जॉन सीना को WWE का सबसे बड़ा बेबीफेस माना जा सकता है। इस सुपरस्टार ने काफी कम समय में प्रसिद्धि हासिल कर ली थी। दरअसल, सीना ने 2002 में अपना डेब्यू किया था और जल्द ही वो एक अच्छे मिड-कार्ड सुपरस्टार बने। कुछ सालों बाद उन्हें अपना रेसलमेनिया मोमेंट मिला जहां वो WWE टाइटल पर कब्जा करने में सफल रहे।इसके बाद सीना ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। जल्द ही विंस मैकमैहन ने उन्हें कंपनी का मुख्य चेहरा बनाने का निर्णय किया। इसके बाद वो लगातार टाइटल जीतते रहे और पीपीवी में भी कई मेन इवेंट किये। जॉन सीना के पास अच्छी माइक और रेसलिंग स्किल्स थी। इसके चलते ही उनकी स्टोरीलाइन हमेशा ही बेहतर रही हैं।Talk about a match fitting for John Cena to become a 16-time WWE World Heavyweight Champion.The John Cena vs AJ Styles match at the Royal Rumble is an absolute CLASSIC!Not bad for a guy who has 5 moves and can’t work 😉👏#WWE #JohnCena #RoyalRumble #AJStyles pic.twitter.com/v7DXYqyFb1— Owen @ WrestleNews365 (@365Wrestle) July 8, 2020ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिनका WWE से जाने के बाद करियर पूरी तरह बर्बाद हो गयाजॉन सीना ने अपने WWE करियर में कई यादगार पल दिए हैं, जिन्हें फैंस सालों तक भूल नहीं पाएंगे। इस दौरान सीना कई जबरदस्त मुकाबलों का भी हिस्सा रहे हैं। उन्होंने काफी सारे बेहतर मैच दिए हैं जो फैंस को सालों तक याद रहेंगे। इसलिए हम बात करने वाले हैं जॉन सीना के कुछ खास मैचों के बारे में।4- जॉन सीना vs एजे स्टाइल्स (WWE रॉयल रंबल 2017)Jim Ross believes John Cena vs. AJ Styles was the best match at Royal Rumble, comments on Randy Orton https://t.co/3Lgz54IARm pic.twitter.com/H90b6McuHf— WrestlingNews.co - WWE/AEW News (@WrestlingNewsCo) January 31, 2017जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच 2016-17 में ड्रीम मैच देखने को मिले थे। दरअसल, स्टाइल्स ने 2016 में रॉयल रंबल में डेब्यू किया था। इसके पहले उन्हें मिस्टर TNA कहा जाता था। हर कोई सालों से TNA और WWE के टॉप स्टार के बीच मैच देखना चाहता था। इसके चलते ये मुकाबले हुए।दोनों सुपरस्टार्स के बीच मनी इन द बैंक और समरस्लैम 2016 में मैच देखने को मिले थे। इसके बावजूद दोनों के बीच रॉयल रंबल 2017 में अंतिम बार मैच देखने को मिला था। ये मुकाबला सबसे ज्यादा खास था। दोनों सुपरस्टार्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और अंत ने सबका दिल जीता जहां सीना को जीत मिली।ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनका करियर गोल्डबर्ग ने पूरी तरह बर्बाद किया