3 WWE सुपरस्टार्स जिनका ब्रांड 2020 ड्राफ्ट में बिल्कुल नहीं बदलना चाहिए

जानिए किन सुपरस्टार्स का ब्रांड नहीं बदलना चाहिए
जानिए किन सुपरस्टार्स का ब्रांड नहीं बदलना चाहिए

WWE के फैंस को जल्द ही इस साल का ड्राफ्ट देखने को मिलेगा। WWE ने कुछ दिनों पहले ही इस साल के ड्राफ्ट की जानकारी दी थी। 9 अक्टूबर को WWE ड्राफ्ट की शुरूआत होगी। पिछली बार जिस तरह से ड्राफ्ट हुआ था वैसे ही इस बार भी होगा। रॉ और स्मैकडाउन में अब बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता हैं। इसके अलावा NXT में भी ड्राफ्ट होगा।

ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE ड्राफ्ट में सबसे पहले चुना जा सकता है

WWE ड्राफ्ट इसलिए भी खास होती है क्योंकि इससे सुपरस्टार्स को ही सबसे ज्यादा फायदा होता है, साथ ही फैंस की उत्सुकता भी अब इस बात को लेकर बढ़ रही होगी कि उनका पसंदीदा सुपरस्टार अब किस ब्रांड में नज़र आएगा। वर्तमान में कोविड के चलते समय कंपनी को काफी नुकसान हो रहा है। WWE ड्राफ्ट से न केवल सुपरस्टार्स बल्कि कंपनी को भी फायदा होगा।

कई WWE सुपरस्टार्स ऐसे हैं जिन्हें इस साल होने वाले ड्राफ्ट में ब्रांड बदलने की सख्त जरूरत है लेकिन कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स जिनका ब्रांड बदलने की जरूरत नहीं है। अगर कंपनी उनका ब्रांड बदलती तो शायद उन्हें नुकसान हो सकता है।

इस आर्टिकल में हम उन 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिनका ब्रांड 2020 ड्राफ्ट में बिल्कुल नहीं बदलना चाहिए।

3. पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन द फीन्ड

द फीन्ड वर्तमान में स्मैकडाउन ब्रांड का हिस्सा हैं और कुछ हफ्तों पहले हुए पेबैक पीपीवी में उन्हें अपना यूनिवर्सल टाइटल गंवाना पड़ा था। पेबैक में हुए उस मैच में रोमन रेंस ने जीत हासिल की थी। रोमन रेंस ने उस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन को पिन किया था। ऐसे में इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि द फीन्ड एक बार फिर रोमन रेंस के साथ फिउड में शामिल हो सकते हैं।

टाइटल हारने के बाद द फीन्ड को रीमैच का इंतजार है ऐसे में उनका ब्रांड बदलना सही नहीं होगा। स्मैकडाउन में रोमन और द फीन्ड दोनों सुपरस्टार्स मौजूद हैं ऐसे में कंपनी के लिए इनका मुकाबला बुक करना काफी आसान होगा।

ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स की हाइट (155cm से 221cm ): ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर और जॉन सीना समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने लंबे हैं ?

2. रैंडी ऑर्टन

ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन
ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन

clash of champions 2020 में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मिली हार के बाद अफवाहे चल रही हैं कि रैंडी ऑर्टन को रॉ से स्मैकडाउन में भेजा जा सकता है। रैंडी को लगातार तीन पीपीवी में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में उनके स्मैकडाउन में जाने की चर्चा चल रही है।

वैसे देखा जाए तो रैंडी इस समय एक जबरदस्त हील के रूप में काम कर रहे हैं और स्मैकडाउन में वहीं काम रोमन रेंस कर रहे हैं। ऐसे में एक ही ब्रांड में दो बड़े हील का होना सही फैसला नहीं होगा।

1. बेली

बेली और साशा बैंक्स
बेली और साशा बैंक्स

WWE सुपरस्टार बेली वर्तमान समय में स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन हैं। चैंपियन के रूप में काफी समय बिता चुकी बेली अब अपनी सबसे अच्छी दोस्त साशा बैंक्स के खिलाफ दुश्मनी की शुरूआत कर चुकी हैं।

फैंस लंबे समय से इनके बीच दुश्मनी का इंतजार कर रहे थे और ऐसा लगता है कि उन्हें जल्द ही इनके बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है, लेकिन अगर WWE बेली का ब्रांड बदलने का फैसला करता है तो यह चीज फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आएगी और एक बार फिर बेली बनाम साशा बैंक्स के बीच महामुकाबले के लिए इंतजार करना पड़ेगा।

Quick Links