जॉन सीना WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक रहे हैं। इस सुपरस्टार्स ने डेब्यू के कुछ समय बाद बड़ा प्रभाव छोड़ा और जल्द ही वो कंपनी के मुख्य स्टार बन गए। जॉन सीना को WWE ने कंपनी का सबसे बड़ा और मुख्य स्टार बनाया। इस दिग्गज ने WWE में एक हजार से भी ज्यादा मैच लड़े हैं। इस दौरान उन्होंने कई सारे अलग-अलग रेसलर्स का सामना किया है। उन्हें बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ जीत भी मिली है। जॉन सीना इस समय WWE से दूर है और हॉलीवुड में अपने करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। खैर, वो समय-समय पर WWE में वापसी करते हैं। ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जो 2020 के अंत तक मेन इवेंट रेसलर्स बन सकते हैंMany more happy returns of the day John Cena and my dream match @Goldberg vs @JohnCena— BODDUPALLI MAHESH (@BODDUPALLIMAHI7) April 23, 2020ये भी पढ़ें:- 3 पूर्व US चैंपियंस जो कभी WWE टाइटल नहीं जीत पाएWWE में ढेरों नए और दिग्गज सुपरस्टार्स के सामना करने के बाद भी कुछ ऐसे सुपरस्टार्स है जिनका जॉन सीना से कभी भी सिंगल्स मैच में सामना नहीं हुआ। इसलिए हम 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनका जॉन सीना के साथ का कभी भी मैच नहीं हुआ। 3- WWE दिग्गज गोल्डबर्ग#OnThisDay in 1998, @Goldberg moved to 92-0 defeating Barry Horowitz on #WCW Thunder to retain the #USTitle in Nashville, Tennessee. (show aired 28th May) #goldberg #thestreak #WWE pic.twitter.com/pmULlmk2Zd— The Beermat (@TheBeermat) May 27, 2020गोल्डबर्ग WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक रहे हैं और उन्होंने WWE में काफी सारे मैच लड़े हैं लेकिन उनका सामना कभी भी 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन से नहीं हुआ। गोल्डबर्ग 2004 तक WWE के साथ थे। उस दौरान दोनों के बीच कोई मुकाबला नहीं हुआ इसके अलावा 2016 से गोल्डबर्ग WWE में बड़े पीपीवी में आकर मैच लड़ रहे हैं। इस दौरान भी उन्हें सीना का सामना करने का मौका नहीं मिला। रेसलमेनिया में दोनों के मुकाबले की खबरें जरूर आयी थी लेकिन मैच नहीं हुए। ये भी पढ़ें:- 3 दिग्गज जिनका कभी भी WWE में एक-दूसरे से सामना नहीं हुआ