3 WWE Superstars जो अगले 5 साल में रिटायर हो सकते हैं

wwe superstars who may retire in next 5 years
ये सुपरस्टार्स अगले 5 साल में रिटायर हो सकते हैं?

WWE: WWE ने बहुत लंबे समय से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री पर अपना वर्चस्व कायम किया हुआ है। रिक फ्लेयर (Ric Flair), जॉन सीना (John Cena) और रोमन रेंस (Roman Reigns) समेत कई दिग्गजों ने इस कंपनी की लिगेसी को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। ऐसे कई नाम रहे जिन्होंने कई दशकों तक इसी प्रमोशन में काम किया था।

उदाहरण के तौर पर द अंडरटेकर ने 2020 में रिटायर होने से पहले 30 सालों तक इस कंपनी में काम किया था। अब मौजूदा समय में भी ऐसे कई रेसलर्स हैं जो लंबे समय से इस प्रमोशन में काम कर रहे हैं और जल्द रिटायर होने का फैसला ले सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में, जो अगले 5 सालों में WWE से रिटायरमेंट ले सकते हैं।

#)WWE हॉल ऑफ फेमर Edge अपनी रिटायरमेंट के बहुत करीब हैं

ऐज ने साल 2011 में गर्दन की चोट के कारण रिटायर होने का फैसला लिया था, लेकिन उससे उबरने और वापसी करने के लिए उन्हें 9 साल लंबा इंतज़ार करना पड़ा। आखिरकार उन्होंने 2020 मेंस Royal Rumble मैच में वापसी की और अब निरंतर रिंग में मैच लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।

मगर उनकी उम्र जल्द ही 50 को पार कर जाएगी और उनके जल्द रिटायर होने का एक कारण ये भी है कि रेटेड-आर सुपरस्टार खुद कुछ इंटरव्यूज़ में इस बात का जिक्र कर चुके हैं। कुछ समय पूर्व ऐज ने कहा था कि उन्होंने रिटायरमेंट के बारे में विशेष रूप से विचार नहीं किया है, लेकिन वो अपना आखिरी मैच टोरंटो, कनाडा में लड़ना चाहेंगे।

हालांकि ऐज अब भी अच्छा इन-रिंग परफॉर्मेंस देने में समर्थ हैं, लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि बढ़ती उम्र उनके प्रदर्शन और शरीर पर भी असर डाल रही है। इसलिए इस बात की उम्मीद बहुत कम है कि वो अगले 5 साल तक रेसलिंग जारी रखेंगे।

#)ब्रॉक लैसनर

ब्रॉक लैसनर उन प्रो रेसलर्स में से एक हैं जिनके इन-रिंग परफॉर्मेंस पर बढ़ती उम्र का शायद कोई असर नहीं पड़ रहा। उनकी उम्र 46 को पार कर चुकी है और अब भी फैंस उन्हें उतना ही पसंद करते हैं जितना पहले करते थे। उन्हें किसी कारण से ही इस जनरेशन का अल्फा मेल कहा जाता है क्योंकि 46 की उम्र में भी वो रिंग में बहुत तेजी से मूवमेंट कर पाते हैं।

मगर आपको याद दिला दें कि द बीस्ट ने खुद खुलासा किया था कि WrestleMania 36 में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ हार के बाद उन्होंने रिटायरमेंट लेने का निर्णय ले लिया था। हालांकि उन्होंने SummerSlam 2021 में वापसी की, लेकिन 2020 में मेनिया के बाद लिया गया फैसला दर्शा रहा था कि द बीस्ट के मन में रिटायर होने का विचार चल रहा है। इसलिए बहुत कम उम्मीद है कि वो 50 साल की उम्र के बाद रेसलिंग जारी रखेंगे।

#)रे मिस्टीरियो

रे मिस्टीरियो पिछले 3 दशकों से भी ज्यादा समय से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं और अब भी एक एक्टिव रेसलर के तौर पर लगभग हर हफ्ते फैंस का मनोरंजन करते हुए नज़र आते हैं। ये इस बात का सबूत है कि मिस्टीरियो अब भी कई सालों तक रेसलिंग करना जारी रख सकते हैं।

मगर मेक्सिकन लिजेंड कई बार इंटरव्यूज़ में रिटायरमेंट का जिक्र कर चुके हैं। रे मिस्टीरियो ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने साल 2019 में रिटायर होने का फैसला ले लिया था, लेकिन डॉमिनिक ने उन्हें ऐसा ना करने के लिए मनाया था। चूंकि अब उनके बेटे, डॉमिनिक भी WWE में अच्छा नाम कमा चुके हैं इसलिए रे मिस्टीरियो खुशी-खुशी अपने करियर को अलविदा कह सकते हैं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications