डब्लू डब्लू ई(WWE) का अगला पीपीवी सर्वाइवर सीरीज़ है यह देखने वाली बात होगी इस बार कौन-सा ब्रांड जीतेगा। सर्वाइवर सीरीज के लिए मैच बिल्ड करने में फैंस को बहुत से अच्छे सैगमेंट देखने को मिलेंगे। पांच बनाम पांच मैच इस बार और भी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि इस बार सर्वाइवर सीरीज़ में NXT भी हिस्सा ले रही है।
हर साल की तरह इस बार भी ऐसा हो सकता है कि कुछ सुपरस्टार्स अपने ब्रांड को मैच के दौरान धोखा दें। कंपनी ऐसा उन रेसलर्स के लिए कर सकती है जिन्हें इस वक़्त अपना किरदार बदलने की जरूरत है। हालांकि बिना किसी कारण से WWE किसी सुपरस्टार के साथ ऐसा नहीं करेगी।
ये भी पढ़ें: Raw में ऑफ एयर होने के बाद यूनिवर्सल चैंपियन फीन्ड और सैथ रॉलिंस भिड़े
यह तीन सुपरस्टार्स हैं जो जल्द ही विलन का किरदार अपना सकते हैं।
#3 द मिज़
हाल ही में द मिज़ की दूसरी बेटी का जन्म हुआ है जिसके कारण वह फिलहाल बहुत व्यस्त हैं। टीवी पर ज्यादा ना दिखने का कारण उनका एक रियलिटी शो भी है जिसका नाम है मिज़ और मिसेस। शेन मैकमैहन से दुश्मनी खत्म होने के बाद थोड़े समय के लिए शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ उनकी दुश्मनी शुरू हो गयी थी। फिर ड्राफ्ट के दौरान उन्हें स्मैकडाउन में शिफ्ट कर दिया गया।
पिछले हफ्ते की स्मैकडाउन में NXT के हमले के दौरान मिज़ सिएम्पा से मुकाबले में हार गए थे। इन सब बातों से यही साफ होता है कि उनके लिए हीरो का किरदार सही नहीं है और वह जल्द ही खत्म होना चाहिए। पहले भी देखने को मिला है जब-जब मिज़ ने विलन के किरदार में काम किया है तब उन्हें फैंस का अधिक ध्यान मिला है। दोबारा से विलन के किरदार में बदलकर उनका मुकाबला अली या शॉर्टी जी के खिलाफ कराया जा सकता है, इससे WWE को भी फायदा प्राप्त होगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#2 ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन को WWE बहुत समय से केवल बड़े मुकाबले हारने के लिए बुक कर रही है। कंपनी की आदत बन गयी है पहले ब्रॉन के किरदार को वह पुश करते हैं फिर जब उनके फैंस को लगता है कि अब वह कोई बड़ा मुकाबला जीतेंगे। उसी समय वह हार जाते हैं। WWE के लिए सबसे लोकप्रिय किरदारों में से एक होने के बावजूद भी स्ट्रोमैन ने अब तक कोई बड़ा टाइटल नहीं जीता है।
क्राउन ज्वेल में वह टायसन फ्यूरी के खिलाफ काउंटआउट से हार गए थे। अब कंपनी उनके किरदार को गति देने के लिए उन्हें विलन के रूप में बदल सकती है। स्ट्रोमैन ने पिछले कुछ हफ़्तों में इसका संकेत भी दिया है जब उन्होंने परफॉर्मेंस सेंटर में टायसन फ्यूरी पर हमला किया था।
क्राउन ज्वेल की हार के बाद कुछ हफ़्तों में वह विलन के किरदार में बदल सकते हैं। कंपनी के लिए उन्हें हीरो की बजाय विलन के किरदार में बुक करना आसान होगा। आगे चलकर वह विलन के रूप में डेनियल ब्रायन के साथ मुकाबला कर सकते हैं।
#1 सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस ने हाल ही में क्राउन ज्वेल 2019 में अपना यूनिवर्सल टाइटल द फीन्ड के खिलाफ हारा था। रॉलिंस एक तरह से कंपनी का चेहरा हैं और यह साल उनके लिए काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है। साल के शुरुआत में उन्होंने रॉयल रंबल मुकाबला जीता था। उसके बाद उन्होंने रेसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल टाइटल अपने नाम किया। सैथ रॉलिंस ने इस साल फैंस के पसंदीदा सुपरस्टार्स ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड को भी मुक़ाबलों में हराया है। लेकिन अंत में वह अपना टाइटल फीन्ड के हाथों हार गए।
इस हफ्ते की रॉ में ट्रिपल एच ने रॉलिंस को NXT में वापस आने का ऑफर दिया। जिसका जवाब रॉलिंस ने एक ट्वीट के ज़रिए दिया था। इसे देखकर यही लगता है कि वह जल्द ही विलन के किरदार में नज़र आएँगे। अभी उनके फैंस के पास उनके करियर को लेकर बहुत सवाल है। जैसे कि क्या वह ब्रांड बदलेंगे ? या वह रॉ का ही हिस्सा रहेंगे ? इन सवालों का जवाब भी अगले कुछ हफ़्तों में पता लग जाएगा।