WWE के फैंस को जल्द ही इस साल का ड्राफ्ट देखने को मिलेगा। WWE ने कुछ दिनों पहले ही इस साल के ड्राफ्ट की जानकारी दी थी। 9 अक्टूबर को WWE ड्राफ्ट की शुरूआत होगी। पिछली बार जिस तरह से ड्राफ्ट हुआ था वैसे ही इस बार भी होगा। रॉ और स्मैकडाउन में अब बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता हैं। इसके अलावा NXT में भी ड्राफ्ट होगा।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE ड्राफ्ट में सबसे पहले चुना जा सकता हैWWE ड्राफ्ट इसलिए भी खास होती है क्योंकि इससे सुपरस्टार्स को ही सबसे ज्यादा फायदा होता है, साथ ही फैंस की उत्सुकता भी अब इस बात को लेकर बढ़ रही होगी कि उनका पसंदीदा सुपरस्टार अब किस ब्रांड में नज़र आएगा। वर्तमान में कोविड के चलते समय कंपनी को काफी नुकसान हो रहा है। WWE ड्राफ्ट से न केवल सुपरस्टार्स बल्कि कंपनी को भी फायदा होगा।The future is on the clock.The 2020 #WWEDraft begins Friday, October 9 on #SmackDown and continues Monday, October 12 on #WWERaw! pic.twitter.com/2A1uTuHSU7— WWE (@WWE) September 28, 2020कई WWE सुपरस्टार्स ऐसे हैं जिन्हें इस साल होने वाले ड्राफ्ट में ब्रांड बदलने की सख्त जरूरत है लेकिन कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स जिनका ब्रांड बदलने की जरूरत नहीं है। अगर कंपनी उनका ब्रांड बदलती तो शायद उन्हें नुकसान हो सकता है।इस आर्टिकल में हम उन 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिनका ब्रांड 2020 ड्राफ्ट में बिल्कुल नहीं बदलना चाहिए।3. पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन द फीन्ड View this post on Instagram “ Life ain’t sh*t if you ain’t a star” -Rob Zombie A post shared by Windham Rotunda (@thewindhamrotunda) on Nov 14, 2019 at 12:05pm PSTद फीन्ड वर्तमान में स्मैकडाउन ब्रांड का हिस्सा हैं और कुछ हफ्तों पहले हुए पेबैक पीपीवी में उन्हें अपना यूनिवर्सल टाइटल गंवाना पड़ा था। पेबैक में हुए उस मैच में रोमन रेंस ने जीत हासिल की थी। रोमन रेंस ने उस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन को पिन किया था। ऐसे में इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि द फीन्ड एक बार फिर रोमन रेंस के साथ फिउड में शामिल हो सकते हैं।टाइटल हारने के बाद द फीन्ड को रीमैच का इंतजार है ऐसे में उनका ब्रांड बदलना सही नहीं होगा। स्मैकडाउन में रोमन और द फीन्ड दोनों सुपरस्टार्स मौजूद हैं ऐसे में कंपनी के लिए इनका मुकाबला बुक करना काफी आसान होगा।ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स की हाइट (155cm से 221cm ): ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर और जॉन सीना समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने लंबे हैं ?