Roman Reigns End Enmity: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) इस साल मेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच में कम्पीट करने वाले हैं। रोमन के अलावा भी कई बड़े सुपरस्टार्स Royal Rumble मुकाबले का हिस्सा होने वाले हैं। इनमें से कुछ रेसलर्स WWE में रेंस के पुराने दुश्मन रह चुके हैं। देखा जाए तो ट्राइबल चीफ को अपने कुछ पुराने दुश्मनों के साथ दुश्मनी खत्म कर लेनी चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके साथ रोमन रेंस को 2025 Royal Rumble मैच के दौरान मनमुटाव खत्म करनी चाहिए।
3- WWE दिग्गज रोमन रेंस को 2025 Royal Rumble मैच में एलए नाइट की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाना चाहिए
WWE में रोमन रेंस और एलए नाइट के बीच दुश्मनी देखने को मिल चुकी है। बता दें, रोमन ने Crown Jewel 2023 में नाइट को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रिटेन की थी। इन दोनों का Royal Rumble 2024 में हुए फैटल 4 वे मैच में भी आमना-सामना हुआ था। देखा जाए तो एलए की तरह ही रेंस भी मौजूदा समय में एक बेबीफेस बन चुके हैं।
यही कारण है कि उनका मेगास्टार के साथ दुश्मनी जारी रखना सही नहीं रहेगा। वैसे भी, एलए नाइट भी मौजूदा समय में रोमन रेंस की तरह ही नए ब्लडलाइन के दुश्मन बन चुके हैं। रोमन को Royal Rumble मैच में नाइट की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाकर हील फैक्शन को कड़ा संदेश देना चाहिए।
2- WWE में रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच तगड़ा फिउड देखने को मिल चुका है
रोमन रेंस की अतीत में जॉन सीना के साथ भी दुश्मनी देखने को मिल चुकी है। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच आखिरी सिंगल्स मैच SummerSlam 2021 में हुआ था जहां रोमन ने सीना को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप रिटेन की थी। रेंस की तरह ही जॉन भी 2025 Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने वाले हैं।
देखा जाए तो रोमन रेंस-जॉन सीना मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े बेबीफेस स्टार्स में शामिल हैं और 2025 सीना का रेसलर के रूप में आखिरी साल होने वाला है। यही कारण है कि इस साल इन दोनों का एक-दूसरे से फाइट करना सही नहीं रहेगा। इसके बजाए अगर रोमन 2025 Royal Rumble मैच में जॉन के साथ मनमुटाव खत्म कर लेते हैं तो संभव है कि ये दोनों आगे चलकर साथ मिलकर काम करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
1- रोमन रेंस को 2025 Royal Rumble मैच में सैथ रॉलिंस के साथ दुश्मनी खत्म करनी चाहिए
सैथ रॉलिंस उन सुपरस्टार्स में शामिल हैं जो कि रोमन रेंस से काफी ज्यादा नफरत करते हैं। सैथ की माने तो रोमन अभी भी बदले नहीं हैं और वो अपने फायदे के लिए असली ब्लडलाइन का इस्तेमाल कर रहे हैं। बता दें, रॉलिंस के रेंस के साथियों सैमी ज़ेन और द उसोज के साथ अच्छे रिश्ते हैं।
इस बात की काफी संभावना है कि रोमन रेंस का 2025 Royal Rumble मैच में सैथ रॉलिंस के साथ कंफ्रंटेशन हो सकता है। इस दौरान रोमन को सैथ के साथ फाइट करने की जगह उनका विश्वास जीतकर मनमुटाव खत्म करने की कोशिश करनी चाहिए। संभव है कि रॉलिंस इस स्थिति में रेंस के साथ आने को तैयार हो सकते हैं। इसके बाद इन दो पूर्व शील्ड ब्रदर्स का साथ मिलकर दूसरे सुपरस्टार्स से फाइट करने का दिलचस्प दृश्य देखने को मिल सकता है।