3 WWE Superstars जिन्होंने गंभीर बीमारी को मात देकर रिंग में जबरदस्त वापसी की है

WWE सुपरस्टार्स ने कई बीमारियों को पिन करके हराया हुआ है (Photos: Roman Reigns X account and WWE.com)
WWE सुपरस्टार्स ने कई बीमारियों को हराया हुआ है (Photos: Roman Reigns X account and WWE.com)

Superstars returned to ring after defeating major illness: WWE में काम करते समय चोट लगने के बारे में तो आपने कई बार सुना होगा। इसके अलावा भी कई कारण हैं, जिनसे रेसलर्स रिंग से दूर हो सकते हैं और उनमें से एक है बीमारी। ऐसे कई WWE सुपरस्टार्स हैं जिन्हें इसके चलते रिंग से दूरी बनानी पड़ी थी।

इन सुपरस्टार्स ने इससे डटकर मुकाबला किया और आखिरकार वह इस बीमारी को हराने करने में कामयाब रहे। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे तीन WWE रेसलर्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने गंभीर बीमारी को मात देकर रिंग में जबरदस्त वापसी की है।

#3 WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर ने पेट से जुड़ी एक बीमारी को मात देकर वापसी की है

ब्रॉक लैसनर ने 2000 में WWE को ज्वॉइन किया, जहां उन्हें दो साल तक डेवलपमेंटल ब्रांड में रखा गया था। इन्होंने 2002 में मेन रोस्टर डेब्यू किया और 2004 में कंपनी छोड़ दी थी। इसके बाद जब 2009 में वह MMA में अपने हाथ आजमा रहे थे, तो इन्हें मालूम हुआ कि इन्हें डाइवर्टीक्युलिटिस है

यह पेट में एक छेद होने पर होता है। डॉक्टर्स ने ब्रॉक को बताया कि इन्हें तुरंत सर्जरी करवानी होगी। उन्होंने इन्हें दवाई भी दी और साथ में बताया कि अगर इसने काम नहीं किया, तो सर्जरी करनी होगी। ब्रॉक के लिए दवाई काम कर गई और यह 2012 में WWE में वापस आए थे। ब्रॉक इस समय भी WWE के साथ हैं, बस रिंग से दूर हैं।

#2 एलेक्सा ब्लिस को कई बीमारियां WWE में आने से पहले भी थीं और अब भी हैं

एलेक्सा ब्लिस को WWE में आने से पहले ही इटिंग डिसऑर्डर था। उन्हें यह परेशानी पंद्रह साल की उम्र में हुई थी, जहां उनका वजन बहुत घट गया था और उनकी हार्टबीट 28 बीट्स प्रति मिनट पर आ गई थी। 2013 में WWE का हिस्सा बनीं एलेक्सा ब्लिस ने 2020 में Sports Illustrated को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि वह अब भी इटिंग डिसऑर्डर से जूझती हैं।

एलेक्सा एक बच्ची को पिछले साल जन्म देने के कारण रिंग से दूर हैं। इस दौरान स्किन कैंसर भी हुआ था। वह इस समय तो ठीक हैं पर उनका इटिंग डिसऑर्डर आज भी उनके साथ है। यह देखना होगा कि वह कब वापसी करती हैं और उसके चलते क्या धमाल होता है।

#1 रोमन रेंस को WWE में आने से पहले ही ब्लड कैंसर था

youtube-cover

22 साल की उम्र में ही रोमन रेंस को ब्लड कैंसर हो गया था। उन्होंने इसके बारे में Muscle and Fitness के साथ बात की थी। वह WWE में जब आए, तो उस समय इसकी स्थिति ठीक थी लेकिन 22 अक्टूबर 2018 को Raw में उस समय के यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने बताया कि उनकी ब्लड कैंसर वाली ल्यूकीमिया बीमारी वापस आ गई है। इसके चलते उन्होंने अपना टाइटल छोड़ दिया था।

वह इससे जूझे और 25 फरवरी 2019 को उन्होंने यह बताया कि वह अब ठीक हो रहे हैं। आज पांच साल बाद भी वह इससे जूझते हैं लेकिन वह अब भी फैंस के लिए प्रदर्शन करते हैं। वो अभी भी ओरल मेडिकेशन पर हैं। वह WrestleMania XL की नाईट 2 के बाद से ही WWE रिंग में दिखाई नहीं दिए हैं और यह देखना होगा कि रोमन कब वापसी करते हैं और कैसे स्टोरी को शुरू करते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications