3 मैच जो WWE WrestleMania में होने चाहिए और 2 जिन्हें नहीं होना चाहिए

मैच जो WWE WrestleMania में होने चाहिए और जिन्हें नहीं होना चाहिए
मैच जो WWE WrestleMania में होने चाहिए और जिन्हें नहीं होना चाहिए

WWE का रेसलमेनिया (WrestleMania) शो अब बस कुछ ही दिन दूर है और ऐसे में WWE हर वो तरीका इस्तेमाल करना चाहेगी जिससे उसे एक्शन और फैंस को एंटरटेन करने का मौका मिल सके। इस समय WWE ऐसे दौर से गुजर रही है जहाँ उसके पास रेसलर्स की कमी नहीं है लेकिन उसे ये ध्यान रखना होगा कि वो अच्छी कहानियों को पेश करे।

ये भी पढ़ें: 5 कारणों से ड्रू मैकइंटायर को WrestleMania में WWE चैंपियनशिप के लिए स्टोरीलाइन में शामिल नहीं होना चाहिए

WWE ने अबतक दो मैच WrestleMania के लिए घोषित किए हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल मुमकिन है कि आनेवाले समय में अन्य मैच घोषित किए जाएं। इसको ध्यान में रखते हुए आइए एक नजर ड़ालते हैं उन मैचों पर जो शो में होने चाहिए और उनपर भी जिनको करने का रिस्क WWE को नहीं लेना चाहिए।

ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें AEW में नहीं जाना चाहिए था और 2 जिन्हें जाने की सख्त जरूरत है

#5 WWE WrestleMania में होना चाहिए: बॉबी लैश्ले बनाम ड्रू मैकइंटायर

बॉबी लैश्ले ने कुछ समय पहले WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी और उस घटना को हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है। ऐसे में ये बिल्कुल मुमकिन है कि वो WrestleMania में एक चैंपियन के तौर पर ही एंट्री करें। एक बड़ा सवाल ये है कि उन्हें चैलेंज कौन सा सुपरस्टार करेगा और इस मैच का परिणाम क्या होगा।

ये भी पढ़ें: WWE छोड़ने के बाद सुपरस्टार्स की हैरान करने वाली नौकरियाँ

ऐसी खबरें हैं कि Fastlane में होने वाला शेमस बनाम ड्रू मैकइंटायर मैच एक लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच होगा जिसका विजेता बॉबी को WrestleMania में टाइटल के लिए चैलेंज करेगा। इसको ध्यान में रखें तो ये तय है कि ड्रू ही बॉबी को चैलेंज करेंगे। बड़ा सवाल ये है कि क्या वो चैंपियन बनेंगे या बॉबी जीतकर आनेवाले समय में ब्रॉक लैसनर के द्वारा चैलेंज किए जाएंगे। ब्रॉक की वापसी अबतक कंफर्म नहीं है लेकिन अगर वो SummerSlam में बॉबी को टाइटल के लिए चैलेंज करते हैं तो ये अच्छी कहानी होगी जिसे फैंस बेहद पसंद करेंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

#4 WWE WrestleMania में नहीं होना चाहिए: ऐज बनाम डेनियल ब्रायन बनाम यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

ऐज बनाम डेनियल ब्रायन बनाम यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस एक अच्छा मैच लग सकता है लेकिन ये एक अच्छे मैच से उसका मोमेंट छीन लेगा जो अच्छी बात नहीं है। दरअसल फैंस ऐज बनाम रोमन रेंस को लेकर उत्साहित थे लेकिन अगर WWE ने उन्हें एक ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा बना दिया तो उससे कहानी बदल जाएगी।

डेनियल ब्रायन टैलेंटेड हैं और उन्हें मौके मिलने चाहिए लेकिन इस मैच में अगर वो एक अच्छे मौके का प्रयास करेंगे तो उससे सबको नुकसान होगा। डेनियल ब्रायन रोमन रेंस के खिलाफ Fastlane में लड़ाई करेंगे। अगर वो WrestleMania में उसकी जगह सैथ रॉलिंस से लड़ाई करें तो वो एक बेहतर कदम होगा।

#3 WWE WrestleMania में होना चाहिए: ब्रे वायट बनाम रैंडी ऑर्टन

रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट ऐसे रेसलर्स हैं जो एक्शन से कभी भी किसी भी कहानी को बेहतर कर सकते हैं। ब्रे वायट का किरदार द फीन्ड TLC के बाद से रिंग में नहीं दिखाई दिया है। ऐसे कयास थे कि वो Royal Rumble में नजर आएँगे लेकिन वो रिंग में नजर नहीं आए और उन्होंने अबतक वापसी का ऐसा कोई संकेत भी नहीं दिया है।

एलेक्सा ब्लिस इस बीच रैंडी ऑर्टन के साथ कहानी को आगे बढ़ा रही हैं और ऐसी उम्मीद है कि द फीन्ड जल्द ही रिंग में वापसी करेंगे। ऐसा होते ही उनका करियर और किरदार फिर से बातचीत का केंद्र बन जाएगा और रैंडी बनाम फीन्ड WrestleMania के मैच कार्ड का हिस्सा बन जाएगा।

#2 WWE WrestleMania में नहीं होना चाहिए: रैंडी ऑर्टन और निकी क्रॉस बनाम एलेक्सा ब्लिस और द फीन्ड

रैंडी ऑर्टन और एलेक्सा ब्लिस इस समय द फीन्ड वाली कहानी को आगे बढ़ा रहे हैं और ऐसे कयास हैं कि वो जल्द ही वापसी करेंगे। इस बीच WWE को ये ध्यान रखना चाहिए कि रैंडी बनाम फीन्ड एक अच्छी कहानी है। अगर इस कहानी में किसी और को जोड़ दिया गया तो उससे कहानी को नुकसान ही होगा।

यहाँ हम निकी क्रॉस की बात कर रहे हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस कहानी में एलेक्सा ब्लिस हैं जो एक निगेटिव किरदार कर रही हैं। निकी क्रॉस एक समय पर निगेटिव किरदार करती थीं और वो अब पॉजिटिव किरदार कर रही हैं। ऐसे में अगर ये टैग टीम मैच होता है तो उससे मैच का रोमांच खत्म हो जाएगा।

#1 WWE WrestleMania में होना चाहिए: Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए असुका बनाम शार्लेट फ्लेयर बनाम रिया रिप्ली बनाम पेटन रॉयस

Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए असुका बनाम शार्लेट फ्लेयर बनाम रिया रिप्ली बनाम पेटन रॉयस एक ऐसा मैच है जिसको सोचकर ही फैंस खुश हो जाएंगे। रिया रिप्ली के मेन रॉस्टर में आने से लड़ाई बेहतर हो जाएगी जबकि पेटन रॉयस का हालिया RawTalk प्रोमो उन्हें इस कहानी का हिस्सा बनाने के लिए काफी है।

असुका एक कनक्शन के कारण रिंग से बाहर हैं जबकि शार्लेट फ्लेयर अब उनको चैलेंज करती हुई नजर आएंगी। ऐसी खबरें थी कि लेसी इवांस असुका से टाइटल जीत सकती थीं लेकिन वो प्रेग्नेंसी के कारण रिंग से दूर हैं। ये देखना होगा कि क्या WWE इस कहानी को करके एक्शन को बेहतर कर सकती है या नहीं।

Quick Links