WWE के रेसलमेनिया (WrestleMania) 37 के पहले दिन का एक्शन अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। एक्शन के मामले में शो बेहद अच्छा रहा और कई ऐसे नामों ने फैंस को हैरान किया जिनसे किसी खास एक्शन की उम्मीद नहीं थी। ऐसे कई रेसलर्स हैं जो हर पल बेहद अच्छा काम करते हैं।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें जीतने की सख्त जरूरत है
वो अलग बात है कि अपने अच्छे प्रयासों के बावजूद WWE अपने काम को सही तरह से करने में कुछ हद तक चूक गई। इसके लिए ना तो मौसम जिम्मेदार है और ना ही फैंस का रिएक्शन बल्कि खुद WWE की क्रिएटिव बुकिंग जिसने कुछ रेसलर्स को आगे बढ़ने के मौके नहीं दिए। आइए बिना वक्त गवाएं उन पलों पर नजर ड़ालते हैं जो WWE अच्छा कर सकती थी।
ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर के करियर का ऐतिहासिक मैच, द अंडरटेकर को 3 F5 देकर धराशाई करते हुए लगभग 75 हज़ार WWE फैंस का तोड़ा था दिल
#3 WWE विमेंस गौंटलेट मैच को अच्छा कर सकती थी
इसमें दोराय नहीं कि फैंस शायद ही लाना को मैच को जीतते हुए देखना पसंद करते क्योंकि वो अभी इतना अच्छा एक्शन नहीं करती हैं। अगर WWE प्रयास करती तो वो अन्य रेसलर्स को एक अच्छा मौका और बेहतर पुश प्रदान कर सकती थी लेकिन उसने ऐसा नहीं किया जिसकी वजह से भी काफी दिक्कतें हुईं।
रूबी रायट और लिव मॉर्गन दो महिला रेसलर्स हैं जिनके पास अद्भुत हुनर है और यही बात बिली के पर भी लागू होती है। इसके बावजूद WWE ने इन्हें अपने हुनर के हिसाब का एक्शन और परफॉर्मेंस करने का मौका नहीं दिया है जो काफी हैरान करने वाली बात है। WWE इस गलती को ठीक कर सकती है पर अब उसके लिए Raw का इंतजार करना होगा।
ये भी पढ़ें: WrestleMania में अंडरटेकर के करियर vs स्ट्रीक मैच से जुड़ी तमाम जानकारी, पढ़िए कैसे हुआ था यह ऐतिहासिक मुकाबला
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
#2 जॉन मॉरिसन का सही इस्तेमाल ना करना
बैड बनी के काम ने जहाँ फैंस को बेहद अच्छा महसूस कराया तो वहीं जॉन मॉरिसन के काम ने इसके उलट प्रभाव दिखाया। ऐसा इसलिए था क्योंकि उन्हें अपने हुनर को दिखाने का मौका ही नहीं मिला। ऐसा नहीं है कि वो रिंग में नहीं आए पर जिस प्रकार से उनका इस्तेमाल होना चाहिए था वैसा नहीं हुआ।
अगर इसकी वजह मॉरिसन को लगी चोट है तो WWE को उन्हें मैच कार्ड का हिस्सा ही नहीं बनाना चाहिए था। बैड बनी के काम के बाद तो ये कहा जा सकता है कि वो और मिज़ ही इस मैच को अच्छे से कर सकते थे। अगर आप किसी रेसलर को एक टैग टीम मैच का हिस्सा बना रहे हैं तो उसे मौके भी तो मिलने चाहिए।
#1 बॉबी लैश्ले को कमजोर दिखाना
ऐसा नहीं है कि WWE ने ये कदम जानकर उठाया होगा पर बुकिंग के आधार पर ये कदम बेहद गलत था। अगर किसी चैंपियन का मैनेजर रेसलर के लिए काम करे और मैच में दखल दे तो उससे चैंपियन के किरदार और काम पर खासा असर पड़ता है। यही वजह है कि एमवीपी का दखल इस मैच के लिए बुरा साबित हुआ।
एमवीपी ने बॉबी लैश्ले को आगे बढ़ाने के लिए मैच में दखल दिया जो बॉबी के लिए एक बुरी खबर है। अगर आप अपनी शक्ति और प्रदर्शन के दम पर मैच नहीं जीत सकते हैं तो ये आपके बारे में काफी कुछ कहता है। इस तरह की गलती WWE को नहीं करनी चाहिए थी, पर अब वो इसे आनेवाले समय में सुधार सकती है।