WWE सुपरस्टार्स रिंग में एक्शन करने के साथ साथ ऐसे कई अन्य काम करते हैं जिससे उनका ऑन स्क्रीन किरदार उनकी ऑफ स्क्रीन जिंदगी पर असर ना ड़ाल सके। इसमें लोगों के जीवन में खुशी बांटना शामिल है और कई रेसलर्स अपने करियर में ये प्रयास करते हैं कि उन्हें भी मेन इवेंट के योग्य काम और नाम मिल सके।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो रेसलिंग परिवार का हिस्सा हैंहर रेसलर को ऐसे मौके मिल सकें ये जरूरी नहीं है लेकिन कुछ रेसलर्स रिंग के दिनों में ही इतनी पहचान बना लेते हैं कि जब वो रिंग से दूरी बनाते हैं तो उनके पास काम की कमी नहीं रहती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए आइए नजर डालते हैं उन रेसलर्स पर जिन्होंने रिंग से दूर होने पर कुछ अलग काम किए।ये भी पढ़ें: 5 कारणों से ड्रू मैकइंटायर को WrestleMania में WWE चैंपियनशिप के लिए स्टोरीलाइन में शामिल नहीं होना चाहिए#5 WWE सुपरस्टार मिडॉन एक शेफ हैं#WWE NEWS: Where Are They Now?: Mideon http://t.co/lsfjyMfskv— WWE (@WWE) July 31, 2013मिडॉन एक ऐसे रेसलर हैं जिन्होंने WWE में एक अजीब से किरदार के साथ शुरुआत की थी। वो पिग फार्मर का किरदार कर रहे थे और उसके बाद इन्हें द अंडरटेकर की मिनिस्ट्री ऑफ डार्कनेस का हिस्सा बना दिया गया था। ये उस समय एक भविष्यवक्ता का किरदार कर रहे थे और इनका टेकर बनाम ऑस्टिन वाली कहानी में एक बड़ा योगदान था।रिंग से दूरी बनाने के बाद इन्होंने एक शेफ के तौर पर काम करना शुरू कर दिया। ये इस नए काम में बेहद सफल रहे और अब लोग रिंग में इनके काम के बाद इनके हाथों से बने लजीज व्यंजन खाना पसंद करते हैं। मिडॉन का करियर काफी छोटा था लेकिन ये बेहद प्रभावशाली रहे जिसकी एक झलक आप नीचे दिए गए वीडियो में पा सकते हैं।ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें AEW में नहीं जाना चाहिए था और 2 जिन्हें जाने की सख्त जरूरत हैWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।