WWE में ऐसे कई रेसलर्स हैं जिनके परिवार के सदस्य पहले से रेसलिंग जगत का हिस्सा रहे हैं। इनमें से कुछ नाम ऐसे हैं जिनके बारे में हम जानते हैं जबकि ऐसे भी कई रेसलर्स हैं जिनके परिवार के बारे में हमें जानकारी रही है। यही वजह है कि हम इस बात के बारे में नहीं जानते हैं कि वो भी एक रेसलिंग परिवार का हिस्सा हैं।
ये भी पढ़ें: 5 कारणों से ड्रू मैकइंटायर को WrestleMania में WWE चैंपियनशिप के लिए स्टोरीलाइन में शामिल नहीं होना चाहिए
शार्लेट फ्लेयर के बारे में हम सब जानते हैं लेकिन ऐसे कई नामचीन चेहरे रेसलिंग और खासकर WWE में हैं जो अपने काम से ना सिर्फ नाम बना रहे हैं बल्कि अपने खानदान का नाम भी रौशन कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही रेसलर्स के बारे में बताने वाले हैं जो एक रेसलिंग परिवार से आते हैं लेकिन जिसके बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है।
ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें AEW में नहीं जाना चाहिए था और 2 जिन्हें जाने की सख्त जरूरत है
#5 WWE NXT सुपरस्टार रेचल गोंजालेज
रेचल गोंजालेज रिंग में काफी ताकतवर हैं और इनका जायंट गोंजालेज से कोई रिश्ता नहीं है। ये 2015 के टफ एनफ का हिस्सा थीं लेकिन उसमें इनको किसी ने वो मौके पाते हुए नहीं देखा जो इन्हें अब NXT में मिलते हैं। एक रेसलर के तौर पर इनको पहचान तब मिली जब इन्होंने रिया रिप्ली के साथ मैच लड़ा और उसमें इनका प्रदर्शन काफी अच्छा था।
ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने सीमाएं लांघी
इसके बाद ये टैग टीम डिवीजन का भी हिस्सा रहीं और इन्होंने मौजूदा विमेंस टैग टीम चैंपियंस नाया जैक्स और शायना बैजलर को चैलेंज किया। इस मैच में ये और इनके पार्टनर जीत दर्ज करने में असफल रहे। बास्केटबॉल से रेसलिंग का सफर तय करने वाली रेचल के पिता भी रेसलर रहे हैं लेकिन उन्होंने WWE में रेसलिंग नहीं की है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।