Brock Lesnar: ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का नाम प्रो रेसलिंग इतिहास के सबसे महान रेसलर्स में लिया जाता है और खासतौर पर उन्होंने WWE में कई बड़े कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने द अंडरटेकर (The Undertaker), ट्रिपल एच (Triple H) और द रॉक (The Rock) समेत कई दिग्गजों के साथ रिंग शेयर की है।
कई रेसलर्स हैं जिन्हें लैसनर के साथ रिंग शेयर करने मात्र से बहुत फायदा हुआ, लेकिन कुछ ऐसे नाम भी हैं जिन्हें द बीस्ट के कारण काफी नुकसान झेलना पड़ा था। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें Brock Lesnar के कारण बहुत तगड़ा नुकसान झेलना पड़ा।
#)Brock Lesnar ने WWE चैंपियन Kofi Kingston को कुछ ही सेकेंड्स में धराशाई किया
कोफी किंग्सटन को WrestleMania 35 के स्टोरीलाइन बिल्ड-अप में बहुत बड़ा पुश मिलना शुरू हुआ था। उन्हें लगातार कठिन मुकाबलों के लिए बुक किया गया, जिन्हें देख ऐसा लग रहा था जैसे विंस मैकमैहन उनकी कड़ी परीक्षा ले रहे थे। 2019 के मेनिया में किंग्सटन ने तत्कालीन WWE चैंपियन डेनियल ब्रायन को चैलेंज किया और 23 मिनट से ज्यादा देर तक चले इस मैच को जीतकर कोफी किंग्सटन ने इतिहास रच दिया था।
उनका टाइटल रन 180 दिनों तक चला और उस दौरान उन्होंने केविन ओवेंस, सैथ रॉलिंस और रैंडी ऑर्टन के खिलाफ भी अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया था। उन्हें FOX नेटवर्क पर हुए SmackDown के डेब्यू एपिसोड में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना था। लैसनर ने किंग्सटन को कुछ ही सेकेंड्स में हराकर ऐसे दर्शाया जैसे कंपनी में किंग्सटन का कोई महत्व ही ना हो।
#)WWE में बिग ई भी बने ब्रॉक लैसनर का शिकार
सितंबर 2021 में हुए एक Raw एपिसोड में बिग ई ने तत्कालीन WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले के खिलाफ Money in the Bank ब्रीफकेस कैश-इन कर टाइटल जीतने में सफलता पाई थी। बिग ई का टाइटल रन 110 दिनों तक चला, जिसके दौरान उन्होंने ड्रू मैकइंटायर, केविन ओवेंस और बॉबी लैश्ले समेत कई अन्य सुपरस्टार्स के खिलाफ अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था।
इस बीच WWE Day 1 2022 में फैटल-5-वे मैच हुआ, जिसमें बिग ई को 4 कंटेंडर्स के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना था। ये मैच काफी अच्छा रहा, लेकिन इसकी सबसे खराब बात ये रही कि बिग ई को Brock Lesnar के हाथों पिन होना पड़ा था। मैच में किसी और रेसलर को पिन होने के लिए बुक किया गया होता, तो बिग ई के एक बड़े सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में मोमेंटम को कायम रखा जा सकता था।
#)WWE में ब्रॉक लैसनर ने नहीं लड़ा जिंदर महल के साथ मैच
जिंदर महल ने Backlash 2017 में रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE चैंपियनशिप जीतते हुए इतिहास रच दिया था। जिंदर हमेशा से एक हील रेसलर के रूप में काम करते आए हैं और चैंपियन के रूप में भी क्राउड अक्सर उन्हें बू करता हुआ दिखाई देता था। उनका टाइटल रन 170 दिनों तक चला, लेकिन Survivor Series 2017 से कुछ ही दिन पहले एजे स्टाइल्स के खिलाफ टाइटल हार गए थे।
Survivor Series जैसे आइकॉनिक इवेंट में तत्कालीन यूनिवर्सल चैंपियन Brock Lesnar के खिलाफ चैंपियन vs चैंपियन मैच जिंदर महल के करियर में नई उड़ान भर सकता था। मगर लैसनर ने ये कहते हुए जिंदर के खिलाफ मैच लड़ने से इनकार कर दिया था कि वो अभी इस बड़े मैच के लिए तैयार नहीं हैं।