जॉन सीना के WWE में 4 सबसे बढ़िया और यादगार मैच

WWE
WWE

जॉन सीना को WWE का सबसे बड़ा बेबीफेस माना जा सकता है। इस सुपरस्टार ने काफी कम समय में प्रसिद्धि हासिल कर ली थी। दरअसल, सीना ने 2002 में अपना डेब्यू किया था और जल्द ही वो एक अच्छे मिड-कार्ड सुपरस्टार बने। कुछ सालों बाद उन्हें अपना रेसलमेनिया मोमेंट मिला जहां वो WWE टाइटल पर कब्जा करने में सफल रहे।

इसके बाद सीना ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। जल्द ही विंस मैकमैहन ने उन्हें कंपनी का मुख्य चेहरा बनाने का निर्णय किया। इसके बाद वो लगातार टाइटल जीतते रहे और पीपीवी में भी कई मेन इवेंट किये। जॉन सीना के पास अच्छी माइक और रेसलिंग स्किल्स थी। इसके चलते ही उनकी स्टोरीलाइन हमेशा ही बेहतर रही हैं।

ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिनका WWE से जाने के बाद करियर पूरी तरह बर्बाद हो गया

जॉन सीना ने अपने WWE करियर में कई यादगार पल दिए हैं, जिन्हें फैंस सालों तक भूल नहीं पाएंगे। इस दौरान सीना कई जबरदस्त मुकाबलों का भी हिस्सा रहे हैं। उन्होंने काफी सारे बेहतर मैच दिए हैं जो फैंस को सालों तक याद रहेंगे। इसलिए हम बात करने वाले हैं जॉन सीना के कुछ खास मैचों के बारे में।

4- जॉन सीना vs एजे स्टाइल्स (WWE रॉयल रंबल 2017)

जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच 2016-17 में ड्रीम मैच देखने को मिले थे। दरअसल, स्टाइल्स ने 2016 में रॉयल रंबल में डेब्यू किया था। इसके पहले उन्हें मिस्टर TNA कहा जाता था। हर कोई सालों से TNA और WWE के टॉप स्टार के बीच मैच देखना चाहता था। इसके चलते ये मुकाबले हुए।

दोनों सुपरस्टार्स के बीच मनी इन द बैंक और समरस्लैम 2016 में मैच देखने को मिले थे। इसके बावजूद दोनों के बीच रॉयल रंबल 2017 में अंतिम बार मैच देखने को मिला था। ये मुकाबला सबसे ज्यादा खास था। दोनों सुपरस्टार्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और अंत ने सबका दिल जीता जहां सीना को जीत मिली।

ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनका करियर गोल्डबर्ग ने पूरी तरह बर्बाद किया

3- जॉन सीना vs रोमन रेंस (नो मर्सी 2017)

youtube-cover

जॉन सीना का सामना रोमन रेंस से 2017 में देखने को मिला था। सीना के पार्ट-टाइमर बनने के बाद रोमन रेंस को अगले टॉप गाय के रूप में चुना गया था। इसके चलते ये ड्रीम मैच हर कोई देखना चाहता है।

मैच में दोनों सुपरस्टार्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। इसे मैच क्वालिटी के रूप में उतना अच्छा जरूर नहीं बताया जा सकता लेकिन ये सीना के सबसे यादगार मैचों में से एक था। यहां रोमन रेंस को मिली जीत ने उनके करियर पर बड़ा प्रभाव डाला।

2- जॉन सीना vs ब्रॉक लैसनर (एक्सट्रीम रूल्स 2012)

youtube-cover

जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर ने रिंग साथ मिलकर हमेशा ही अच्छा काम किया है। दरअसल, लैसनर लगातार ही सीना पर भारी पड़ रहे थे। ऐसे में हर कोई दोनों के बीच एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में होने वाले मैच के लिए उत्साहित था।

दोनों सुपरस्टार्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस मैच में मूव्स से लेकर हथियारों तक सबका सही उपयोग हुआ। अंत में जॉन सीना विजेता के रूप में सामने आए और ये उनके लिए काफी बड़ी जीत थी क्योंकि लैसनर जैसे स्टार को हराना ही एक बड़ा कारनामा था।

1- जॉन सीना vs सीएम पंक (मनी इन द बैंक 2011)

youtube-cover

जॉन सीना और सीएम पंक के बीच WWE इतिहास के सबसे यादगार मैचों में से एक देखने को मिला था। दरअसल, मैच के लिए हर कोई उत्साहित था और यहां जॉन के कंधे पर बड़ा भार था। इस दौरान स्टोरीलाइन भी शानदार थी।

सीना ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया। इसके बावजूद अंत में सीएम पंक की जीत हुई। सीना को हार मिली थी लेकिन फिर भी मैच ने सबका ध्यान खींचा था। इस मैच को 5 स्टार की रेटिंग्स भी मिली थी। WWE में काम कम ऐसे मैच है जिन्हें 5 स्टार रेटिंग्स हो।

ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिन्होंने 2020 के बुरे वक्त में WWE को संभाला