3 WWE सुपरस्टार्स जो ब्रॉक लैसनर से यूनिवर्सल टाइटल छीन सकते हैं

Enter caption

हाल ही में हुए WWE क्राउन ज्वेल इवेंट में ब्रॉक लैसनर ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर दूसरी बार यूनिवर्सल टाइटल का खिताब अपने नाम किया था। इससे पहले समरस्लैम पीपीवी में रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल टाइटल अपने नाम किया था लेकिन ल्यूकीमिया बीमारी के चलते रोमन रेंस को खिताब छोड़ना पड़ा था।

क्राउन ज्वेल में ब्रॉक लैसनर बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन के मुकाबले से कई फैंस नाखुश दिखे। इस मुकाबले में ब्रॉक लैसनर पूरी तरह से ब्रॉन स्ट्रोमैन पर हावी होते हुए नज़र आए। फैंस को उम्मीद थी कि यहां पर ब्रॉन स्ट्रोमैन नए यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे लेकिन एक बार फिर वह टाइटल जीतने से चूक गए।

ब्रॉक लैसनर जब पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन बने थे तब उन्होंने 504 दिनों तक टाइटल अपने कब्जे में रखा था। हालांकि फैंस अब उन्हें यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में लंबे समय तक नहीं देखना चाहते हैं। फैंस एक नए सुपरस्टार्स को चैंपियन बनते देखना चाहते हैं। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 3 WWE सुपरस्टार्स पर जो ब्रॉक लैसनर से यूनिवर्सल टाइटल छीनकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं।

ब्रॉन स्ट्रोमैन

Strowman is definitely popular in the WWE Universe

ब्रॉन स्ट्रोमैन ऐसे सुपरस्टार हैं जो ब्रॉक लैसनर को हराने की क्षमता रखते हैं लेकिन यह शायद समय की बात है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अभी तक जितनी बार भी लैसनर के साथ मुकाबला किया है उसमें उन्हें हार मिली है। हाल ही में क्राउन ज्वेल इवेंट में भी उन्हें लैसनर के हाथों हार मिली थी।

ब्रॉन स्ट्रोमैन पिछले साल से कई बार यूनिवर्सल टाइटल के लिए मुकाबला कर चुके हैं लेकिन अभी भी यूनिवर्सल टाइटल उनकी पहुंच से दूर है। स्ट्रोमैन ने इस साल मनी इन द बैंक भी जीता लेकिन वह इसे कैश करने में सफल नहीं हुए।

इन सब चीजों के बावजूद ब्रॉन स्ट्रोमैन यूनिवर्सल टाइटल के प्रबल दावेदार हैं। स्ट्रोमैन में वह क्षमता है कि वह लैसनर से टाइटल छीनकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं।

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

ड्रू मैकइंटायर

He is well built, and he is an astonishing performer in the squared circle

ड्रू मैकइंटायर ने जब से WWE में दुबारा वापसी की है, तब से अलग ही अंदाज में नज़र आ रहे हैं। ड्रू मैकइंटायर रिंग में इस समय मंझे हुए सुपरस्टार की काम कर रहे हैं फिर चाहे वह रिंग में मुकाबला करना हो या फिर माइक पर प्रोमो कट करना। 2017 में WWE में वापसी करने के साथ वह NXT चैंपियन बने, इसके बाद वह मेन रोस्टर में रॉ टैग टीम चैंपियन भी बने।

ड्रू मैकइंटायर से विंस मैकमैहन भी काफी प्रभावित हैं और ऐसे में इस बात की संभावना है कि वह जल्द ही यूनिवर्सल टाइटल के लिए ब्रॉक लैसनर के साथ मुकाबले में शामिल हो सकते हैं और उन्हें हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं।

ड्रू मैकइंटायर का यूनिवर्सल चैंपियन ना केवल उनके खुद के लिए फायदेमंद रहेगा बल्कि यह कंपनी और टाइटल के लिए सबसे अच्छी बात होगी। ड्रू मैकइंटायर के चैंपियन बनने से कंपनी को टॉप सुपरस्टार के लिए एक नया चेहरा मिल जाएगा।

बॉबी लैश्ले

He is swift in the ring, and is adept at having top-notch matches

ब्रॉक लैसनर को हराने के लिए बॉबी लैश्ले सबसे उचित प्रतिद्वंदी हैं। ब्रॉक लैसनर की ही तरह बॉबी लैश्ले भी MMA बैकग्राउंड से आते हैं। हालांकि WWE में बॉबी लैश्ले कुछ खास नहीं कर पाए हैं। इस साल WWE में दोबारा वापसी के बाद भी बॉबी लैश्ले का सफर ठीक-ठाक ही रहा है।

2005 में WWE के मेन रोस्टर में एंट्री करने के 3 साल तक वह कंपनी का हिस्सा रहे लेकिन उसके बाद वह कंपनी से अलग हो गए। इसके 10 साल बाद साल 2018 में बॉबी लैश्ले एक बार फिर WWE में वापसी की। WWE में उनकी वापसी के बाद से उनके और लैसनर के बीच मुकाबले की अफवाहे चलनी शुरू हो गई हैं।

हमारे ख्याल से बॉबी लैश्ले ऐसे सुपरस्टार हैं जो ब्रॉक लैसनर को पिन कर सकते हैं और यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं। बॉबी लैश्ले एक एंटरव्यू के दौरान ब्रॉक लैसनर से मुकाबले की इच्छा जता चुके हैं। हमारे ख्याल से WWE को लैसनर बनाम लैश्ले का मुकाबले को बुक करने में देरी नहीं करनी चाहिए।

लेखक: अविक दास, अनुवादक: अंकित कुमार