WWE पिछले कुछ सालों से सऊदी अरब में शोज़ का आयोजन कर रहा है। WWE ने एक बड़ी डील साइन की है और इसी वजह से उन्हें हर साल वहां पर शोज़ बुक करने पड़ते हैं। अब तक 6 बार सऊदी अरब में इवेंट्स देखने को मिल गए हैं और WWE का अगला इवेंट एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) भी वहीं होगा। WWE ने इस बार अपने अहम शो में काफी बड़ा बदलाव किया है। View this post on Instagram Instagram Postसऊदी अरब के शोज़ में अमूमन बड़े सुपरस्टार्स देखने को मिलते हैं और इसी वजह से मैचों पर सभी की निगाहें रहती हैं। सऊदी में हुए मैचों में रेसलिंग उतनी अच्छी नहीं रही है। इसके बावजूद भी कुछ ऐसे मुकाबले रहे हैं जो फैंस को काफी ज्यादा पसंद आए हैं और उन मुकाबलों को कई सालों तक फैंस द्वारा याद रखा जाएगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE के सऊदी अरब में हुए 4 सबसे अच्छे मैचों के बारे में बात करने वाले हैं।4- WWE Super ShowDown 2019 में रैंडी ऑर्टन vs ट्रिपल एचरैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और ट्रिपल एच (Triple H) के बीच काफी लंबा इतिहास रहा है। उन्होंने WWE में काफी समय साथ बिताया है और वो कुछ मौकों पर आमने-सामने भी नजर आ चुके हैं। दोनों दिग्गजों का अंतिम मुकाबला Super ShowDown 2019 में देखने को मिला था और यह मैच सही मायने में काफी खास साबित हुआ था। रैंडी और ट्रिपल एच ने मिलकर शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने इस मुकाबले को अच्छा बनाया।मैच की शुरुआत थोड़ी धीमी रही थी लेकिन बाद में उन्होंने अच्छी रफ्तार पकड़ी। ट्रिपल एच की इस मैच में जीत के ज्यादा चांस थे लेकिन अंत में फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला। दोनों का सिंगल्स मैच 25 मिनट और 45 सेकंड्स तक चला और अंत में ऑर्टन ने द गेम पर पेडिग्री लगाया। उन्होंने इसी के साथ ट्रिपल एच को पिन करते हुए एक बड़ी जीत दर्ज की। यह मुकाबला शानदार रहा था।