WWE का मजाक बनना कोई आम बात नहीं है। सालों से फैंस WWE की बुकिंग, स्टोरीलाइन और अन्य चीज़ों को लेकर कंपनी पर भड़कते हैं और उनका मजाक बनाने का प्रयास करते हैं। WWE को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि जबतक उन्हें बिजनेस में फायदा हो रहा है, उन्हें कोई दिक्कत नहीं आती है।
फैंस के अलावा अक्सर सुपरस्टार्स भी नाराज रहते हैं। इसके अलग-अलग कारण हो सकते हैं। खैर, पिछले कुछ सालों में WWE का कद काफी नीचे गिरा है और फैंस के साथ ही सुपरस्टार्स ने भी WWE की बुकिंग को लेकर सोशल मीडिया पर बात की है।
ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर की WWE में वापसी को लेकर अपडेट, रैंडी ऑर्टन को लेकर बड़ी खबर
इस दौरान कुछ सुपरस्टार्स ने कंपनी का मजाक भी बनाया है। खैर, फैंस के साथ ही रेसलर्स का अपनी कंपनी के लिए मजाक बनाना काफी ज्यादा बड़ी बात है और इससे उनकी बुकिंग पर भी असर पड़ता है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने WWE का सोशल मीडिया पर मजाक बनाया।
3- पूर्व WWE सुपरस्टार रुसेव
हाल ही में WWE ने रुसेव को कंपनी से रिलीज कर दिया है। खैर, रुसेव पहले भी WWE से काफी ज्यादा नाराज रहे हैं और उन्होंने WWE में रहते हुए ही कंपनी के बारे में बड़ी बातें बोली है।
कुछ महीनों पहले सऊदी अरब के पीपीवी में WWE ने वर्ल्ड कप मैच बुक किया था। इस दौरान रुसेव ने जवाब देते हुए कहा कि उस प्रतियोगिता का नाम US ओपन होना चाहिए क्योंकि इसमें सिर्फ उनके देश के ही सुपरस्टार्स हिस्सा ले रहे हैं। रुसेव ने WWE का मजाक बनाते हुए उनकी बुकिंग पर सवाल उठाए थे।
ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ मैच में जॉन सीना को जबरदस्त बू मिली