग कंपनी में भी उन्हें काफी सफलता मिली।

हालांकि, बिग शो ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि बड़े होते हुए उन्हें रेसलिंग देखना पसंद था लेकिन उन्होंने कभी भी खुद के प्रो रेसलर बनने की कल्पना नहीं की थी। वर्तमान समय में बिग शो पार्ट टाइमर बन गए हैं और केवल खास मौकों पर नजर आते हैं।

3- ड्रू मैकइंटायर रेसलर बनना चाहते थे

ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर

ड्रू मैकइंटायर वर्तमान समय में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं और Royal Rumble पीपीवी में वह गोल्डबर्ग के खिलाफ अपना WWE चैंपियनशिप डिफेंड करने जा रहे हैं। आपको बता दें, मैकइंटायर बड़े होते हुए रेसलर बनना चाहते थे और उन्होंने 11 साल की उम्र में ही उन्होंने यह फैसला कर लिया था।

हालांकि, मैकइंटायर के फैसले से उनकी मां नाखुश थी और मैकइंटायर ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि उनकी मां ने उन्हें रेसलर बनने से साफ-साफ मना कर दिया था।

2- ब्रॉक लैसनर रेसलर नहीं बनना चाहते थे

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

ब्रॉक लैसनर WWE रिंग में कदम रखने वाले सबसे डोमिनेंट सुपरस्टार्स में से एक थे। हालांकि, बड़े होते हुए लैसनर का रेसलर बनने का कोई प्लान नहीं था और वह यह भी नहीं जानते थे कि विंस मैकमैहन कौन हैं। यही नहीं, लैसनर को प्रो रेसलिंग में भी कोई दिलचस्पी नहीं थी।

हालांकि, आखिर में, ब्रॉक लैसनर ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर ही लिया और साल 2002 में उन्होंने अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। आपको बता दें, लैसनर WWE के अलावा भी और कई रेसलिंग प्रमोशन में सफलता हासिल कर चुके हैं और UFC में भी उन्हें काफी सफलता मिली थी।

1- WWE सुपरस्टार बैकी लिंच रेसलर बनना चाहती थी

बैकी लिंच
बैकी लिंच

बैकी लिंच लंबे वक्त से WWE टेलीविजन पर नजर नहीं आई हैं और आपको बता दें, हाल ही में बैकी के घर में नन्हें मेहमान का जन्म हुआ है। बैकी लिंच ने SummerSlam 2018 में शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ होने के बाद काफी सुर्खियां बटोरी थी और इसके कुछ महीनों बाद वह WrestleMania में रोंडा राउजी और शार्लेट को हराकर डबल चैंपियन बनी।

बैकी बड़े होते हुए रेसलिंग की फैन थी और उन्होंने काफी कम उम्र में ही रेसलिंग की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी। आपको बता दें, जब बैकी साल 2002 में 15 साल की उम्र में फिन बैलर से मिली थी, तभी उनके रेसलिंग करियर की शुरुआत हो गई थी। इसके बाद बैकी ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और साल 2015 में वह WWE मेन रोस्टर में जगह बनाने में कामयाब रही।