3 मैच जो अगर WWE और AEW साथ मिलकर कोई इवेंट करते हैं तो फैंस का मनोरंजन कर सकते हैं

WWE और AEW का साथ आना तहलका मचा देगा (Photos: WWE.com)
WWE और AEW का साथ आना तहलका मचा देगा (Photos: WWE.com)

WWE and AEW crossover Matches can Happen: WWE और AEW इस समय विरोधी कंपनियां हैं। यह दोनों एक दूसरे से कंपटीशन करती हैं लेकिन क्या हो अगर यह फैंस का मनोरंजन देने के लिए एक साथ आकर एक इवेंट का आयोजन करते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे तीन मैच के बारे में बताने वाले हैं जो अगर WWE और AEW साथ मिलकर कोई इवेंट करते हैं तो फैंस का मनोरंजन कर सकते हैं।

#3 WWE की टैग टीम द उसोज़ vs AEW की द यंग बक्स के बीच एक हाई फ्लाइंग मैच होगा

द उसोज़ रेसलिंग की सबसे बढ़िया टैग टीम कही जा सकती है। वैसे WWE फैंस की इस बात को AEW फैंस द यंग बक्स के जरिए गलत साबित करने का प्रयास करेंगे। ऐसे में क्या हो अगर यह दोनों खुद ही रिंग में एक मैच के जरिए साबित कर दें कि कौन बेहतर है।

WWE और AEW के साथ आकर एक इवेंट करने पर इस मैच में जो हाई फ्लाइंग एक्शन होगा वह लोगों को दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर देगा। आप ही सोचिए कि जब जे और जिमी उसो, निकोलस और मैथ्यू जैक्सन एक साथ एक ही रिंग में होंगे तो फैंस को कैसा मनोरंजन मिलेगा।

#2 असली ट्राइबल चीफ रोमन रेंस vs सैथ रॉलिंस vs जॉन मोक्सली WWE और AEW फैंस को बहुत पसंद आएगा

Survivor Series 2012 में द शील्ड नाम के ग्रुप के मेंबर्स के रूप में मेन रोस्टर डेब्यू करने वाले रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और जॉन मोक्सली अब बिल्कुल अलग काम कर रहे हैं। रोमन जहां असली ट्राइबल चीफ हैं और SmackDown का हिस्सा हैं तो वहीं सैथ रॉलिंस Raw में काम करते हैं जबकि जॉन मोक्सली AEW का हिस्सा हैं।

इन तीनों के साथ आने से कई फैंस का हाउंड्स ऑफ जस्टिस को फिर से देखने का सपना पूरा हो जाएगा। धमाकेदार एक्शन के साथ थोड़ा सा ब्रूटल मैच हो जिसमें खून भी निकले तो यह दोनों ही कंपनियों के फैंस को मजा आएगा। वैसे इस मैच के लिए कोई स्टोरी नहीं चाहिए क्योंकि इनका अलग कंपनियों या ब्रांड में होना ही एक स्टोरी है।

#1 सीएम पंक और जैक पैरी के बीच में एक मैच WWE और AEW फैंस का मनोरंजन करेगा

सीएम पंक और जैक पैरी के बीच पिछले साल अगस्त में हुए AEW All In इवेंट के दौरान बैकस्टेज एक लड़ाई हुई थी और अब वीडियो सबके सामने है। इसके चलते उन्हें कंपनी से निकाल दिया गया था। वह और पैरी अब भी एक दूसरे से मलाल रखते हैं और ऐसे में अगर यह दोनों कंपनी साथ आती हैं तो एक बार मैच बहुत अच्छा फैसला होगा।

स्केपगोट और सेकेंड सिटी सेंट के बीच जब एक मैच होगा तो फैंस यह जानना चाहेंगे कि शीशे असली इस्तेमाल हुए हैं या नहीं। ऐसा इसलिए क्योंकि AEW All In में इनके बीच लड़ाई का आधार इसी बात को बताया जा रहा है। वैसे जो मज़ा पूर्व WWE चैंपियन द्वारा जैक का हाल बुरा करने पर आएगा उसको बयां करना मुश्किल है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications